सैमसंग इंडिया ने 6 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले और डुअल कैमरा फीचर के साथ पेश किया गैलेक्‍सी J8

27-06-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज सैमसंग गैलेक्‍सी J8 को भारत में उपलब्‍ध कराने की घोषणा की है। सैमसंग के नए इनफिनिटी सिरीज़ के मॉडल्‍स में से एक गैलेक्सी J8 की घोषणा पिछले महीने गैलेक्‍सी J6 के साथ की गई थी। गैलेक्‍सी J8, जो बड़े 6 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले और इंडस्‍ट्री के पहले डुअल कैमरा इनोवेशन के साथ आता है, किफायती स्‍मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग की लीडरशिप को और मज़बूत करने का काम करेगा।

 

 

युवाओं की ज़रूरतों के आधार पर सैमसंग अपने उपभोक्ताओं को लेटेस्ट फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। गैलेक्‍सी J8 का एडवांस्ड डुअल यूनीक कैमरा शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। फोन के फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुसज्जित हैं, जो यूज़र्स को तस्‍वीर के फोरग्राउंड और बैकग्राउंड के साथ एक्सपेरिमेंट करने की अनुमति देता है, जिससे एक प्रोफेशनल स्‍तर की तस्‍वीर सामने आती है। डुअल कैमरा सैमसंग के फ्लैगशिप लाइव फोकस फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से यूज़र्स बैकग्राउंट को धुंधला कर फोरग्राउंड पर पूरा फोकस कर सकते हैं। यूज़र्स तस्‍वीर खींचने से पहले भी और बाद में भी बैकग्राउंड ब्‍लर को एडजस्‍ट कर सकते हैं।

 

गैलेक्सी J8, 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन 28 जून 2018 से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। यह डिवाइस ब्‍लू, ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में सभी रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग ई-शॉप और पेटीएम, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्‍टर, सुमित वालिया ने कहा, ‘सैमसंग में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं में ऐसे अर्थपूर्ण इनोवेशन लेकर आएं जो वास्‍तव में उपभोक्‍ताओं के जीवन में मूल्‍य जोड़ सकें। हमारा सिग्‍नेचर इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले, चैट ओवर वीडियो और सैमसंग मॉल पहले ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और गैलेक्‍सी J8 के साथ, हमने कैमरा पर और ज़्यादा ध्‍यान दिया है, जो आज युवाओं द्वारा सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर है। भारत में डाउनलोड किए जाने वाले टॉप थ्री एप्‍स में से दो ऐप्स फोटो एडिटिंग की होती हैं। गैलेक्‍सी J8 के साथ, उपभोक्‍ता बिना थर्ड पार्टी ऐप के ही अपनी इमेज को कस्‍टमाइज़ कर सकते हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह फ्लैगशिप लाइव फोकस फीचर और इंडस्‍ट्री में पहली बार आए पोर्ट्रेट डॉली, पोर्ट्रेट बैकड्रॉप और बैकग्राउंड ब्‍लर शेप जैसे फीचर्स को पसंद करेंगे।’

 

ऐसी तस्वीरें देने के लिए जो सोशल मीडिया पर हिट साबित हों, गैलेक्‍सी J8 तीन नए पॉवरफुल डुअल कैमरा फीचर्स के साथ आता है- बैकग्राउंड ब्‍लर शेप, पोर्ट्रेट डॉली और पोर्ट्रेट बैकड्रॉप। बैकग्राउंड ब्‍लर शेप की मदद से आप अलग-अलग शेप्स के साथ तस्वीरों में सॉफ्ट लाइट इफेक्ट दे सकते हैं। पोर्ट्रेट डॉली फीचर, सिनेमैटिक फोटोग्राफी अनुभव के लिए बैकग्राउंड में जूम मूवमेंट्स के साथ मूविंग जीआईएफ इमेज देने का काम करता है। वहीं पोर्ट्रेट बैकड्रॉप मोड के ज़रिए कूल और फंकी बैकग्राउंड इफेक्‍ट्स के साथ फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दिया जा सकता है।

 

गैलेक्‍सी J8 सैमसंग के सिग्‍नेचर इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। 18.5:9 इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले के साथ यूज़र्स को लगभग 15 प्रतिशत ज़्यादा डिस्‍प्‍ले एरिया मिलता है, वो भी डिवाइस का साइज़ बढ़ाए बिना। सैमसंग इकलौता ऐसा ब्रांड है जो सुपर एमोलेड टेक्‍नोलॉजी पर आधारित इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले प्रदान करता है, जो बेहतरीन कॉन्‍ट्रास्‍ट रेशियो और सर्वश्रेष्‍ठ कलर रिप्रोडक्‍शन के ज़रिये शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इनफिनिटी एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए फिजिकल होम बटन को सॉफ्टवेयर पॉवर्ड इन-डिस्‍प्‍ले होम बटन से बदला गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप के नीचे जगह दी गई है।

 

 

इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले एक्सपीरियंस को नए ‘चैट ओवर वीडियो’ फीचर के जरिये और बेहतरीन बनाया गया है, जिससे चैट करने के साथ-साथ बिना किसी बाधा के वीडियो देखने का अनुभव मिलता है, जिससे वीडियो देखने और साथ ही चैटिंग करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती। ट्रांसपेरंट कीबोर्ड यूज़र्स को बिना रुके वीडियो देखने की अनुमति देता है।

 

गैलेक्‍सी J8 उपभोक्‍ताओं के लिए एक यूनीक ऑनलाइन शॉपिंग और मल्‍टीटास्किंग एक्सपीरियंस भी लेकर आता है। J8 सैमसंग मॉल के साथ प्री-लोडेड है, जो युवाओं के लिए एक नई क्रांतिकारी सर्विस है। सैमसंग मॉल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए यूज़र्स को शॉपिंग करने का एक नया विकल्प देता है, जिसमें यूज़र्स अपने पंसद के प्रोडक्ट की तस्‍वीर खींचते हैं और इस फीचर के ज़रिए तमाम लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर उसके मिलते-जुलते डिज़ाइन्स के परिणाम यूज़र्स के सामने आ जाते हैं।

 

गैलेक्‍सी J8 प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी के साथ आता है और इसमें 6 इंच एचडी प्‍लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले है। स्‍लीक कर्व्‍स और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन वाला गैलेक्सी J8, एलिगेंट स्टाइल और आरामदायक ग्रिप के साथ आता है। प्राइमरी डुअल रिअर कैमरा में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेटअप है। फ्रंट कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। नया डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है। इसमें स्‍नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जो 3500 एमएएच बैटरी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। गैलेक्‍सी J8 में 4GB रैम और 64GB मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड या पेटीएम मॉल के जरिये गैलेक्‍सी J8 खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को अतिरिक्‍त 2,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 31 जुलाई, 2018 या इससे पहले गैलेक्‍सी J8 को एक्‍टिवेट करने वाले उपभोक्‍ता वन टाइम स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट का ऑफर प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

 

ऑनलाइन टू ऑफलाइन (ओ2ओ) भागीदारी

इंडस्‍ट्री में अपनी पहली ओ2ओ साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने पेटीएम मॉल के साथ समझौता किया है। यह भागीदारी उपभोक्‍ताओं को पेटीम मॉल पर खरीदारी करने के लिए प्रोत्‍साहित करती है, जबकि सेवा ऑफलाइन रिटेलर द्वारा दी जाती है।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • J8-Blue-Front.jpg

  • J8-Blue-Back1.jpg

  • J8-Black-Front.jpg

  • J8-Black-Back.jpg

  • J8-Gold-Front.jpg

  • J8-Gold-Back.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top