सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ डुअल अपर्चर, सुपर स्लो-मो, एआर इमोजी और मेक फॉर इंडिया इनोवेशन्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च

06-03-2018
Share open/close

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और S9+ को लॉन्च किया है, जिसमें है डुअल अपर्चर लेंस वाला दुनिया का सबसे बेहतरीन कैमरा, सुपर स्लो-मो, आपके जैसा दिखने वाले एआर इमोजीस और डोल्बी एटमोस के साथ एकेजी द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर्स। शानदार खूबियों वाले ये स्मार्टफोन्स लोगों के कम्यूनिेकेट, शेयर करने और दुनिया को अनुभव करने को नया आयाम देंगे।

 

 

गैलेक्सी S9 और S9+ के लॉन्च के दौरान सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री एचसी हॉन्ग

 

 

इन स्मार्टफोन्स को भारत के लिए रीइमैजिन किया गया है जिनमें कई ‘मेक इन इंडिया’ फीचर्स शामिल हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को खुश करेंगे। कैरियर एग्रीगेशन के साथ गैलेक्सी S9 और S9+ डाटा को ढाई गुना तेज़ी से स्ट्रीम कर पाएंगे। इनके साथ आएंगे कई शानदार ऑफर्स और साथ ही सैमसंग का अपना लोयल्टी प्रोग्राम, सैमसंग रिवार्ड्स।

 

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री एचसी हॉन्ग ने कहा, “गैलेस्की S9 और S9+ आज के दौर के लिए बनाए गए हैं, जहां चित्रों, वीडियो और इमोजीस के माध्यम से संवाद और एक्सप्रेशन तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं, सबसे बड़ा 4G डाटा मार्केट है और दुनिया की सबसे तेज़ी से कैशलेस हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से भी एक है। हम संवाद और खुद को एक्सप्रेस करने के मामले में भारतियों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल में बड़ा बदलाव देख रहे हैं। गैलेक्सी S9 और S9+ के साथ हमने आज और कल के भारत के लिए स्मार्टफोन को रीइमैजिन किया है, ताकि आप वो कर सकें जो आप अब तक नहीं कर सके।”

 

गैलेक्‍सी S9 और S9+ एक ऐसे नेक्स्ट लेवल इनोवेशन को सामने लाया है जिसमें सैमसंग का एडवांस्ड कैमरा है, जिसे नए डुअल अपर्चर लेंस के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया है और जो सुपर लो लाइट कैमरा को पावर करता है, 960 एफपीएस की सुपर स्‍लो-मो वीडियो क्षमता और पर्सनलाइज़्ड एआर इमोजी भी है जो ये सुनिश्चित करता है कि यूज़र्स किसी भी पल को हाथ से न जाने दें और अपने हर दिन को खास बनाएं।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ एकेजी द्वारा ट्यून किए गए दमदार स्‍टीरियो स्‍पीकर्स, डोल्‍बी एटमोस® के साथ इमर्सिव ऑडियो और एज-टू-एज इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले के साथ पहले से बेहतर मनोरंजन अनुभव देने का काम करेंगे, ऐसी इनोवेशन जिसमें सैमसंग ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बढ़त ली थी।

 

 

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री आसिम वारसी ने कहा, “गैलेक्सी S9 और S9+ ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो अपने आप में ही क्लास हैं। कैमरा रीइमैजिन्ड के साथ अब उपभोक्ता ऐसे फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं जो किसी स्मार्टफोन से नहीं किया जा सकता। सुपर स्लो-मो और एआर इमोजी जैसे कूल फीचर्स के साथ, उपभोक्ता खुद को अपने अनोखे अंदाज़ में एक्सप्रेस कर सकते हैं। लीडिंग ऑपरेटर्स के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से गैलेक्सी S9 और S9+ के उपभोक्ता तेज़ी से डाउनलोड और बिना अर्चण के स्ट्रीमिंग करने के लिए पहले कभी ना मिलने वाली डाटा स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। हमने ये भी रीइमैजिन किया है कि आप रिटेल और ऑपरेटर पार्टनरशिप्स के साथ कैसे इन डिवाइसिस को अपना बना सकते हैं। इस पेशकश के साथ सैमसंग की भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में लीडरशिप और मज़बूत हो जाएगी।”

 

कैमरा रीइमैजिन्ड

आज के कैमरा सिर्फ फोटो लेने के लिए नहीं बल्कि कनेक्ट करने और बातचीत करने के लिए डिज़ाइन किए जा रहे हैं। उपभोक्‍ता आधुनिक तकनीक वाला स्‍मार्टफोन कैमरा चाहते हैं, ताकि वो अपने आप को हाई-क्‍वालिटी तस्‍वीरों और टूल्‍स के ज़रिए एक्सप्रेस कर सकें और अपनी कहानी बयां कर सकें। गैलेक्सी S9 और S9+ के कैमरे इन्हीं ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है जिसमें सुपर स्‍पीड डुअल पिक्‍सल सेंसर के साथ डेडिकेटेड प्रोसेसिंग पावर और मेमोरी है ताकि हाई-क्‍वालिटी फोटो के साथ अद्भुत शॉट्स लिए जा सकें।

 

 

 

गैलेक्सी S9 और S9+ के कैमरे में हैं ये खूबियां:

कैमरा जो आपकी आंखों की तरह करता है एडजस्टः किसी भी बेहतरीन फोटो के पीछे हाथ होता है अच्छी लाइट का। लेकिन अकसर, फोटो आदर्श लाइट से कम लाइट में ली जाती है और ज़्यादातर स्मार्टफोन कैमरा में एक निश्चित अपर्चर होता है जो लो और ब्राइट लाइट में एडजस्‍ट नहीं कर सकते, जिसकी वजह से फोटो धुली हुई आती है। जिस तरह इंसानों के आंखों की पुतली फैलती और सिकुड़ती है, ठीक उसी तरह सैमसंग का डुअल अपर्चर1 (F1.5 / F2.4) अंधेरा होने पर ज़्यादा लाइट लेता है और ज़्यादा रोशनी में कम लाइट, जिससे फोटो क्लियर और शार्प आती है।

 

सुपर स्लो-मो के साथ किसी भी पल को बनाएं खास: हर दिन को डायनैमिक स्‍लो–मोशन वीडियो के साथ शानदार बनाएं, जो प्रति सेकेंड 960 फ्रेम्स कैप्‍चर करता है। गैलेक्सी S9 और S9+ ऑटोमैटिक मोशन डिटेक्‍शन ऑफर करता है, जो एक इंटेलिजेंट फीचर है जो फ्रेम में मूवमेंट का पता लगाता है और खुद ही रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है- सभी यूज़र्स को केवल शॉट सेटअप करना है। सुपर स्‍लो-मो वीडियो बनाने के बाद, यूज़र्स 35 अलग ऑप्शन्स या अपनी पसंदीदा प्‍लेलिस्‍ट में से ट्यून को जोड़कर बैकग्रांउड म्‍यूजिक चुन सकते हैं। यूज़र्स तीन प्‍लेफुल स्‍टाइल में एक टैप के साथ GIF फाइल्‍स को आसानी से बना सकते हैं, एडिट और शेयर कर सकते हैं ताकि एक्शन को बार-बार देखा जा सके।

 

आप जैसे दिखने वाले एआर इमोजी के साथ खुद को करें एक्सप्रेस: सैमसंग यूज़र्स को एक ऐसी इमोजी बनाने का मौका देता है जो उनके जैसी दिखे, लगे और काम करे। एआर इमोजी डाटा-आधारित मशीन लर्निंग एल्‍गोरिदम का उपयोग करता है, जो यूज़र की एक 2D तस्‍वीर का विश्‍लेषण करता है और 100 से अधिक चेहरे की फीचर्स वाला 3D मॉडल तैयार करता है जो ट्रू पर्सनलाइज़ेशन के लिए आंख मारना या सिर हिलाना जैसे भावों की नकल करता और दर्शाता है। एआर इमोजी यूज़र्स के वास्‍तविक जीवन की भावनाओं को न केवल वीडियो में बल्कि स्‍टीकर्स की एक वाइड रेंज में साझा करते हैं और एक स्‍टैंडर्ड AGIF फाइल फॉर्मेट का उपयोग करता है ताकि यूज़र्स अपनी इमोजी को थर्ड-पार्टी मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म पर साझा कर सकें।

 

बिक्सबी से लें अपने आसपास की जानकारी: कैमरा के साथ एकीकृत सैमसंग का इंटेलिजेंस प्‍लेटफॉर्म बिक्सबी, यूज़र्स के आसपास की जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए ऑगमेंटेड रिएलिटी और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल करता है। रियल टाइम ऑब्‍जेक्‍ट डिटेक्शन और रेकोग्निशन के साथ, बिक्‍सबी तुरंत उस तस्‍वीर के ऊपर जानकारी देता है, जिस पर कैमरा प्वाइंट किया गया होता है। यूज़र्स लाइव ट्रांसलेशन के साथ रियल टाइम में विदेशी भाषाओं और मुद्राओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

 

 

एंटरटेनमेंट रीइमैजिन्ड

एंटरटेनमेंट के लिए आमतौर पर हम स्मार्टफोन का ही सहारा लेते हैं, इसी कारण सैमसंग ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो इमर्सिव विज़ुअल और ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।

 

AKG द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर के साथ उपभोक्ता क्लियर साउंड का अनुभव ले सकते हैं, फिर चाहे यूज़र्स अपनी पसंदीदा फि‍ल्‍म देख रहे हों या अपने पसंदीदा कलाकार की लेटेस्ट एल्बम। डॉल्बी एटमोस को शामिल करने से यूज़र्स को थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ का ऑडियो एक्सपीरियंस सैमसंग के क्रांतिकारी इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले से और भी बेहतर हो जाता है। गैलेक्‍सी S8 में सबसे पहले पेश किया गया बोल्‍ड, ब्राइट सुपर एमोलेड इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले फोन में शानदार तरीके से ब्लेंड हो जाता है।

 

 

मेक फॉर इंडिया इनोवेशन्स

सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और S9+ को भारत के लिए रीइमैजिन किया है और स्मार्टफोन्स में कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं:

 

  • 5X तेज़ डाटा स्पीड के लिए कैरियर एग्रीगेशन

आज गैलेक्सी डिवाइसेस पर डाटा स्ट्रीमिंग काफी हद तक ऑपरेटर के पास मौजूद स्पेक्ट्रम की मात्रा पर निर्भर है। जितना ज़्यादा स्पेक्ट्रम उतनी ही ज्यादा बैंडविड्थ। स्मार्टफ़ोन आमतौर पर केवल एक बैंड के लिए आवंटित बैंडविड्थ तक पहुंचने वाले इंडिविजुअल स्पेक्ट्रम बैंड से जुड़ते हैं, जो कि सीमित है। गैलेक्सी S9 और S9+ के लिए, सैमसंग ने एलटीई कैरियर एग्रीगेशन लाने के लिए एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ भागीदारी की है जहां विभिन्न बैंडों के स्पेक्ट्रम को सिंगल पाइप में मिला दिया जाता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को हाई बैंडविड्थ, तेज़ स्ट्रीमिंग और तेज़ डाउनलोड मिलता है, जिससे ये स्मार्टफोन्स भारत में 4G नेटवर्क के सबसे तेज़ स्मार्टफोन बन जाते हैं। गैलेक्सी S9 और S9+ करीब 250 एमबीपीएस डाटा को स्ट्रीम कर सकते हैं, जो एक ही नेटवर्क से जुड़े औसत स्मार्टफोन की तुलना में 2.5 गुना तेज है।

 

  • सैमसंग रिवार्ड्स

पिछले साल पेशकश के बाद सैमसंग की फ्लैगशिप मोबाइल पेमेंट सर्विस सैमसंग पे भारत में काफी सफल रही है और जिससे भुगतान में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। आसान और सुरक्षित सैमसंग पे को कहीं भी खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, भुगतान करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या टैप किया जा सकता है। कई बैंकों, यूपीआई पेमेंट्स के लिए नई साझेदारी की गई हैं, गिफ्ट कार्ड स्टोर जैसे ऑप्शन्स से बिल्स आसानी से भरे जा सकते हैं।

 

अब भारत में सैमसंग पे का इस्तेमाल सैमसंग रिवार्ड्स के माध्यम से और भी ज़्यादा फायदेमंद हो जाएगा।  सैमसंग रिवार्ड्स एक नया लॉयल्टी प्रोग्राम है। सैमसंग पे के यूजर्स कार्ड्स, सरकार के यूपीआई, पेटीएम और मोबिक्विक जैसे डिजिटल वालेट्स के माध्यम से बिलों का भुगतान करके रिवार्ड प्वाइंट जमा कर सकेंगे। सैमसंग रिवार्ड प्वाइंट्स को मूवी टिकट, शॉपिंग या एफएंडबी वाउचर्स जैसे आकर्षक चीज़ों के लिए रिडीम किया जा सकेगा। प्वाइंट्स को सैमसंग प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

गैलेक्‍सी फाउंडेशन के साथ बेहतरीन स्‍टैंडर्ड

सैमसंग IP68 पानी और धूल प्रतिरोध एवं वायरलेस चार्जिंग के साथ स्‍मार्टफोन के लिए गोल्‍ड स्‍टैंडर्ड निर्धारित करता है और गैलेक्सी S9 और S9+ के साथ एक कदम और आगे बढ़ा है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 400GB तक बढ़ाया जा सकता है और दमदार प्रदर्शन और इमेज प्रोसेसिंग के लिए इन्‍हें लेटेस्ट प्रीमियम एप्‍लीकेशन प्रोसेसर से सुसज्जित किया गया है।

 

इसके अलावा, गैलेक्सी S9 और S9+ यूज़र्स को मन की शांति भी प्रदान करते हैं, क्‍योंकि यूज़र यह जानते हैं कि उनका फोन नॉक्‍स 3.1 से सुरक्षित है, जो सैमसंग का लेटेस्ट डिफेंस-ग्रेड सुरक्षा प्‍लेटफॉर्म है। गैलेक्सी S9 और S9+ तीन अलग बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण विकल्‍प- आइरिस, फिंग‍रप्रिंट और फेशियल रेकोग्निशन- को सपोर्ट करते हैं, ताकि यूज़र्स अपने हिसाब से अपने डिवाइस और एप्‍लिकेशंस की सुरक्षा का ज़रिया चुन सकते हैं। इन डिवाइसों में इंटेलिजेंट स्‍कैन फीचर भी है, एक नया वेरिफिकेशन, जो बुद्धिमानी से आइरिस स्कैनिंग और फेशियल रेकोग्निशन टेक्‍नोलॉजी का एक साथ इस्तेमाल करता है जो विभिन्न स्थितियों में किसी यूज़र्स के फोन को तुरंत और आसानी से अनलॉक कर सकता है। गैलेक्सी S9 और S9+ में डेडिके‍टेड फिंगरप्रिंट भी है, जो यूज़र्स के ‍फोन को अनलॉक करने के लिए उपयोग की जाने वाले फिंगरप्रिंट के अलावा सुरक्षित फोल्‍डर तक पहुंचने के लिए अलग फिंगरप्रिंट का उपयोग करने का विकल्‍प देता है।

 

डिवाइस जो कनेक्‍टेड लाइफस्टाइल के साथ होता है फि‍ट 

जो लोग अकसर घूमते रहते हैं उनके लिए, अगली पीढ़ी का सैमसंग डेक्‍स पैड, गैलेक्सी S9 और S9+ का इस्तेमाल कर फुल स्‍क्रीन अनुभव लाकर मोबाइल लाइफस्‍टाइल को सशक्‍त बनाता है। यूज़र्स गैलेक्सी S9 और S9+ को एक बड़े मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ कनेक्‍ट करके, बेहतर डॉक्‍यूमेंट एडिटिंग या फुल-स्‍क्रीन गेमिंग के साथ मोबाइल अनुभव को आसानी से बढ़ा सकते हैं। यूज़र्स डेक्‍स पैड के साथ गैलेक्सी S9 और S9+ को एक टच पैड में भी बदल सकते हैं।

 

 

कीमत एवं उपलब्धता

गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ का 64GB वेरियंट ग्राहकों को क्रमश: 57,900 रुपए और 64,900 रुपए की कीमत और 256GB वेरियंट 65,900 रुपये और 72,900 की कीमत पर उपलब्ध होगा।

 

ये स्मार्टफोन्स ग्लोबल लॉन्च के दिन ही भारत में भी 16 मार्च, 2018 से मिलना शुरू हो जाएंगे। यह तीन खास रंग-मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और एक नए रंग लाइलैक परपल में उपलब्ध होगा। यह चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स और विशेष रूप से सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

 

256GB वेरियंट गैलेक्सी S9+ की बिक्री विशेष रूप से रिलायंस रिटेल स्टोर्स, सैमसंग एक्सक्लूजिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप पर होगी।

 

सैमसंग ने रीइमैजिन किया है कि अलग-अलग पार्टनरशिप के ज़रिए कैसे यूज़र्स को बेहतरीन वैल्यू पर गैलेक्सी S9 और S9+ डिवाइस दिया जा सकता है।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ यूज़र्स चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर पेटीएम माल में क्यूआर कोड स्कैन करके 6,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। वे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ के इस्तेमाल से गैलेक्सी S9 और S9+ की खरीद पर भी 6,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल से पूरा भुगतान करने पर भी या एचडीएफसी सीडी लोन से पेमेंट करने पर भी उपभोक्ता कैशबैक के हकदार होंगे।

 

सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम के अंतर्गत लॉयल गैलेक्सी यूज़र्स को गैलेक्सी S9 और S9+ पर अपग्रेड करने पर रेग्युलर एक्सचेंज प्राइस पर बोनस के तौर पर 6,000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।

 

सैमसंग देश के टॉप ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी कर यूज़र्स के लिए किसी से मैच ना होने वाले डाटा, टैरिफ और एंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आया है।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ के यूज़र्स एयरटेल के मशहूर इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान पर ‘डबल डाटा’ ऑफर ले सते हैं। इनफिनिटी 499 पर यूज़र्स को 80GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 999 रुपये की अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप दी जाएगी। इनफिनिटी 799 में यूज़र्स को 120GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के साथ एक मुफ्त चाइल्ड कनेक्शन दिया जाएगा। इन दोनों प्लान में एयरटेल टीवी की और विंक म्यूज़िक की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा 199 रुपये के स्पेशल प्रीपेड पैक में हर दिन 1.4GB डाटा और 28 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ के यूज़र्स को रिलायंस जियो पर 15000 की वैल्यू वाला ऑफर सिर्फ 4,999 रुपए में दिया जाएगा, जिसके तहत यूज़र्स को 1 टेराबाइट हाई स्पीड डाटा के साथ एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। यूज़र्स रोज़ाना लगने वाली डाटा लिमिट के बिना निर्बाध डिजिटल सेवाओं का लुत्फ उठा पाएंगे।

 

गैलेक्सी S9 और S9+ के वो यूज़र्स जो वोडाफोन के नए या पुराने कस्टमर्स हैं, उन्हें वोडाफोन रेड के 999 प्लान में 30 अप्रैल, 2018 तक 12 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, प्रीपेड यूज़र्स को 199 का रीचार्ज कराने पर अनलिमिटेड वॉयस और हर दिन 1.4GB डाटा और अगले 10 रीचार्ज पर हर महीने अतिरिक्त 10GB मुफ्त डाटा की सुविधा मिलेगी।

 

 

Samsung Galaxy S9 and S9+ Product Specifications

  Galaxy S9 Galaxy S9+
OS Android 8 (Oreo)
Display 5.8-inch Quad HD + Curved Super AMOLED, 18.5:9, (570ppi) 6.2-inch Quad HD + Curved Super AMOLED, 18.5:99,10 (529ppi)
Body 147.7mm x 68.7mm x 8.5mm, 163g, IP687 158.1mm x 73.8mm x 8.5mm, 189g, IP687
Camera Rear: Super Speed Dual Pixel 12MP AF sensor with OIS (F1.5/F2.4)

Front: 8MP AF (F1.7)

Rear: Dual Camera with Dual OIS

–       Wide-angle: Super Speed Dual Pixel 12MP AF sensor (F1.5/F2.4)

–       Telephoto: 12MP AF sensor (F2.4)

Front: 8MP AF (F1.7)

AP 10nm 64-bit Octa-core processor (Max.2.7 GHz + 1.7 GHz)

10nm 64-bit Octa-core processor (Max.2.8 GHz + 1.7 GHz)

Memory 4GB RAM

64GB/128GB/256GB + Micro SD Slot (upto 400 GB)

6GB RAM

64GB/128GB/256GB12 + Micro SD Slot (upto 400GB)

SIM Card Single SIM: Nano SIM

Dual SIM (Hybrid SIM): Nano SIM + Nano SIM or MicroSD slot

Battery 3,000mAh 3,500mAh
Fast Wired Charging compatible with QC 2.0

Wireless Charging compatible with WPC and PMA

Network Enhanced 4X4 MIMO / CA, LAA, LTE Cat.18
Connectivity Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, 1024QAM, Bluetooth® v 5.0 (LE up to 2Mbps), ANT+, USB type-C, NFC, Location (GPS, Galileo, Glonass, BeiDou)
Payment NFC, MST
Sensors Iris sensor, Pressure sensor, Accelerometer, Barometer, Fingerprint sensor, Gyro sensor, Geomagnetic sensor, Hall sensor, HR sensor, Proximity sensor, RGB Light sensor
Authentication Lock type: pattern, PIN, password

Biometric lock type: iris scanner, fingerprint scanner, face recognition, Intelligent Scan: multimodal biometric authentication with iris scanning and face recognition

Audio Stereo speakers tuned by AKG, surround sound with Dolby Atmos technology,

Audio playback format: MP3, M4A, 3GA, AAC, OGG, OGA, WAV, WMA, AMR, AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTTL, RTX, OTA, APE, DSF, DFF

Video MP4, M4V, 3GP, 3G2, WMV, ASF, AVI, FLV, MKV, WEBM

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top