सैमसंग इंडिया ने देशभर में की 200 नई सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास की शुरूआत

07-06-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज अपने फ्लैगशिप सिटिज़नशिप इनीशियेटिव का भारत में विस्‍तार करते हुए देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों, तमिलनाडु के सरकारी स्‍कूल और दिल्‍ली पुलिस पब्लिक स्‍कूलों में 200 नए सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास जोड़ने की घोषणा की है।

 

इसके बाद, देशभर के 652 जवाहर नवोदय विद्यालयों, तमिलनाडु के 28 सरकारी स्‍कूल और 3 दिल्‍ली पुलिस पब्लिक स्‍कूलों में सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास उपलब्‍ध हो गई है, जिससे भारत में इनकी संख्‍या बढ़कर 683 हो गई है।

 

 

 

 

जिन 70 जवाहर नवोदय विद्यालयों में पहले स्‍मार्ट क्‍लास की व्‍यवस्‍था नहीं थी, उन सभी में एक सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास उपलब्‍ध कराई गई है, जबकि देश के 99 जवाहर नवोदय विद्यालयों में दूसरी सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास जोड़ दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण भारत के प्रतिभाशाली बच्‍चों को मॉडर्न एज्युकेशन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जाते हैं।

 

भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘शिक्षा का मतलब केवल पढ़ने और लिखने की योग्‍यता हासिल करने तक सीमित नहीं है बल्कि विस्‍तृत ज्ञान हासिल करना भी है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी का लक्ष्य देशभर में शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार लाने का है, जिससे वंचित वर्ग के छात्रों को सही शिक्षा प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। इसके लिए हम शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल टेक्‍नोलॉजी का अधिक से अधिक इस्‍तेमाल करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि सैमसंग, स्‍कूलों में ब्‍लैकबोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड इस्‍तेमाल करने के हमारे प्रयास में महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहा है।’

 

सैमसंग अपने सिटिज़नशिप इनीशियेटिव के ज़रिये समाज में सकारात्‍मक बदलाव लाने के लिए इनोवेशन की अपनी लेगेसी को आगे बढ़ाने और लोगों के लिए एक बेहतर ज़िंदगी का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में कंपनी का फ्लैगशिप सिटिज़नशिप इनीशियेटिव, सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी भारत के बीच डिजिटल गैप को कम करना और सभी वर्गों के बच्‍चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समान अवसर उपलब्‍ध कराना है।

 

सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री एचसी हॉन्ग ने कहा, ‘हम भारत में अपने फ्लैगशिप सिटिज़न प्रोग्राम की शानदार सफलता को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। सैमसंग स्‍मार्ट कलास इनीशियेटिव ने देशभर में 2.5 लाख से अधिक बच्‍चों की डिजिटल रूप से साक्षर बनने में मदद की है। यह इनीशियेटिव भारत के विकास के एजेंडा से काफी करीबी से जुड़ा हुआ है और कमज़ोर वर्ग के बच्‍चों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसे कई सरकारी विभागों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। यह इनीशियेटिव शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार लाने के लिए टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने ओर ब्‍लैकबोर्ड से डिजिटल बोर्ड पर जाने के सरकार के दृष्टिकोण से भी मेल खाता है।’

 

ग्रामीण भारत के सरकारी स्‍कूलों की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है अंग्रेजी में साक्षरता। इस समस्‍या का समाधान करने के लिए सैमसंग ने जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों के लिए स्‍पोकन इंग्लिश पर एक डिजिटल प्रोग्राम ऑफर किया है।

 

तमिलनाडु सरकार के स्‍कूल शिक्षा मंत्री, श्री के ए सेंगोट्टायन ने कहा, ‘तमिलनाडु की सरकार राज्‍य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में काम कर रही है। सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास के साथ किया गया समझौता इसी दिशा में उठाया गया कदम है और इससे हम वंचित वर्ग के बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देने में समर्थ रहेंगे।’

 

नवोदय विद्यालय समिति के सहयोग से साल 2013 में पहली सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास की स्‍थापना के बाद से अबतक करीब 2.5 लाख बच्‍चों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। इसके अलावा 8000 से ज़्यादा टीचर्स को इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है ताकि वह छात्रों को शिक्षित कर पाएं और सरकारी स्कूलों में टीचिंग की क्वॉलिटी में सुधार ला पाएं।

 

जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों द्वारा मिली प्रतिक्रिया के अनुसार सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास के चलते छात्र क्लास में ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं, छुट्टी कम लेते हैं और स्‍मार्ट बोर्ड, लैपटॉप और प्रिंटर जैसी टेक्‍नोलॉजी के साथ पहले से ज़्यादा परिचित और कम्फर्टेबल हो गए हैं।

 

इसके अलावा, शिक्षकों ने यह भी बताया कि छात्र मुश्किल चीज़ों को आसानी से समझने लगे हैं और डिजिटल इंटरैक्टिव वातावरण के कारण शर्मीले और पीछे रहने वाले छात्र कक्षा में होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेने लगे हैं।

 

हर सैमसंग स्मार्ट क्लास में इंटरैक्टिव सैमसंग स्मार्टबोर्ड, सैमसंग टैबलेट, प्रिंटर, वाई-फाई कनेक्टिविटी और पावर बैकअप की सुविधा दी गई है।

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top