सैमसंग इंडिया ने लॉन्च किया Galaxy A8+ स्मार्टफोन, डुअल फ्रंट कैमरा के साथ

10-01-2018
Share open/close

 

भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज नए स्टाइलिश स्मार्टफोन Galaxy A8+ को लॉन्च किया।

 

सैमसंग की A सीरीज़ स्मार्टफोन्स की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए Galaxy A8+ को स्टाइलिश डिज़ाइन और शानदार फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पहले कभी ना पेश की गई कीमतों पर बाज़ार में उतारा गया है।

 

सैमसंग गैलेक्सी A8+ लॉन्च के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी

 

 

Galaxy A8+ 6GB RAM, 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ अपने आप में एक पावरहाउस की तरह है, जिसकी मेमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का पहला डुअल फ्रंट कैमरा है, बड़ा इनफिनिटी डिस्प्ले है और सैमसंग के फ्लैगशिप हेरिटेज डिज़ाइन और अनुभव को आगे ले जाने वाला शानदार और आकर्षक डिज़ाइन है। अतिरिक्त फीचर्स के साथ Galaxy A8+ को पहले से ज़्यादा स्टाइलिश, प्रैक्टिकल और सुविधाजनक बनाया गया है।

 

 

सैमसंग गैलेक्सी A8+ लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के जनरल मैनेजर आदित्य बब्बर और बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी

 

 

Galaxy A8+ ब्लैक और गोल्ड रंग में 32,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा।

 

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के जनरल मैनेजर आदित्य बब्बर ने कहा, ‘सैमसंग में उपभोक्ता-केंद्रित इनोवेशन हमारे कारोबार का सबसे अहम हिस्सा है। Galaxy A8+ से हम अपनी गैलेक्सी A सीरीज़ में उपभोक्ताओं के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के पसंदीदा फीचर्स लेकर आए हैं जैसे इनफिनिटी डिस्प्ले और लाइव फोकस के साथ हमारा पहला डुअल फ्रंट कैमरा। Galaxy A8+ फ्लैगशिप फीचर्स से जुड़ा है जो इस सेगमेंट की कीमत वाले स्मार्टफोन्स में पहले कभी नहीं देखे गए हैं। यह स्मार्टफोन हर मायने में एटिट्यूड वाला स्मार्टफोन है।’

 

Galaxy A8+ का बड़ा स्क्रीन बैक और फ्रंट में कर्व्ड ग्लास के सपोर्ट के साथ आता है। इसके स्लीक ग्लास और मेटल फ्रेम, स्मूथ कर्व्स और आरामदायक ग्रिप की मदद से फोन में कंटेंट देखना और संपर्क बनाना काफी आसान हो जाता है। फिल्म देखते या गेम्स खेलते समय Galaxy A8+ आपको व्यूइंग का शानदार और निर्बाध अनुभव मिलेगा। 6.0 इंच का एफएचडी सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले, 18.5:9 डिस्प्ले रेशियो के साथ उपभोक्ताओं को बेहद ही खास सिनेमैटिक अनुभव के लिए पूरी स्क्रीन पर सीन को देखने का मौका देता है।

 

Galaxy A8+, 20 जनवरी 2018 से एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न पर उपलब्ध होगा।

 

इस साझेदारी पर बात करते हुए अमेज़न इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेन्ट के डायरेक्टर नूर पटेल ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम सैमसंग के पंसदीदा साझेदार के रूप में बरकरार हैं और हमारे उपभोक्ताओं को सैमसंग के नए Galaxy A8+ स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध करवाएंगे। उपभोक्ता-केंद्रित इनोवेशन और शानदार फ्लैगशिप फीचर्स वाला Galaxy A8+ एक परफॉर्मेन्स पावरहाउस है। हमें विश्वास है कि Amazon.in पर यह स्मार्टफोन बेहद कामयाब साबित होगा।’

 

Galaxy A8+ का 16MP+8MP F1.9 डुअल फ्रंट कैमरा, उपभोक्ताओं को उनके हिसाब से सेल्फी लेने का मौका देता है, यानि धुंधले बैकग्राउंड के साथ क्लोज़-अप या फिर क्लियर बैकग्राउंड के साथ पोर्ट्रेट। हाई क्वॉलिटी पिक्चर लेने के लिए, एडलांस्ड लाइव फोकस फीचर की मदद से आप तस्वीर लेने से पहले या बाद में बोके इफेक्ट को एडजस्ट कर सकते हैं। 16MP F1.7 रियर कैमरा बेहतरीन और साफ़ तस्वीरें लेता है, फिर चाहे आप कहीं पर भी हों या कुछ भी कर रहे हों। दिन से रात तक इसका एडवांस्ड कैमरा कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेगा। यही नहीं, ये नया डिवाइस आपकी फोटो को कस्टमाइज़ भी कर सकता है, जैसे सेल्फी में स्टिकर्स डालना या फिर किसी स्वादिष्ट डिश को फूड मोड से हाइलाइट करना। इसके अलावा वर्चुअल असिस्टेन्ट बिक्सबी के साथ Galaxy A8+ आपकी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन जाएगा।

 

Galaxy A8+ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके ज़रिए आप अपने फोन को अनलॉक किए बिना जानकारी हासिल कर सकते हैं। Galaxy A8+ में सैमसंग पे भी है, जिसकी मदद से उपभोक्ता कहीं भी कार्ड को टैप या स्वाइप करके लेनदेन कर सकते हैं। Galaxy A8+ IP68 सेर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानि ये स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेज़िस्टेन्ट है। साथ ही ये स्मार्टफोन A सीरीज़ का पहला फोन है जो सैमसंग गियर वीआर को सपोर्ट करता है।

 

Samsung Galaxy A8+ Specifications
Processor 2.2GHz,1.6GHz Octa-Core Processor
Display 6.0” Infinity FHD Super AMOLED
Camera Rear: 16MP f1.7

Front: Dual 16/8MP f1.9

Video FHD (1920 x 1080)@30fps
Connectivity Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, VHT80
Bluetooth v5.0 (LE up to 2 Mbps)
NFC (LTE version only)
GPS,Glonass,
Sensor Accelerometer,Barometer,FingerprintSensor,Gyro Sensor,Geomagnetic Sensor,Hall Sensor,RGB Light Sensor,Proximity Sensor
Memory 64GB  Internal memory + micro SD slot (up to 256GB)

6GB RAM

Dimension 159.9 x 75.7 x 8.3 mm Weight : 191g
Battery 3,500 mAh

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top