इंडिया मोबाइल कांग्रेस में छाया सैमसंग, गैलेक्सी नोट8 को मिला ‘गैजेट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप, गैलेक्सी नोट8 ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2017 में ‘गैजेट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस अवॉर्ड्स ऐसे इनोवेशन और इनीशियेटिव के सम्मान के लिए हैं जिन्होंने आईसीटी ईकोसिस्टम में बदलाव लाने में मदद की है।
भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने 12 सितंबर को भारत में गैलेक्सी नोट8 लॉन्च किया था, नेक्स्ट लेवल नोट उन लोगों के लिए जो अपने फोन के साथ कुछ और बड़ा करना चाहते हैं। सैमसंग के सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन, गैलेक्सी नोट8 को भारत में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आसिम वारसी ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम दुनिया को प्रेरणा देने और जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने वाले अर्थपूर्ण इनोवेशन लाने में विश्वास रखते हैं। गैलेक्सी नोट8 के लॉन्च के साथ हमने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने नेतृत्व को और मज़बूत करने का काम किया है और ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड हमारे इन प्रयासों का प्रमाण है। सभी प्रोडक्ट और सर्विस कैटेगरी में इनोवेटिव टैक्नोलॉजी लाने के हमारे दृष्टिकोण ने सैमसंग को उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय बनाया है और यह अवॉर्ड एक बहुत बड़ा सम्मान है।’’
गैलेक्सी नोट8 में उपभोक्ताओं को एक बड़ी, इमर्सिव इन्फिनिटी डिस्प्ले मिलती है, जो आराम से एक हाथ में फिट हो जाती है, एस पेन जो निजी तौर पर बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करने में मदद करता है और सैमसंग का अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रू डुअल कैमरा जो डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ आता है ताकि सभी परिस्थितियों में शानदार तस्वीरें ली जा सकें।
गैलेक्सी नोट8 को उपभोक्ताओं के ज़िदगी जीने के तरीके और टेक्नोलॉजी पर उनकी निर्भरता को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। भारत में लाखों उपभोक्ताओं द्वारा पसंद की जाने वाली अविश्वसनीय नोट सिरीज़ क्रांतिकारी मोबाइल पेमेंट सर्विस -सैमसंग पे- और सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड सुरक्षा प्लेटफॉर्म – सैमसंग नॉक्स – के साथ आती है।
गैलेक्सी नोट8 में बिक्सबी वॉइस कैपेबिलिटी भी है, जो उपभोक्ताओं को अपने स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट तरीके से बातचीत करने में सक्षम बनाता है। सैमसंग की ‘मेक फॉर इंडिया’ लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए, बिक्सबी को भारतीय लहज़े को समझने के अनुकूल बनाया गया है।
टैग्सGadget of the yearIndia Mobile CongressSamsung Galaxy Note8इंडिया मोबाइल कांग्रेसगैजेट ऑफ द ईयरसैमसंग इंडियासैमसंग गैलेक्सी नोट8
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com