सैमसंग इंडिया ने लॉन्च किया गैलेक्सी M, युवाओं से प्रेरित हैं यह स्मार्टफोन्स
सैमसंग इंडिया ने आज गैलेक्सी M20 और M10 स्मार्टफोन्स का लॉन्च किया है, जिन्हें खासतौर से युवाओं के लिए देश में ही डिज़ाइन किया गया है। गैलेक्सी M सीरीज़ स्मार्टफोन बेस्ट-इन-क्लास इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और पावरफुल फीचर्स जैसे अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर्स और एक नए सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स के साथ आता है।
गैलेक्सी M सीरीज़ विशेषरूप से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि आज के युवाओं को ऑनलाइन खरीदारी करना बेहद पसंद है। गैलेक्सी M20 और M10, 5 फरवरी, 2019 से Amazon.in और Samsung.com पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी M20 और M10, ओशन ब्लू एवं चारकोल ब्लैक कलर में आएंगे। गैलेक्सी M20 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये, जबकि 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं गैलेक्सी M10 का 3GB+32GB वेरिएंट 8,990 रुपये में और 2GB+16GB वेरिएंट 7,990 रुपये में उपलब्ध है।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिम वारसी ने कहा, ‘गैलेक्सी M स्मार्टफोन पावरफुल और स्टाइलिश हैं और इन्हें आज के टेक सैवी युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन नए डिवाइसेस के साथ, हमने फोन के हर आयाम में बेहद ही पावरफुल एक्सपीरियंस को शामिल किया है। आज के युवा एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो तेज़ी से काम करे, लंबा चले और लेटेस्ट इनोवेशन्स के साथ आए। अर्थपूर्ण इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण हमारे डीएनए का एक हिस्सा है और नई M सीरीज़ उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।’
अमेजन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष, मनीष तिवारी ने कहा, ‘सैमसंग एक भरोसेमंद ब्रैंड है, जो उपभोक्ताओं को अच्छी क्वॉलिटी के स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराता है। भारत की पहली, सैमसंग M सीरीज़ टेक सैवी युवाओं को बेहद पसंद आएगी, जो पावरफुल डिवाइस की तलाश में रहते हैं। इस लॉन्च के साथ, हमने स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत पोर्टफोलियो तैयार करने के काम को जारी रखा है, जो उपभोक्ताओं को सभी मूल्य वर्ग में ज़्यादा चुनने का मौका देगा और एक बेजोड़ खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा।’
गैलेक्सी M सीरीज़ सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो स्थानीय उपभोक्ताओं के जीवन को बेहतर बनाने वाले प्रोडक्ट्स और इनोवेशंस के निर्माण पर केंद्रित है।
गैलेक्सी M20 ट्रू एफएचडी प्लस 6.3 इंच एफएचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि गैलेक्सी M10 में एचडी 6.2 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है जो इमरसिव व्यूइंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। गैलेक्सी M20 और M10 दोनों ही लोकप्रिय एप्स के माध्यम से एचडी कंटेंट की आसान स्ट्रीमिंग के लिए वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।
म्यूजिक और वीडियो की नॉन-स्टॉप स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए, सैमसंग ने गैलेक्सी M20 में शक्तिशाली 5000 mAh बैटरी लगाई है। इतना ही नहीं, गैलेक्सी M20 का बहु-स्तरीय टेक्नोलॉजी सिस्टम वाला पावर मैनेजमेंट फीचर, कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करता है। 15W के इन-बॉक्स चार्जर के चलते, टाइप C फास्ट चार्जिंग फीचर सामान्य चार्जिंग की तुलना में 3 गुना अधिक तेज़ी से चार्ज करता है।
गैलेक्सी M20 में सैमसंग का लेटेस्ट एक्सीनॉस 7904 ओक्टाकोर प्रोसेसर है, जो बेहतरीन नेटवर्क स्पीड, स्मूथ मल्टीटास्किंग और कम ऊर्जा खपत के माध्यम से यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। वहीं गैलेक्सी M10 में एक्सीनॉस 7870 ओक्टाकोर प्रोसेसर है।
उपभोक्ता की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गैलेक्सी M20 फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आता है। गैलेक्सी M10 फेस रिकॉग्निशन अनलॉक फीचर से सुसज्जित है।
पावरफुल डुअल कैमरा गैलेक्सी M सीरीज़ का एक और प्रमुख आकर्षण है, क्योंकि आज के युवा चलते-फिरते फोटो खींचना और वीडियो बनाना पसंद करते हैं। गैलेक्सी M20 और M10 दोनों में अल्ट्रा-वाइड फीचर के साथ डुअल रियर कैमरा है। गैलेक्सी M20 और M10 दोनों ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आते हैं, जिनमें एफ1.9 अर्पचर है। सेकेंडरी रियर कैमरा में 5 मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा वाइड फीचर है। अल्ट्रा-वाइड मोड यूज़र्स को आसानी से वाइड फोटो खींचने का मौका देता है। जो यूज़र्स एक ही फ्रेम में बहुत कुछ समेटना चाहते हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन लैंडस्केप, सिटीस्केप, ग्रुप फोटो आदि खींचने के लिए एकदम परफेक्ट है।
गैलेक्सी M20 और M10 में बेस्ट-इन-क्लास लो-अपर्चर लेंस हैं, जो यूज़र्स को लो लाइट में भी साफ, शार्प और ब्राइट फोटो खींचने का मौका देता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप परफेक्ट लाइव फोकस पोर्ट्रेट शॉट भी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, गैलेक्सी M सीरीज़ नए सैमसंग एक्सपीरियंस वर्जन 9.5 यूएक्स के साथ आता है, जिसे तेज़ और स्मूथ यूज़र एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
गैलेक्सी M20 और M10 दोनों ही डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट के साथ आते हैं, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है और दोनों में ही डुअल सिम VoLTE सपोर्ट है।
जियो 4G पर गैलेक्सी M सीरीज़ के उपभोक्ताओं को 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान में दोगुना डाटा का लाभ मिलेगा। यह एक्सक्लूसिव ऑफर 198 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 10 रिचार्ज पर 3110 रुपये की बचत कराता है। इतना ही नहीं डबल डाटा बेनेफिट के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड वीडियो, म्यूज़िक, क्रिकेट और अन्य चीजों का आनंद उठाने की आजादी प्रदान करता है।
टैग्सM seriesSamsung Galaxy Mगैलेक्ली Mगैलेक्सीगैलेक्सी M10गैलेक्सी M20सैमसंग गैलेक्सी M इंडिया ल़ॉन्च
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com