आपकी फिटनेस का खास ख्याल रखने के लिए आ गया है सैमसंग गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो

29-11-2017
Share open/close

गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो के लॉन्च के दौरान खेल में हाथ आज़माते सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी

 

 

देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग इंडिया ने आज वियरेबल सेगमेन्ट में दो नए डिवाइसेज़ लॉन्च किए, गियर स्पोर्ट– एक स्लीक और शानदार स्मार्टवॉच और गियर फिट2 प्रो, स्मार्ट फीचर्स के साथ एक जीपीएस स्पोर्ट्स बैंड। 22,990 रुपये की कीमत का गियर स्पोर्ट और 13,590 रुपये का गियर फिट2 प्रो दिसंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

 

 

 

 

सैमसंग के ये नए गियर डिवाइसेज़ दिन को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स की मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

 

 

 

गियर एस3 के कामयाब लॉन्च के बाद ये दो गियर डिवाइस लॉन्च करके सैमसंग ने अपने वियरेबल सेगमेंट को और मज़बूत बना लिया है। उपभोक्ताओं की फिटनेस को लेकर अलग-अलग तरह की एक्टिविटी और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, सैमसंग के ये वियरेबल डिवाइस सभी तरह के यूज़र्स के लिए एक कम्प्लीट फिटनेस फीचर सेट की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जिनमें जीपीएस इनेबल्ड रन ट्रैकिंग और 50 मीटर के वॉटर रिज़िस्टेंस वाली स्विम ट्रैकिंग शामिल है।

 

 

दोनों डिवाइस बेहतरीन फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारे गए हैं- गियर स्पोर्ट प्रीमियम स्टील से बनी स्टाइलिश स्पोर्ट्स वॉच है जो रोटेटिंग बेज़ल यूज़र इंटरफेस से युक्त है, जबकि गियर फिट 2 प्रो एक कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला अत्याधुनिक फिटनेस बैंड है।

 

 

फिटनेस की परिभाषा को नया आयाम देते हुए गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो यूज़र्स के लाइफस्टाइल और एक्टिविटी लेवेल्स के सपोर्ट के साथ काम करते हैं। ये डिवाइस यूज़र्स के दिन के 24 घंटे के लाइफस्टाइल को ट्रैक करते हैं- जिनमें एक्टिविटी, नींद और एक्सरसाइज़ ऑटो मोड में ट्रैक होती है। यूज़र्स की गहराई से एक्टिविटी ट्रैकिंग करने के लिए कई इन-हाउस और थर्ड पार्टी ऐप्स हैं। गियर स्पोर्ट में न्यूट्रिशियन मैनेजमेंट से लेकर टेनिस जैसी गेम्स के गेमप्ले एनेलेटिक्स और यहां तक की सीधे कलाई पर बंधे डिवाइस से कैब बुलाने जैसी युटिलिटीज़ और सर्विस शामिल हैं।

 

 

सैमसंग इंडिया के जनरल मैनेजर आदित्य बब्बर ने कहा, ‘सैमसंग में हम हर दिन को एथलीट्स के लिए खास बनाना चाहते हैं। गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो के लॉन्च के साथ हमने उपभोक्ताओं के यूनीक लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए विविध सुविधाएं देकर अपने वियरेबल सेगमेंट को और मज़बूत कर दिया है। हमने नई स्मार्ट कैपेबिलिटीज़, आसानी से इस्तेमाल होने वाले फीचर्स पेश किए हैं और यूज़र्स की मदद के लिए टेक और फिटनेस जगत के अग्रणी नामों के साथ सहयोग करके उन्हें फिटनेस से आगे बढ़कर कुछ दिया है ताकि वो एक संतुलित, सक्रिय और संपूर्ण जीवन जी सकें’।

 

 

गियर स्पोर्ट और गियर फिट 2 प्रो कई नए और इनोवेटिव फीचर्स के साथ आते हैं जो संतुलित जीवनशैली जीने में मदद करते हैं।

 

 

अत्याधुनिक तकनीक वाले फिटनेस फीचर्स

 

  • इंडस्ट्री-लीडिंग वॉटर रिज़िस्टेंस और स्विम ट्रैकिंग: किसी भी तरह के स्विम का आदर्श साथी – लैप्स से लेकर पूल में खेलने तक – ये डिवाइस वॉटर रिज़िस्टेंस के लिए 5 एटीएम प्रमाणित हैं। अब, स्पीडो के लेटेस्ट स्विमिंग ट्रेनिंग ऐप स्पीडो ऑन के साथ, गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो आपको आसानी से स्विम मेट्रिक्स जैसे लैप काउंट, लैप टाइम, स्ट्रोक टाइम को ट्रैक करने की सुविधा देता है।
  • बेहतरीन हार्ट रेट मॉनिटरिंग: बेहतर सटीकता के साथ, ये डिवाइस एडवांस्ड रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदान करते हैं। ये आपकी दिल की गतिविधि पर लगातार निगरानी रखने में आपकी सहायता करते हैं – फिर चाहे वो आपकी तनाव से मुक्त नींद हो या फिर स्फूर्ति भरी साइकलिंग क्लास।
  • ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन: डिवाइस में लगे ऑटोमेटिक एक्टिविटी डिटेक्शन आपके शरीर के साथ ट्यून हो जाते हैं और इन एक्टिविटीज़ को पहचानने की क्षमता रखते हैं- चलना, भागना, साइकलिंग और फिर चलने-फिरने वाली एक्टिविटीज़ जिनमें डांस से लेकर बॉस्केटबॉल खेलना शामिल हैं। इसके अलावा, डिवाइस ऑटो ट्रैकिंग करके निष्क्रियता के दौरान आपको पूरे दिन इंपुट्स देता रहता है जैसे लैपटॉप पर काम करते वक्त या फिर सोते हुए आपको कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ करने के लिए कहना या फिर नींद का क्वॉलिटी एनेलिसेस देना।
  • प्रीमियम पार्टनरशिप्स: दैनिक गतिविधियां अपडेटेड अंडर आर्मर पार्टनरशिप के साथ पूरी की जा सकती हैं। दोनों डिवाइस में अंडर आर्मर की फिटनेस ऐप्स जैसे Under Armour Record™, MyFitnessPal®, MapMyRun® और Endomondo™ मौजूद हैं, जिनमें एक्टिविटी, न्यूट्रिशियन, नींद और फिटनेस को ट्रैक करने के फंकशन्स हैं- और ये ऐप्स यूज़र्स को उनके स्वास्थ्य और फिटनेस की असल तस्वीर देते हैं।

 

 

 

गियर स्पोर्ट: बैलेंस्ड लाइफस्टाइल के लिए स्लीक स्मार्टवॉच

 

गियर स्पोर्ट एमोलेड 1.2 इंच डिस्प्ले और रोटेटिंग बेज़ल यूआई के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को आसानी से जानकारी मिल जाती है। गियर स्पोर्ट की मदद से यूज़र्स अपने स्वास्थ्य और वेलनेस के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं और ऑफलाइल होते हुए भी न्यूट्रिशियन मैनेजमेंट अलर्ट और एक्टिविटी की सलाह ग्रहण कर सकते हैं।

 

 

 

 

सैन्य स्तर की ड्यूरेबिलिटी के साथ डिज़ाइन किया गया गियर स्पोर्ट कई तरह के वातावरण को झेलने की क्षमता रखता है। ये हर मौके के लिए एक परफेक्ट वियरेबल डिवाइस है, जिसको पहनकर आप जिम भी जा सकते हैं या फिर दोस्तों के साथ नाइटआउट भी कर सकते हैं। गियर स्पोर्ट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

 

 

गियर फिट2 प्रो: स्मार्ट फीचर्स वाला जीपीएस इनेबल्ड फिटनेस बैंड

 

 

 

गियर फिट 2 प्रो में बिल्ट इन जीपीएस ट्रैकिंग है जो आपकी दौड़ या राइड को एक दम सही तरीके से कैप्चर करता है। फिट 2 प्रो के सुपर एमोलेड कर्व्ड 1.5 इंच डिस्प्ले और हाई-रेज़ोल्यूशन कलर टचस्क्रीन की मदद से रियल टाइम अपडेट और नोटिफिकेशन पढ़ने में आसानी होती है। सैमसंग की स्मार्टवाच कैपेबिलिटीज़ की तरह, इसकी स्क्रीन फोन की सेकेंड्री स्क्रीन बनकर कॉम्प्लेक्स जानकारी जैसे मैप, एक्टिविटी स्टैट्स, साथ ही पहले से तय किए जवाब के साथ मेसेज का जवाब देना और ईमोटिकॉन लाइब्रेरी की तरह काम करती है। ब्लैक और रैड रंगों में उपलब्ध इसका शानदार डिज़ाइन इसे स्टाइलिश एक्सेसरी बनाता है।

 

 

Gear Sport Specifications

 

Colour Black, Blue

 

Display 1.2” Circular Super AMOLED
360 x 360,
Full Color Always On Display
Corning ® Gorilla ® Glass 3
AP Dual Core 1.0 GHz

 

OS Tizen

 

Size 42.9 (W) x 44.6 (H) x 11.6 (D) mm
50g (without band)
Strap 20mm

 

Memory 4GB Internal memory, 768MB RAM

 

Connectivity Bluetooth® v4.2, Wi-Fi b/g/n, NFC, GPS/GLONASS

 

Sensor Accelerometer, Gyro, Barometer, HRM, Ambient light

 

Battery 300mAh

 

Charge Wireless charging

 

Durability 5 ATM water resistance
MIL-STD-810G
Compatibility Samsung Galaxy: Android 4.3 or later
Other Android: Android 4.4 or later

 

 

Gear Fit2 Pro Specifications

 

Colour Black, Red

 

Display 1.5” Curved Super AMOLED
216 x 432,
Corning® Gorilla® Glass 3
AP Dual Core 1.0 GHz

 

OS Tizen

 

Size 25.0 (W) x 51.3 (H) mm
34g (Large), 33g (Small)
Memory 4GB Internal memory, 512MB RAM

 

Connectivity Bluetooth® v4.2, Wi-Fi b/g/n, GPS/GLONASS/

 

Sensor Accelerometer, Gyro, Barometer, HRM

 

Battery 200mAh

 

Charge Pogo type

 

Durability 5 ATM water resistance
MIL STD 810G
Compatibility Samsung Galaxy: Android 4.3 or later
Other Android: Android 4.4 or later

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top