सैमसंग इंडिया ने सैमसंग मॉल के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी J2 2018
अपनी बेस्ट-सेलिंग रेंज गैलेक्सी J सीरीज़ को और मज़बूती देते हुए सैमसंग इंडिया ने आज गैलेक्सी J2 2018 लॉन्च किया है। नया गैलेक्सी J2 2018 सैमसंग मॉल के साथ आता है, एक नई क्रान्तिकारी सर्विस जिसके ज़रिए उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रोडक्ट की फोटो क्लिक कर, उसी वक्त वैसे ही प्रोडक्ट्स कई लोकप्रिय ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तलाश कर शॉपिंग कर सकते हैं।
गैलेक्सी J2 2018, 27 अप्रैल से 8,190 रुपये में गोल्ड, ब्लैक और पिंक कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, सैमसंग गैलेक्सी J2 2018 पर जियो के उपभोक्ताओं को 198 रुपये या 299 रुपये के प्लान पर रीचार्ज करने पर माई जियो अकाउन्ट में 2750 रुपये का इंस्टेन्ट कैशबैक मिलेगा। उन्हें अगले 10 रीचार्ज के लिए हर रीचार्ज पर 10 GB अतिरिक्त 4G डेटा भी मिलेगा, जिसकी मदद से उपभोक्ता क्रिकेट स्ट्रीमिंग, वीडियो, म्यूज़िक का आसानी से लुत्फ़ उठा सकेंगे।
गैलेक्सी J2 2018 क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल के साथ आता है। स्मार्टफोन में आधुनिक ‘डिवाइस मेंटेनेन्स’ फीचर है, जो डिवाइस के परफोर्मेन्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। गैलेक्सी J2 2018 सैमसंग के आधुनिक मेमोरी-सेविंग फीचर के साथ आता है जो सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन के कन्टेन्ट को सीधे एक्सटर्नल मैमोरी कार्ड पर डाल देता है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा, ‘गैलेक्सी J2 2018 इनोवेशन्स के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस डिवाइस के लिए, हमने युवाओं के दो ट्रेंड्स पर फोकस किया- ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता चलन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज़्यादा इस्तेमाल। विज़ुअल सर्च के साथ सैमसंग मॉल आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के ज़रिए उपभोक्ताओं के शॉपिंग करने के तरीके को बदल देता है। सोशल मीडिया का ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए, सैमसंग का ‘मूव टू मेमेरी कार्ड’ फीचर एक एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्यूशन है जो इंटरनल मेमोरी को फ्री करता है, जिससे स्मार्टफोन एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है।’
गैलेक्सी J2 2018 में 5.0’’ सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, 2,600 mAh बैटरी मौजूद है जिससे व्यूइंग का शानदार अनुभव मिलता है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, गैलेक्सी J2 2018 को कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है।
सैमसंग मॉल नया ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन है जो आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स का इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करता है। इसके मुख्य फीचर्स हैं:
- विज़ुअल सर्च- आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद है, उसकी फोटो खीचें, सैमसंग मॉल आपको विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स पर मौजूद उसी तरह के प्रोडक्ट्स के सर्च परिणाम दिखाएगा।उपभोक्ता अपनी गैलरी में मौजूद फोटो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर अच्छे परिणामों के लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है।
- वन-स्टॉप शॉप- सैमसंग मॉल टॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर फोटो सर्च करके आपको कीमत की तुलना करके परिणाम देता है।
- युनिवर्सल कार्ट- आप विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के आइटम एक ही कार्ट में ऐड कर उन्हें आसानी से एक साथ देख सकते हैं।
Samsung Galaxy J2 2018 Specifications | |
Processor | Qualcomm Snapdragon Quad-Core processor |
Display | 5” qHD Super AMOLED display |
Camera | 8MP Rear Camera + 5MP Front Camera
Front & Rear LED Flash |
Video Recorder
Video Player |
FHD (1920 x 1080) | @30fps
MP4,M4V,3GP,3G2,WMV,ASF,AVI,FLV,MKV,WEBM |
Connectivity | USB 2.0 |
Bluetooth v4.2 | |
Wi-Fi : 802.11 b/g/n 2.4GHz | |
Sensor | Accelerometer, Proximity Sensor |
Memory | 2GB RAM + 16GB Internal Memory
Expandable up to 256GB |
Dimension | 143.8mm x 72.3mm x 8.4mm |
Battery | 2,600 mAh |
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
डाउनलोड
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com