सैमसंग इंडिया ने की Amazon.in पर सैमसंग कार्निवाल की घोषणा

20-03-2018
Share open/close

भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्‍वसनीय कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और स्‍मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग ने Amazon.in पर सैमसंग कार्निवाल की घोषणा की है। 21 से 24 मार्च, 2018 तक चलने वाले इस कार्निवाल में चुनिंदा मोबाइल फोन और कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर आकर्षक छूट और शानदार एक्‍सचेंज ऑफर्स दिए जाएंगे।

 

 

 

 

उपभोक्‍ता Amazon.in पर सैमसंग गैलेक्‍सी A8+ को 4,000 रुपए की छूट के साथ 28,990 रुपए में खरीद पाएंगे। इसी तरह गैलेक्‍सी On7 प्राइम 32जीबी वेरियंट 2,000 रुपए की छूट के बाद 10,990 रुपए में उपलब्‍ध होगा। गैलेक्‍सी On7 प्राइम 64जीबी वेरियंट भी 2,000 रुपए की छूट के साथ 12,990 रुपए की कीमत पर उपलब्‍ध होगा। सैमसंग का गैलेक्‍सी On7 प्रो और On5 प्रो आकर्षक कीमत क्रमश: 6,990 रुपए और 6,490 रुपए पर उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

 

सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन बिज़नेस के उपाध्‍यक्ष, श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “हम Amazon.in पर आकर्षक ऑफर्स के साथ सैमसंग कार्निवाल की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। कार्निवाल के दौरान, हम चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर रोमांचक ऑफर्स और आकर्षक नो कॉस्‍ट ईएमआई लेकर आएंगे जो उपभोक्‍ताओं को उनके पसंदीदा सैमसंग प्रोडक्ट्स को खरीदने और उनका आनंद उठाने का मौका देंगे।”

 

कार्निवाल में कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर मिलने वाले ऑफर्स भी शामिल होंगे। सैमसंग का 49 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी कार्निवाल के दौरान 47,900 रुपए में उपलब्‍ध होगा। कार्निवाल के दौरान Amazon.in पर सैमसंग का 253 लीटर स्‍मार्ट कन्‍वर्टिबल रेफ्रिजरेटर 23,990 रुपए और 34लीटर स्‍मार्ट कन्‍वर्टिबल 5-इन-1 रेफ्रिजरेटर 37,990 रुपए में मिलेगा।

 

अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्‍टर, नूर पटेल ने कहा, “हम सैमसंग के लिए पसंद के भागीदार बने रहने और Amazon.in पर सैमसंग कार्निवल के अगले एडिशन की मेज़बानी करने के लिए उत्साहित हैं। आकर्षक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफ़र्स के साथ, ग्राहक Amazon.in पर अपने पसंदीदा सैमसंग प्रोडक्ट्स को अच्छी कीमतों पर खरीद पाएंगे।”

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top