सैमसंग गियर IconX: म्यूज़िक और मूवमेंट के लिए किया गया डिज़ाइन

31-07-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज नया गियर IconX पेश किया, जो पूरी तरह से कॉर्ड-फ्री इयरबड्स हैं और किसी भी एक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। IconX आपको बिना उलझन के शानदार अनुभव प्रदान करेगा और चलते-फिरते म्यूज़िक सुनने का मौका देगा। यह हल्‍के और एर्गोनॉमिक इयरबड्स, कान के आकार को ध्यान में रखते हुए हिसाब से डिज़ाइन किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की तेज़ एक्टिविटी के दौरान यह आपको आरामदायक और सिक्योर फिट सुनिश्चित कर सकें।

 

 

 

गियर IconX ऐसे उपभोक्‍ताओं के लिए आदर्श है, जो हमेशा किसी ना किसी काम में व्‍यस्‍त रहते हैं, ताकि इसकी मदद से वो उलझती हुई तारों की चिंता किए बिना अपना काम पूरा कर सकें और अपने फेवरेट म्यूज़िक के साथ और बेहतर तरीके से काम कर सकें।

 

गियर IconX भारत में 26 जुलाई, 2018 से ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध होगा। यह प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन शॉप (shop.samsung.com/in) और फ्लिपकार्ट पर 13,990 रुपए की कीमत में मौजूद होगा।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के जनरल मैनेजर, श्री आदित्‍य बब्‍बर ने कहा, ‘गियर IconX पूरी तरह से कॉर्ड-फ्री होने के अलवा अपने साथ बहुत से फीचर्स लेकर आया है, जिसमें बिक्‍सबी वॉयस कमांड, एक्‍टिविटी ट्रैकिंग और सबसे महत्‍वपूर्ण म्यूज़िक एक्सपीरियंस शामिल है। ये हल्‍के और आरामदायक इयरबड्स उपभोक्‍ताओं के लिए एक आदर्श म्यूज़िक कम्पैनियन हैं, जो एक डांसर, पेंटर, शेफ या कोई भी हो सकता है और जिन्‍हें काम करते समय उलझन से दूर रहने की ज़रूरत होती है। इसमें फिटनेस प्रेमियों के लिए भी खास फीचर्स हैं।’

 

 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘इन इयरबड्स के डिज़ाइन एस्थेटिक्स, कम्फर्ट और उपयोगिता में उपभोक्‍तओं की प्रतिक्रियाओं को शामिल किया गया है। जैसे टचपैड के चलते की या प्रेस बटन की ज़रूरत ही खत्‍म हो जाती है जो यूज़र्स के लिए असहज और परेशानी भरा काम था।’

 

किसी भी मूवमेंट और एक्टिविटी में साथ देने के लिए डिज़ाइन किया गया गियर IconX एक परफेक्ट पार्टनर है, जो सफर करते हुए, घर पर आराम कर रहे या घर के काम में व्यस्त लोगों के जीवन में निर्बाध कनेक्टिविटी लाता है और म्यूज़िक से पलों को खास बनाने का काम करता है।

 

 

बेहतरीन म्यूज़िक एक्सपीरियंस

गियर IconX का स्‍टैंडअलोन म्‍यूज़िक प्‍लेबैक और 4GB का बिल्ट-इन स्‍टोरेज यूज़र्स को फोन के साथ कनेक्‍ट किए बगैर अपना पसंदीदा गाने सुनने का मौका देता है। म्यूज़िक को बिना तार के या फोन या पीसी से यूएसबी केबल के ज़रिये आसानी से लोड किया जा सकता है। ऐसा हो जाने पर, टच के आधार पर सामान्‍य प्‍ले, पॉज़, स्किप के साथ ही पूरी प्‍लेलिस्‍ट को ब्राउज़ किया जा सकता है, जिससे कम परेशानी के साथ सुनने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल जाता है।

 

 

 

 

इक्‍वलाइज़र फीचर यूज़र्स को झट से और आसानी से ऑडियो फ्रीक्वेंसी को ऑप्टिमम लेवल्स तक एडजस्ट करने का मौका देता है जिनमें 5 प्रीसेट्स शामिल हैं- बेस बूस्‍ट, सॉफ्ट, डायनामिक, क्लियर और ट्रेबल बूस्‍ट। बेहतर एंबियंट साउंड फंक्‍शन यूज़र्स को य‍ह तय करने में सक्षम बनाता है कि वह इयरबड्स के ज़रिए कितना एंबियंट साउंड अंदर आने देना चाहेंगे। इससे यूज़र्स को अपने चारों ओर की साउंड पर ध्‍यान देने में आसानी होती है।

 

 

बेहतर कनेक्टिविटी

गियर IconX आपको कॉल को स्‍टीरियोफोनिक क्लैरिटी में लेने का मौका देता है। यह आपको इनकमिंग कॉलर्स, मेसेज और नोटिफिकेशन की भी जानकारी देता है। यह इयरबड्स बिक्‍सबी के साथ आपका नया कनेक्शन है। आसानी से टैप करके और इयरबड को होल्‍ड कर आप अपने हाथ में फोन को पकड़े बिना अपनी आवाज़ की मदद से अपने म्यूज़िक को कंट्रोल करने, कॉल या मैसेज करने का काम कर सकते हैं।

 

गियर IconX फास्‍ट-चार्जिंग और 5 घंटे तक की म्‍यूजिंग स्‍ट्रीमिंग या 7 घंटे तक स्‍टैंडअलोन म्‍यूज़िक प्‍लेबैक क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। गियर IconX केस एक पावर बैंक की तरह भी काम करता है और यह आपको एक अतिरिक्‍त बैटरी चार्ज भी देता है। जब आपके पास पूरे रिचार्ज का समय ना हो तो केस में 10 मिनट तक का चार्ज करने पर आपको एक घंटे की कनेक्टिविटी मिल जाती है।

 

 

स्‍मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग

गियर IconX का पसीना प्रतिरोधी और कॉर्ड-फ्री डिज़ाइन इसे उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है, जो फिट रहना चाहते हैं और फिटनेस रुटीन को पूरी दृढ़ता के साथ फॉलो करते हैं। जैसे की इसे गियर S3 फ्रंटियर या गियर फिट2 प्रो जैसे ट्रैकिंग डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है, इसमें बिल्ट-इन एक्टिविटी ट्रैकिंग क्षमता भी है। यह खुद ब खुद आपकी दौड़ या वॉक को ट्रैक कर सकता है और दूरी, समय और कैलोरी का विश्‍लेषण भी कर सकता है।

 

 

 

 

यह इयरबड, इन-ईयर रनिंग कोच के रूप में भी भूमिका निभाता है क्योंकि यह सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म पर मौजूद पेस सेटर फीचर के साथ मिलकर काम करता है। पेस सेटर यूज़र्स को अपने स्‍मार्टफोन पर अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्रोग्राम सेट करने के लिए कई सारे प्रीसेट एक्टिविटी प्रोग्राम चुनने का मौका देता है, लाइट वॉकिंग से लेकर स्‍पीड एंड्योरेंस और कस्टम प्रोग्राम तक का ऑप्शन यूज़र्स के पास होता है।

 

एक बार गियर IconX फोन पर पेस सेटर के साथ सिंक हो गया, यह इन-ईयर वॉइस कमांड के साथ यूज़र के लिए कोच की भूमिका निभाने लगता है और चुने गए प्रोग्राम में पहले से निर्धारित निर्देशों के अनुसार गति को बढ़ाने या कम करने के संकेत यूज़र को देता है और इसके लिए फोन को पास रखने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती। बेहतर एंबियंट साउंड फंक्‍शन यूजर्स को अपने चारों तरफ की साउंड पर ध्‍यान देने में मदद करता है, जो गियर IconX  को विशेषतौर पर घर के बाहर दौड़ने या साइक्लिंग के लिए बहुत उपयोगी बनाता है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • Gear-Iconx-2.jpg

  • Gear-Iconx-3.jpg

  • Gear-Iconx-7.jpg

  • Gear-Iconx-5.jpg

  • Gear-Iconx-6.jpg

  • Gear-Iconx-4.jpg

  • Gear-X.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top