सैमसंग इंडिया ने Amazon.in पर पेश किया सैमसंग 20-20 कार्निवाल
भारत के नंबर वन और सबसे विश्वसनीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रैंड, सैमसंग ने Amazon.in पर सैमसंग 20-20 कार्निवाल शुरू करने की घोषणा की है। खास कीमतों और चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स के साथ यह कार्निवाल 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2018 तक चलेगा। कार्निवाल के रोमांच को बढ़ाने के लिए, कार्निवाल के दौरान सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने वाले 20 लकी ग्राहकों को हर रोज़ मुंबई इंडियंस की आधिकारिक टी-शर्ट दी जाएंगी।
Amazon.in पर सैमसंग गैलेक्सी A8+ खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 29,990 रुपए देने होंगे। इसी तरह, गैलेक्सी On7 प्राइम 32GB वेरिएंट 2000 रुपए की छूट के साथ 10,990 रुपए में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी On7 प्राइम 64GB वेरिएंट 2000 रुपए की छूट के बाद 12,990 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओें को गैलेक्सी On7 प्राइम के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1000 रुपए की छूट मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो और On5 प्रो खास कीमतों क्रमश: 6,990 रुपए और 6,490 रुपए पर उपलब्ध होंगे।
सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन बिज़नेस के सीनियर डायरेक्टर श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘हम मुंबई इंडियंस के प्रमुख प्रायोजक हैं, और अमेजन पर अपने 20-20 कार्निवाल के जरिये, हम देशभर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल के उत्साह को बढ़ाना चाहते हैं। कार्निवाल के दौरान, हम चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर रोमांचकारी ऑफर्स और आकर्षक नो कॉस्ट ईएमआई योजना की घोषणा कर रहे हैं, जो उपभोक्तओं को अपने पसंदीदा सैमसंग प्रोडक्ट्स को खरीदने और उनका आनंद उठाने का मौका देगी।’
अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर, नूर पटेल ने कहा, ‘सैमसंग कार्निवाल को Amazon.in पर हमेशा ही ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस क्रिकेट सीज़न में, सैमसंग स्मार्टफोन्स पर उपभोक्ता न केवल बेहतर डील और ऑफर्स का आनंद उठा सकते है बल्कि उन्हें अपनी पसंदीदा मुंबई इंडियंस टीम की आधिकारिक टी-शर्ट हासिल करने का मौका भी मिलेगा। आकर्षक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ उपभोक्ता अपने पसंदीदा सैमसंग प्रोडक्ट्स को एक्सक्लूसि तौर पर Amazon.in पर किफायती दामों पर खरीद सकते हैं।’
पार्टनर ऑफर्स:
बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू: उपभोक्ता अपने मौजूदा मोबाइल फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और अपने पुराने डिवाइस का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
नो-कॉस्ट ईएमआई: चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर चुनिंदा क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई फाइनेंसिंग स्कीम उपलब्ध है।
टैग्सAmazon IndiaSamsung Carnivalअमेज़न इंडियासैमसंग 20-20 कार्निवालसैमसंग कार्निवालसैमसंग गैलेक्सी A8+
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com