सैमसंग ने लॉन्च की ऑडियो डिवाइसिस की नई रेंज, अब नए अंदाज़ में उठाएं म्यूज़िक का मज़ा

11-08-2017
Share open/close

 

 

सैमसंग ने अपने स्टाइलिश पोर्टेबल स्पीकर्स की ग्लोबल रेंज को लॉन्च कर दिया है और अपने हेडसेट पोर्टफोलियो का भारत में विस्तार करते हुए अपने मोबाइल एंटरटेनमेंट नेतृत्व को और मज़बूती दे दी है। सैमसंग का लेवल बॉक्‍स स्लिम, बॉटल और स्‍कूप और लेवल एक्टिव और रेक्टेंगल हेडसेट्स अनोखे स्टाइल और पॉवरफुल परफ़ॉर्मेंस का मिश्रण हैं।

 

सैमसंग ऑडियो एक्सेसरीज़ की यह नई रेंज उपभोक्‍ताओं के ऑडियो अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगी।  कूल डिज़ाइन और बेहतर प्रदर्शन वाले ये ऑडियो गियर्स स्‍टाइलिश युवाओं के साथ शानदार तरीके से मैच हो जाते हैं और म्‍यूज़िक वाली उनकी जीवनशैली में आराम से फि‍ट होते हैं।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी ने कहा, ‘सैमसंग इनोवेशन का पर्याय है और हमारी यह नई ऑडियो रेंज मोबाइल एंटरटेनमेंट क्षेत्र में हमें अग्रणी बनाती है। यह प्रत्‍येक ऑडियो डिवाइस, अपने ध्‍वनि शास्त्र और आकर्षक डिज़ाइन से उपभोक्‍ताओं को निश्‍चित रूप से खुशी प्रदान करेंगे।’

 

 

सैमसंग लेवल बॉक्‍स स्लिम  

 

 

 

 

लेवल बॉक्स स्लिम स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए दोहरी उपयोगिता के रूप में ऑडियो स्पीकर और पावर बैंक का पॉवरफुल कॉम्बो पेश करता है। स्‍पीकर के पीछे लगा हुआ स्‍टैंड यूज़र्स को इसे कहीं भी उपयोग करने की अनुमति देता है और IPX7 वॉटर रेसिस्टेंस इसे पानी की बोछार और अचानक बारिश में भी काम करने में सक्षम बनाता है। लेवल बॉक्‍स स्लिम का 8W ब्‍लूटुथ स्‍पीकर अंदर और बाहर दोनों जगह संतुलित ऑडियो देता है, जबकि इसका माइक्रोफोन यूज़र्स को बिना स्‍मार्टफोन उपयोग किए वॉयस और कॉन्फ्रेंस कॉल्स लेने की सुविधा देता है। लेवल बॉक्‍स स्लिम 2600 एमएएच बैटरी के साथ आता है जो 30 घंटे तक म्‍यूजिक प्‍लेबैक की सुविधा देता है और यह एक पोर्टेबल चार्जर की तरह भी काम करता है, जिससे यूज़र्स अपना पसंदीदा संगीत सुनते हुए अपने स्‍मार्टफोन और टैबलेट को चार्ज कर सकते हैं।

 

 

 

सैमसंग वायरलेस स्‍पीकर बॉटल डिज़ाइन

 

 

 

 

वायरलेस स्‍पीकर बॉटल म्यूज़िक सुनने और खूबसूरत डिज़ाइन दोनों के लिए खास है। इसका 360 डिग्री सराउंड साउंड लोगों को मंत्रमुग्‍ध तो करती ही है साथ ही इसकी लाइटिंग सुनने के अनुभव को अलंकृत कर देती है। वायरलेस चार्जिंग और बॉटल का मोशन-सेंसिटिव UX, डिवाइस के कंट्रोल और पावर को आसान बनाता है। जैसे अगर स्‍पीकर को पानी डालने की तरह से झुकाया जाए, तो डिवाइस में लगाई गई 16एम-कलर एलईडी लाइटिंग की ब्राइटनेस एडजस्ट हो जाती है और हल्‍का सा शेक करने से रंग बदल जाता है। वायरलेस स्‍पीकर बॉटल डिज़ाइन को Lux मैनेजर एप के ज़रिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है, जिससे यूज़र्स अपने मूड और परिस्थिति के हिसाब से बॉटल के रंग को बदल सकते हैं।

 

 

 

सैमसंग वायरलेस स्‍पीकर स्‍कूप डिजाइन

 

 

 

वायरलेस स्‍पीकर स्‍कूप डिज़ाइन एक कॉम्‍पैक्‍ट और स्‍टाइलिश स्‍पीकर है, जिसे चलते-फिरते पॉवरफुल ऑडियो का मज़ा उठाने के लिए तैयार किया गया है। स्ट्रैप के साथ आने वाले और आसानी से कैरी किए जाने वाले इस डिवाइस को वॉटर रेसिसटेंट और स्लीक बनाया गया है जो इसे अंदर और बाहर दोनों जगह म्‍यूज़िक सुनने के लिए उपयोगी बनाता है। इसका कंट्रोल सिस्टम यूज़र्स को आसानी से पसंदीदा गाना चुनने में मदद करता है, वहीं बिल्ट-इन माइक्रोफोन की नॉयज़-रिडक्शन और ईको-कैंसलेशन तकनीक यूज़र्स को बिना स्मार्टफोन के कॉल लेने की सुविधा देता है।

 

सैमसंग लेवल एक्टिव

 

 

 

 

लेवल एक्टिव एक ब्‍लूटूथ-इनेबल्‍ड हेडसेट है, जो व्‍यायाम और आउटडोर गतिविधियों के दौरान बिना परेशानी के म्‍यूज़िक का आनंद उठाने के लिए तैयार किया गया है। लेवल एक्टिव सॉफ्ट सिलिकॉन ईयरहुक्‍स, आरामदायक विंगटिप्‍स और इन-ईयर ईयरबड्स के साथ आते हैं, जो इन्हें बेहद ही कम्फर्टेबल बनाते हैं। लेवल एक्टिव स्‍प्लैश रेसिस्टेंट है, जो लोगों को वर्कआउट करते समय पसीने से ईयरफोन खराब होने के डर से दूर रखता है। एक्टिव की फंक्‍शन का प्रयोग करते हुए यूज़र्स लेवल एक्टिव हेडफोन के ज़रिए अपने वर्कआउट को मॉनिटर भी कर सकते हैं। यूज़र्स एक्टिव की के ज़रिए एस हेल्‍थ को कनेक्‍ट कर सकते हैं और अपने वॉक करने, भागने, साइकलिंग और चढ़ाई करने की पूरी जानकारी को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

 

 

सैमसंग इन-ईयर हेडफोन रेक्‍टेंगल डिज़ाइन

 

 

 

पावरफुल साउंड वाला रेक्‍टेंगल हेडसेट अपने सेगमेंट का सबसे आकर्षक ईयरफोन है। टॉप क्लास साउंड के लिए टैंगल-फ्री फ्लैट फैब्रिक केबल और डीएलएम (डबल लेयर्ड मोशन) के साथ तैयार किया गया फैब्रिक और मेटल से बना यह ईयरफोन रिफाइन्ड डिज़ाइन और बैलेंस्ड हाई क्वालिटी ऑडियो को प्रदर्शित करता है।

 

 

कीमत और उपलब्‍धता

 

सैमसंग लेवल बॉक्‍स स्लिम की कीमत 6,999 रुपए, बॉटल स्‍पीकर की कीमत 4,999 रुपए और स्‍कूप स्‍पीकर की कीमत 2,799 रुपए है। लेवल एक्टिव 4,999 रुपए और रेक्‍टेंगल हेडसेट 1,899 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • Level_Box_Slim_LifeStyleIMG_04.jpg

  • LEVEL_BOX_SLIM_005_Dynamic_Black.jpg

  • Wireless-Speaker-Bottle-design_11.jpg

  • Wireless-Speaker-Bottle-design_2.jpg

  • EO-SG510_001_Front_White.png

  • 21502_6.Scoop_Lifestylere.jpg

  • EO-BG930_003_Back_White.jpg

  • EO-BG930_007_Set_All-e1505302426168.jpg

  • Knob_009_Dynamic_Blue.png

  • Knob_001_Dynamic_Blue.png

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top