सैमसंग ने गैलेक्‍सी नोट9 को लिमिटेड-एडिशन एल्‍पाइन व्‍हाइट और गैलेक्‍सी S9+ को डुअल टोन पोलरिस ब्‍लू में किया लॉन्‍च

07-12-2018
Share open/close

भारत के सबसे विश्‍वसनीय ब्रैंड सैमसंग ने आज अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी नोट9 और गैलेक्‍सी S9+ के नए कलर एडिशन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कंपनी ने गैलेक्‍सी नोट9 को लिमिटेड-एडिशन एल्‍पाइन व्‍हाइट और गैलेक्‍सी S9+ को डुअल टोन रेडिएंट पोलरिस ब्‍लू कलर में पेश किया है। इन नए कलर एडिशन की घोषणा क्रिसमस से पहले की गई है, ताकि त्‍योहारों की खुशी को और बढ़ाया जा सके।

 

एल्पाइन व्हाइट में गैलेक्सी नोट9

 

इन नए कलर्स के लॉन्‍च के साथ, गैलेक्‍सी नोट9 अब ओशन ब्‍लू, मिडनाइट ब्‍लैक, मेटालिक कॉपर, लेवेंडर पर्पल और ऑल न्‍यू एल्‍पाइन व्‍हाइट सहित पांच रंगों में उपलब्‍ध होगा।

 

 

वहीं गैलेक्‍सी S9+ अब मिडनाइट ब्‍लैक, कोरल ब्‍लू, लाइलैक पर्पल, मैपल गोल्‍ड, बरगंडी रेड और नए पोलरिस ब्‍लू रंग में उपलब्‍ध होगा।

 

गैलेक्‍सी नोट9 और S9+ के साथ, हमने डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और इनोवेशन के मामले में अपने यूज़र्स को दुनिया का सबसे बेहतर स्‍मार्टफोन दिया है और यह नए रंग इन स्‍मार्टफोंस की शान को और बढ़ाएंगे।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के जनरल मैनेजर, आदित्‍य बब्‍बर ने कहा, ‘हमारे उपभोक्‍ता खुद को अलग तरीके से एक्सप्रेस करने के लिए अपने टेक को पर्सनलाइज़ करते हैं और इस पर्सनलाइज़ेशन में कलर एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। गैलेक्‍सी नोट9 का लिमिटेड-एडिशन एल्‍पाइन व्‍हाइट और गैलेक्‍सी S9+ का डुअल टोन पोलरिस ब्‍लू, मॉर्डन स्‍टाइल के साथ कलर ऑप्शन्स को बढ़ाता है जो एलिगेंट और क्‍लासिक फील प्रदान करते हैं। गैलेक्‍सी नोट9 और S9+ दोनों को उपभोक्‍ताओं की बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। इसे ध्‍यान में रखते हुए, हमें नए कलर्स लॉन्‍च करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’

 

 

गैलेक्‍सी नोट9 सैमसंग की इनोवेशन की लेगेसी को आगे ले जाता है, एक ऐसा प्रीमियम स्‍मार्टफोन जो ब्‍लूटूथ इनेबल्ड एस पेन, सैमसंग के अबतक के सबसे इंटेलिजेंट कैमरा और पीसी जैसे अनुभव वाले सैमसंग डेक्‍स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। गैलेक्‍सी नोट9 में नोट सीरीज़ का अब तक का सबसे बड़ा एज-टू-एज डिस्‍प्‍ले है। 6.4 इंच क्‍यूएचडी+ सुपर एमोलेड इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले एक ट्रू इमरसिव मल्‍टीमीडिया अनुभव प्रदान करता है, जिसमें एकेजी द्वारा ट्यून किए गए स्‍टीरियो स्‍पीकर हैं, जो शानदार मनोरंजन अनुभव के लिए डॉल्‍बी एटमोस इमरसिव ऑडियो प्रदान करता है।

 

 

गैलेक्‍सी S9+ एक ऐसे युग के लिए बना है, जिसमें उपभोक्‍ता तस्‍वीर, वीडियो और इमोजी के जरिये बातचीत करना और खुद को एक्सप्रेस करते हैं। एक नए डुअल अपर्चर लेंस के साथ फि‍र से डिजाइन किया गया, जो इनोवेटिव लो लाइट कैमरा को पावर करता है, सुपर स्‍लो-मो वीडियो कैपेबिलिटीज़ और पर्सनलाइज़्ड एआर इमोजी के साथ गैलेक्‍सी S9+ यूज़र्स के लिए यह सुनिश्चित करता है कि वे किसी भी पल को ना छोड़ें और अपने हर दिन को यादगार बनाएं। यह डिवाइस  एज-टू-एज इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है- जो सैमसंग की डिज़ाइन हेरिटेज में एक अहम स्‍थान पर है।

 

गैलेक्‍सी नोट9 का एल्‍पाइन व्‍हाइट एडिशन 128GB मेमोरी वेरिएंट में 67,900 रुपये में उपलब्‍ध होगा और गैलेक्‍सी S9+ पोलरिस ब्‍लू 64GB मेमोरी वेरिएंट में 64,900 रुपये में उपलब्‍ध होगा। इन डिवाइस को सैमसंग ऑनलान शॉप और चुनिंदा ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर 7 दिसंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स पर 10 दिसंबर से मौजूद होंगे।

 

दोनों ही डिवाइस सैमसंग और पार्टनर बैंक के आकर्षक ऑफर के साथ आते हैं। उपभोक्ता अपने कुछ पुराने स्‍मार्टफोन के एक्‍सचेंज पर 9,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। या फिर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर उपभोक्‍ता 6,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी S9+ पोलरिस ब्लू पर उपभोक्ता 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ले सकते हैं।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • Alpine-White.jpg

  • Alpine-white-2.jpg

  • Polaris-blue-2.jpg

  • Polaris-blue.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top