सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी नोट8, फ्लैगशिप में है बेहतर एस पेन और शानदार डुअल कैमरा

12-09-2017
Share open/close

 

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आज अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी नोट8 को भारत में लॉन्‍च कर दिया, नेक्स्ट लेवल नोट उन लोगों के लिए जो और बड़े काम करना चाहते हैं।

 

 

इसके साथ ही सैमसंग ने इंटेलिजेंट इंटरफेस बिक्सबी में ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन के साथ बिक्‍सबी वॉइस कैपेबिलिटी को कुछ ही हफ्तों में पेश करने की घोषणा की। बिक्सबी गैलेक्‍सी नोट8 और गैलेक्‍सी एस8 और एस8+ डिवाइसिस में उपलब्ध होगा।

 

 

गैलेक्सी नोट8 में उपभोक्ताओं को मिलेगी एक बड़ी इंफिनिटी डिस्प्ले, जो आराम से हाथ में पकड़ी जा सकती है और एस पेन जो बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करने का काम करेगा। साथ ही इसमें डुअल ऑप्टिकल स्‍टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ सैमसंग का अब तक का सबसे बेहतर डुअल कैमरा भी है, जो किसी भी परिस्थिति में शानदार तस्‍वीरें लेगा।

 

 

भारत के लाखों उपभोक्ताओं की पसंद सैमसंग की शानदार नोट सीरीज़, क्रांतिकारी मोबाइल पेमेंट सर्विस सैमसंग पे और सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड सिक्‍योरिटी प्‍लेटफॉर्म सैमसंग नॉक्‍स के साथ आता है, जिससे यह बेहद ही आकर्षक स्मार्टफोन बन जाता है। गैलेक्सी नोट8 को उपभोक्ताओं की जीवन शैली और टक्नोलॉजी पर उनकी निर्भरता को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

 

 

 

 

गैलेक्‍सी नोट8 उपभोक्ताओं के लिए भारत में 67,900 रुपए की कीमत में दो रंग, मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड में उपलब्ध होगा। यह भारत में 21 सितंबर, 2017 से मिलना शुरु होगा। गैलेक्सी नोट8 की प्री-बुकिंग 12 सितंबर, 2017 से चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स और एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन Amazon.in और सैमसंग शॉप पर की जा सकती है।

 

 

गैलेक्‍सी नोट8 ग्राहक आकर्षक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी हासिल कर सकते हैं, जिसके तहत ग्राहकों को एक बार स्क्रीन बदलने और फ्री कन्‍वर्टेबल वायरलेस चार्जर दिया जाएगा।

 

 

सैमसंग ने अपने लॉयल गैलेक्‍सी यूज़र्स के लिए एक नया ‘सैमसंग अपग्रेड’ प्रोग्राम भी पेश किया है। इसके तहत गैलेक्‍सी नोट8 के लिए यूज़र्स को उनके पुराने डिवाइस की बेहतर कीमत दी जाएगी। यह प्रोग्राम My Galaxy App के ज़रिये एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करता है, My Galaxy App सैमसंग का मेक फॉर इंडिया फीचर है जो कैशिफाई से जुड़ा हुआ है।

 

 

गैलेक्‍सी नोट8 यूज़र्स को जियो पर डबल डेटा ऑफर दिया जाएगा, जिसके तहत उन्‍हें 8 महीने तक 448 जीबी तक का अतिरिक्‍त 4जी डेटा दिया जाएगा, साथ ही जियो की प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। इन ऑफर्स के साथ सैमसंग गैलेक्‍सी नोट8 यूज़र्स जियो के विश्‍वस्‍तर के ऑल-आईपी डेटा 4जी नेटवर्क पर बिना किसी रुकावट के डिजिटल लाइफ का अनुभव उठा सकते हैं।

 

 

एक और स्पेशल लॉन्च ऑफर में, उपभोक्ताओं को HDFC क्रेडिट कार्ड के ज़रिए गैलेक्सी नोट8 खरीदने पर 4000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

 

 

 

 

सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री एचसी हॉन्ग ने कहा, ‘बड़ी स्‍क्रीन, अनूठे एस पेन और मल्‍टी टास्किंग क्षमताओं जैसी अनंत संभावनाओं वाले गैलेक्सी नोट को भारत काफी पसंद करता है। मैं इस अवसर पर भारत के सभी उपभोक्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सैमसंग को सबसे विश्वसनीय ब्रांड बना दिया, खासतौर पर उन्‍हें जो बेहद धैर्य के साथ अगले नोट का इंतजार कर रहे थे। इस बार हमने गैलेक्‍सी नोट 8 को पहले से बड़ा और बेहतर बनया है और साथ ही इसमें ‘मेड फॉर इंडिया’ इनोवेशन शामिल किए हैं जिससे लोगों की जिंदगी एक बार फिर बदल जाएगी। गैलेक्‍सी नोट 8 लोगों को वो सब करने का मौका देगा, जिसके संभव होने के बारे में उन्‍होंने अब तक सोचा नहीं था।’

 

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, श्री असिम वारसी ने कहा, ‘शानदार इंफिनिटी डिस्‍प्‍ले, बेहतर एस पेन और ट्रू डुअल कैमरे के साथ आने वाले गैलेक्‍सी नोट8 को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बड़े काम करना चाहते हैं। सैमसंग में हम अपने ग्राहकों की सुनते हैं और ऐसे इनोवेशन पेश करते हैं जो उनकी जिंदगी को और भी बेहतर बना सकें। इस लॉन्‍च के साथ सैमसंग भारत के प्रीमियम स्‍मार्टफोन सेगमेंट में अपने नेतृत्व को और मज़बूती देने का काम करेगा।’

 

 

भारत को पसंद है नोट

 

सैमसंग ने साल 2011 में गैलेक्सी नोट के लॉन्च के साथ स्मार्टफोन्स की एक नई कैटेगरी में नेतृत्व हासिल किया। तब से अब तक, नोट की सिग्नेचर स्क्रीन और एस पेन से लगाव करने वाले लोगों का एक अलग वर्ग बन गया है। सैमसंग मार्केट रिसर्च के अनुसार, 87% नोट यूज़र्स कहते हैं कि वह अपने गैलेक्सी नोट से संतुष्ट हैं और 82% यूज़र्स अपने दोस्तों को उसे खरीदने की सलाह देंगे।

 

 

इंफिनिटी डिस्प्ले पर ज़्यादा देखें और ज़्यादा करें

 

गैलेक्सी नोट8 में अब तक के नोट डिवाइसिस की सबसे बड़ी स्क्रीन है, इसके बावजूद उच्चतर इंजीनियरिंग और डिज़ाइन वाले इस डिवाइस को आराम से एक हाथ से पकड़ा जा सकता है। इसके 6.3 इंच के क्वाड एचडी और सुपर अमोल्ड डिस्प्ले पर आप देखते ज़्यादा हैं और स्क्रॉल कम करते हैं। गैलेक्सी नोट8 आपको देखने, पढ़ने और चित्र बनाने के लिए ज़्यादा स्पेस देता है, जिससे ये एक बेहतरीन मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन बन जाता है।

 

 

नोट यूज़र्स वैसे तो मल्टि विन्डो से बहुत कुछ करते आएं हैं। लेकिन गैलेक्सी नोट8 में आप नए ऐप पेयर फीचर से एज पैनल पर ऐप्स का कस्टम पेयर बना सकते हैं और फिर दो ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप्स को एक साथ आसानी से यूज़ कर सकते हैं। यानि, अपने दोस्तों को मेसेज करने के साथ वीडियो देख सकते हैं या फिर सामने नंबर देखते हुए कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।

 

 

स्मार्ट तरीके से एक्सप्रेस करेगा एस पेन

 

पहली पेशकश से ही, नोट को परिभाषति करने वाले फीचर्स में एस पेन का नाम ज़रूर आता है। गैलेक्सी नोट8 के एस पेन ने उपभोक्ताओं के लिए इस बार लिखने, चित्र बनाने और फोन के साथ संपर्क बनाने और दोस्तों के साथ बातचीत करने के नए आयाम खोले हैं। इसकी टिप अब ज़्यादा महीन है, प्रेशर सेंसिटिविटी बेहतर है और इसके फीचर्स के ज़रिए यूज़र्स अपने आप को ऐसे व्यक्त कर सकते हैं जैसे पहले किसी स्मार्टफोन के ज़रिए नहीं किया गया है।

 

 

गैलेक्सी नोट8 का लाइव मेसेज आपको अपनी कहानियां आसानी से बयां करने का मौका देगा, अब आप उन प्लैटफॉर्म पर एनिमेटेड टेक्स्ट्स और चित्र शेयर कर सकते हैं जो जीआईएफ (GIF) को सपोर्ट करते हैं। एस पेन के ज़रिए अब कम्यूनिकेट करना बेहद ही दिलचस्प है, जो आपके मेसेज में रोचक और भावनात्मक कनेक्शन डाल कर उन्हें जीवंत बना देगा।

 

 

ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले गैलेक्सी यूज़र्स को फोन बिना खोले नोटिफिकेशन्स का चेक रखने में मदद करती है। गैलेक्सी नोट8 के साथ ये और भी ज़्यादा पॉवरफुल है।

 

 

गैलेक्सी नोट8 का स्क्रीन ऑफ मेमो फोन को खोले बिना 100 पेजेज़ तक के नोट्स लेने की अनुमति देता है। यूज़र्स को बस एस पेन हटाना है और नोट्स लेने हैं, ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले पर नोट्स पिन करने हैं और फिर वहीं पर सीधा एडिट करना है, जिससे यूज़र्स और प्रोफेशनल्स को वो करने का मौका मिलता है जो बाकी स्मार्टफोन्स में नहीं किया जा सकता।

 

 

गैलेक्सी नोट8 का बेहतर एस पेन एक पर्सनल ट्रांसलेटर और कंवर्टर की तरह काम करता है, एस पेन की अनुवाद सुविधा झट से सिर्फ अलग-अलग शब्द ही नहीं, बल्कि पूरे वाक्यों का अनुवाद कर देती है, जिससे करीब 71 भाषाओं में हमें कन्टेंट मिल जाता है। इसके अलावा एस पेन की मदद से यूनिट्स और विदेषी मुद्राओं को भी तुरंत कंवर्ट किया जा सकता है।

 

 

गैलेक्सी नोट8 के ट्रू डुअल कैमरे की परफेक्ट तस्वीरें

 

सैमसंग स्मार्टफोन कैमरा की दुनिया के लिए नए मानक तय करता है और गैलेक्सी नोट8 के साथ अब तक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन कैमरा पेश किया जा रहा है।

 

 

गैलेक्सी नोट8 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे लगे हैं। दोनों, टेलीफोटो लेंस और वाइड-एंगल लेंस में ऑपटिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है। ओआईएस (OIS) से आप बेहद शार्प और साफ तस्वीरें और वीडियोज़ ले पाएंगे, जो इंडस्ट्री में ऐसा पहला फीचर है।

 

 

और भी ज़्यादा बेहतरीन तस्वीरों के लिए, गैलेक्सी नोट8 का लाइव फोकस फीचर आपको प्रिव्यू मोड और फोटो लेने के बाद बोकेह इफेक्ट को एडजस्ट करते हुए फील्ड की गहराई को नियंत्रित करने का ऑपशन देता है।

 

 

डुअल कैप्चर मोड में दोनों रियर कैमरा एक साथ तस्वीरें लेते हैं। टेलीफोटो लेंस से एक क्लोज़-अप शॉट मिलता है और एक वाइड-एंगल शॉट जिसमें पूरा नज़ारा दिखता है।

 

 

वाइड-एंगल लेंस में रेपिड ऑटो फोकस के साथ डुअल पिक्सल सेंसर है, ताकि आप कम रोशनी वाली जगहों पर भी शॉर्प और साफ तस्वीरें ले पाएं। गैलेक्सी नोट8 में शार्प सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन 8 मेगा पिक्सल स्मार्ट ऑटो फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी लगा है।

 

 

अनंत संभावनाएं

 

गैलेक्सी नोट8 ऐसे फीचर्स और विशेषताओं का संग्रह है, जिसने मोबाइल अनुभव को और भी शानदार बना दिया है।

 

  • पानी और धूल प्रतिरोधी: चार साल पहले, सैमसंग ने अपना पहला पानी प्रतिरोधी गैलेक्सी डिवाइस पेश किया था। आज आप अपने पानी और धूल प्रतिरोध (IP68) वाले नोट और एस पेन को कहीं भी ले जा सकते हैं। आप तब भी लिख सकते हैं जब डिस्प्ले भीगा हुआ हो।
  • तेज़ वायरलेस चार्जिंग: दो साल पहले हमने वायरलेस चार्जिंग वाला पहला गैलेक्सी डिवाइस पेश किया था। गैलेक्सी नोट8 अब तक का सबसे ज़्यादा एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग क्षमता वाला डिवाइस है, जिससे आप बिना तारों और स्विच की परेशानी से जल्दी और सुविधाजनक तरीके से चार्ज कर सकते हैं।

जारी रहने वाला नोट का वादा

 

  • दमदार परफॉर्मेंस: 6 जीबी रैम, 10 एनएम प्रोसेसर और 256 जीबी तक बढ़ाए जाने वाली मेमोरी के साथ गैलेक्सी नोट8 में आपके पास ब्राउस करने, स्ट्रीम, गेम खेलने और एक साथ कई तरह के काम करने की पॉवर है। ये सब कुछ बिना पॉवर खपत की चिंता किए क्योंकि इस नोट के प्रोसेसर की कुशलता काफी बेहतर है और इसके पास कई प्रकार के पॉवर मैनेजमेंट फीचर्स हैं।
  • सुरक्षा: गैलेक्सी नोट8 में बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के दो विकल्प शामिल हैं- आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग। सैमसंग नॉक्स हार्डवेयर और सॉफ्टलेयर की लेयर्स पर डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी देता है और सिक्योर फोल्डर, निजी और व्यवसायिक डेटा को अलग रखने का काम करता है।

 

भारत में बिक्स्बी

 

  • बिक्‍सबी: हमारे इंटेलिजेंट इंटरफेस बिक्‍सबी के साथ, आप स्मार्ट तरीके से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा काम कर सकते हैं। बिक्‍सबी वॉइस कैपेबिलिटी गैलेक्‍सी नोट8 और गैलेक्‍सी एस8 और एस8+ डिवाइस के साथ भारत में कुछ ही हफ्तों में पेश की जाएगी। सैमसंग की भारतीय बाज़ार के लिए ग्राहक केंद्रित इनोवेशन पेश करने की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए, बिक्‍सबी को अब भारतीय अंदाज़ में बोले जाने वाली अंग्रेज़ी को समझने के लिए सक्षम बनाया गया है।

 

फोन+

 

  • इनोवेटिव मोबाइल अनुभव: सैमसंग डेक्स (DeX) फोन के ज़रिए ही डेस्कटॉप अनुभव देता है। आप अपनी फाइलों को अपने डिवाइस में रख सकते हैं, चलते-फिरते काम कर सकते हैं और जब बड़ी स्क्रीन की ज़रूरत लगे तो सैमसंग डेक्स(DeX) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • SM_N950F_GalaxyNote8_Back_Black1.jpg

  • GalaxyNote8_L30_Black.jpg

  • SM_N950F_GalaxyNote8-Back_Gold.jpg

  • SM_N950F_GalaxyNote8-Front_Gold.jpg

  • GalaxyNote8_L30_Black1.jpg

  • Mr.-Hong-Note8-Launch-F.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top