सैमसंग ने भारत में किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्‍टरी का उद्घाटन, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक फॉर द वर्ल्‍ड’ का किया शुभारंभ

09-07-2018
Share open/close

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की नई मोबाइल फोन निर्माण इकाई – दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्‍टरी – का नोएडा में उद्घाटन किया।

 

 

 

 

सैमसंग इंडिया ने अपने मेक फॉर द वर्ल्‍डइनीशियेटिव को भी लॉन्च किया, जिसका लक्ष्‍य भारत में बनाए गए मोबाइल हैंडसेट को विदेशी बाज़ारों में निर्यात करना है।

 

इस नई फैक्टरी के साथ, सैमसंग नोएडा में अपनी मोबाइल फोन निर्माण की वर्तमान क्षमता को सालाना 6.8 करोड़ फोन युनिट से 12 करोड़ युनिट तक बढ़ाकर दोगुना करने का काम करेगा, जिसका विस्तार चरणबद्ध तरीके से 2020 तक पूरा होगा।

 

सैमसंग द्वारा भारत में मोबाइल फोन का निर्माण 2007 से किया जा रहा है और यह अकेला ऐसा ब्रैंड है जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। सैमसंग इंडिया अपनी स्‍थापना से ही प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) को पॉप्युलेट कर रहा है और यह भारत सरकार के फेस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम (पीएमपी) के लक्ष्यों के साथ जुड़ा है।

 

7 जून 2017 को सैमसंग ने उत्‍तर प्रदेश सरकार की मेगा पॉलिसी के तहत 4,915 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नोएडा प्लांट की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की थी।

 

सैमसंग इंडिया के सीईओ श्री एचसी हॉन्ग ने कहा, ‘हमारी नोएडा फैक्‍टरी, जो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्‍टरी है, भारत के लिए सैमसंग की मज़बूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सफलता का बेहतरीन उदाहरण है। सैमसंग भारत का लॉन्ग-टर्म पार्टनर है। हम ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेक फॉर इंडिया’ के बाद अब ‘मेक फॉर द वर्ल्‍ड’ पर काम करेंगे। हम सरकार की पॉलिसी के अनुरूप काम कर रहे हैं और भारत को मोबाइल फोन के लिए ग्लोबल एक्‍सपोर्ट हब बनाने के अपने सपने को पूरा करेंगे।’

 

नोएडा फैक्‍टरी, जिसे 1996 में स्‍थापित किया गया था, भारत में स्‍थापित की गई पहली ग्लोबल इलेक्‍ट्रॉनिक निर्माण सुविधाओं में से एक है। 129,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह नया और बड़ा प्लांट, सैमसंग को देशभर में अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने और भारत को दुनिया का एक्‍सपोर्ट हब बनाने के सपने को साकार करने में मदद करेगा।

 

एक सच्‍चे मार्केट लीडर के रूप में, सैमसंग भारतीय उपभोक्‍ताओं को नोएडा संयंत्र में निर्मित मोबाइल फोन के साथ अत्‍याधुनिक तकनीक और समृद्ध अनुभव प्रदान करता आ रहा है, जो कि दिल्ली-एनसीआर के आपूर्तिकर्ताओं के बड़े ईकोसिस्‍टम और देशभर के पार्टनर के समर्थन से किया जा रहा है। फ्लैगशिप गैलेक्‍सी S9, S9+ और गैलेक्‍सी नोट8 सहित सभी सैमसंग मोबाइल फोन नोएडा संयंत्र में ही बनते हैं।

 

1995 में भारत में प्रवेश के बाद से सैमसंग ने इनोवेशन से जुड़े निर्माण और कंस्यूमर मार्केटिंग के क्षेत्र में नए मानक स्‍थापित किए हैं, और अपने आप को एक सच्‍चे राष्‍ट्रीय ब्रैंड के तौर पर स्‍थापित किया है। नोएडा और चेन्‍नई के नज़दीक स्थित श्रीपेरंबुदुर की दो फैक्‍टरी, पांच आरएंडडी सेंटर और एक डिजाइन सेंटर स्थापित करके सैमसंग ने देश में अपनी मार्केट लीडरशिप को मज़बूत किया है। साथ ही 1.5 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स और 3,000 कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स के नेटवर्क ने भी कंपनी को मज़बूती दी है, जो कि देश में किसी भी कंपनी द्वारा स्‍थापित किया गया सबसे बड़ा नेटवर्क है।

 

अक्तूबर 2016 में सैमसंग ने देश भर के उपभोक्ताओं को समय पर और क्वॉलिटी कस्टमर सर्विस देने के लिए 535 सर्विस वैन्स को लॉन्च किया, जिससे सैमसंग देश के 6000 तालुकाओं के उपभोक्ता के संपर्क में आ गया है। सैमसंग अपनी ‘मेक इन इंडिया’ प्रतिबद्धता के साथ और ‘मेक फॉर इंडिया’ के वादे को पूरा करके, दिल से एक सच्‍ची भारतीय कंपनी बनकर सामने आई है।

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top