सैमसंग पे पर आया ‘बिल पेमेंट’ फीचर, अब सभी युटिलिटी बिल्स की आसानी हो पाएगी सुरक्षित पेमेंट

21-12-2017
Share open/close

देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज अपनी फ्लैगशिप पेमेंट्स सर्विस सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ फीचर को लॉन्च किया है। इस नए फीचर के द्वारा सैमसंग पे के यूज़र्स इसके सुरक्षित और सुविधाजनक प्लेटफॉर्म के ज़रिए युटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

 

 

 

 

अब यूज़र अपने मोबाइल, लैंडलाइन फोन, गैस, बिजली, पानी और डीटीएच बिलों का भुगतान सैमसंग पे के ‘बिल पेमेंट्स’ फीचर के ज़रिए कर सकते हैं। सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ की सुविधा एनपीसीआई के भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम (बीबीपीएस) द्वारा पेश की गई है, जो सभी युटिलिटी बिलों के भुगतान के लिए वन- स्टॉप पेमेंट प्लेटफॉर्म है।

 

सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर संजय राज़दान ने कहा, ‘यूज़र-केंद्रित इनोवेशन हमारे बिज़नेस का अहम हिस्सा है। सैमसंग पे के लॉन्च के बाद से हमने इसमें कई इनोवेशन्स और यूज़र-केंद्रित फीचर्स जोड़े हैं जैसे यूपीआई, वॉलेट और गिफ्ट कार्ड और अब ‘बिल पेमेंट्स’। ‘बिल पेमेंट्स’ के साथ यूज़र्स बड़ी आसानी से सैमसंग पे के ज़रिए अपनी युटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही वह इस पर रिमांइडर सेट कर सकेंगे और अपनी मौजूदा लोकेशन के अनुसार अपना पसंदीदा बिलर भी सर्च कर सकेंगे। ‘बिल पेमेंट्स’ एक नया ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन है जो निश्चित रूप से हमारे यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।’

 

सैमसंग पे की बिल पेमेंट सुविधा कई फीचर्स के साथ आती है जिससे यूज़र को सुरक्षित, इंस्टेंट और बिना परेशानी के पेमेंट करने का मौका मिलता है। यूज़र सैमसंग पे पर बिलों का भुगतान करने के साथ-साथ बकाया भुगतान, पिछले बिल की डिटेल्स और लोकेशन आधारित सुझाए गए बिलर्स आदि की जानकारी भी पा सकते हैं। इसके अलावा, ‘रिमांइडर’ इसका सबसे खास फीचर है जो सेमसंग पे प्लेटफॉर्म को बिलों के भुगतान के लिए प्रभावी और इन्टरैक्टिव बनाता है।

 

इस मौके पर एक्सिस बैंक के ट्रांज़ैक्शन बैंकिंग के प्रेसिडेंट और हेड, हिमाद्री शेखर चैटर्जी ने कहा, ‘सैमसंग पे एक्सिस बैंक का प्रमुख पार्टनर है जो डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सैमसंग पे पर एक्सिस बैंक द्वारा संचालित युटिलिटी बिल पेमेंट्स सुविधा की शुरूआत होना, हमारी साझेदारी को और मज़बूत करने का काम करेगा।’

 

सैमसंग पे के मौजूदा यूज़र्स को अपडेट नोटिफिकेशन मिल चुका है, जिसके द्वारा वह इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘बिल पेमेंट्स’ की शुरूआत के साथ सैमसंग पे एक बड़ा पेमेंट प्लैटफॉर्म बन गया है, जिससे यूज़र्स को वन- स्टॉप पेमेंट प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top