सैमसंग का ‘नेवर माइंड’ ऑफर, त्योहारों को बनाएगा बेहद ही स्पेशल

21-09-2017
Share open/close

देशभर में त्योहारों के जश्न की तैयारी ज़ोरों शोरों से चल रही है। ऐसे में त्योहार की रौनक और खुशियों को और बढ़ाने के लिए भारत की नंबर वन मोबाइल फोन कंपनी और देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड सैमसंग ने देशभर के उपभोक्ताओं के लिए ‘नेवर माइंड’ ऑफर पेश किया है। सैमसंग के नेवर माइंडऑफर के तहत, उपभोक्ता खरीद के 12 महीने के अंदर, टूटी हुई स्क्रीन की एक बार मरम्मत करवाने का लाभ, सिर्फ 990 रुपये देकर उठा सकते हैं।

 

 

नेवर माइंड ऑफर लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी

 

 

सैमसंग का नेवर माइंडऑफर उपभोक्‍ताओं को मन की शांति देता है और यह 9,000 रुपए से अधिक के सभी लोकप्रिय मॉडल्स पर लागू होता है। इनमें गैलेक्सी J, गैलेक्सी  A, गैलेक्सी C, गैलेक्सी  ऑन, फ्लैगशिप गैलेक्सी S और गैलेक्सी नोट शामिल हैं। यह ऑफर 21 सितंबर  2017 से 22 अक्टूबर 2017 के बीच खरीदे गए स्मार्टफोन्स पर ही मान्य है।

 

फेस्टिव सीज़न से पहले, सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी नोट8 को भारत में लॉन्‍च किया है, नेक्स्ट लेवल नोट उन लोगों के लिए जो अपने फोन के साथ कुछ और बड़ा करना चाहते हैं।

 

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आसिम वारसी ने इस मौके पर कहा, ‘उपभोक्‍ता केंद्रित इनोवेशन पर हमारा फोकस और उपभोक्‍ताओं को बेहतरीन प्रोडक्‍ट्स एवं सेवाएं उपलब्‍ध कराकर ही सैमसंग भारत का टॉप ब्रांड बना है। ‘नेवर माइंड’ ऑफर के ज़रिये हम लोगों को उनके प्‍यार और भरोसे के लिए धन्‍यवाद कर रहे हैं। सैमसंग का विश्‍वास हमेशा से ही इनोवेटिव फीचर्स के ज़रिये उपभोक्‍ताओं के लिए कुछ मूल्यवान करने का रहा है और हमारा ‘नेवर माइंड’ ऑफर उपभोक्‍ता को खुश रखने की सैमसंग की प्रतिबद्धता का प्रमाण पेश करता है।’

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी मेक फॉर इंडिया इनोवेशन्स से जुड़ी स्मार्टफोन्स की नई J सीरीज़ ने हमें देशभर में अपने नेतृत्व को और मज़बूत करने में मदद की है।

 

 

 

हाल ही में नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किए गए गैलेक्‍सी J7 प्रो और गैलेक्‍सी J7 मैक्‍स को उपभोक्‍ताओं से काफी सराहना मिली है। फीचर्स जैसे सोशल कैमरा, एंड्रॉइड नॉगट और सैमसंग पे ने गैलेक्‍सी J की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। आज भारत में बिकने वाला हर तीसरा स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी J है।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top