आ गया एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए सबसे तेज़, सबसे सुरक्षित और मात्र 51 ग्राम का सैमसंग पोर्टेबल T5

01-09-2017
Share open/close

ज़रा सोचिए कि आप कहीं छुट्टियां मनाने गए हैं और आपके स्मार्टफोन की मेमोरी बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज़ से पूरी तरह भर चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ और पलों और जगहों को कैद करना बाकी है और आपके पास अपने फोन में स्पेस बनाने का समय नहीं है। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए तैयार होगा पोर्टेबल SSD T5.

 

 

 

 

T5, सैमसंग का नया पोर्टेबल सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (PSSD) है जो दूसरी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव्स के मुकाबले आंख झपकते ही डेटा ट्रांस्फर कर देता है। ये स्पीड आती है एक बेहद ही स्लीक दिखने वाले शॉक प्रूफ मेटल पैकेज में जो महज़ 51 ग्राम वज़न का है और आराम से हाथ में फिट हो जाता है।

 

 

मेमोरी टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड लीडर सैमसंग की लेटेस्ट 64-लेयर V-NAND तकनीक, T5 को कम्पैटिबल और ड्यूरेबल डिज़ाइन में एन्क्रिप्टेड डेटा सुरक्षा के साथ उद्योग जगत में अग्रणी बनाने वाली ट्रांसफर स्पीड देने के लिए सक्षम बनाती है।  जिससे उपभोक्ता कभी भी और कहीं भी अपने मूल्यवान डेटा को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

 

 

540 एमबी/सेकंड की बेहतरीन स्पीड वाला सैमसंग पोर्टेबल SSD T5- 1TB, 2TB, 250GB और 500GB के मॉडल्स में मौजूद रहेगा।

 

 

सैमसंग के आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुकेश जैन ने कहा, ‘सैमसंग में हम अर्थपूर्ण इनोवेशन लाने की दिशा में काम करते हैं और पोर्टेबल SSD T5 हमारी लीडरशिप और इनोवेशन की लेगेसी को आगे बढ़ा रही है। हमें भरोसा है कि एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए बाकी एक्सटर्नल HDD प्रोडक्ट्स की तुलना में 4.9 गुना तेज़ स्पीड से काम करने वाला SSD T5, एक बेहद ही हल्का और जेब में आसानी से फिट हो जाने वाला ठोस मेटल डिज़ाइन है, जो विश्वासपूर्वक उपभोक्ताओं की उम्मीदों से कहीं ज्यादा ऊपर होगा।”

 

 

 

 

नए T5 को विशेष रूप से कंटेंट तैयार करने वाले, बिज़नेस और आईटी पेशेवरों के साथ मुख्य धारा के ऐसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो डेटो को तुरंत और आसानी से उपयोग करना चाहते हैं।

 

 

T5 उपयोगकर्ताओं को मन की शांति देता है क्योंकि यह 2 मीटर (6.6 फुट) की ऊंचाई से गिरने पर भी ठीक तरह से काम करेगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का हिलने वाला पार्ट नहीं लगा है और ये शॉक रेसिसटेंट इंटर्नल फ्रेम के साथ तैयार किया गया है।

 

 

 

 

आप T5 के साथ बिना किसी परेशानी के कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम्स और डिवाइसिस से डेटा स्टोर, इस्तेमाल और ट्रांसफर कर सकते हैं। ज्यादा सहूलियत देने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है। लेटेस्ट यूएसबी टाइप सी-पोर्ट और कनेक्शन केबल इसे कई डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल करना आसान बनाता है।

 

सैमसंग पोर्टेबल SSD T5 की कीमत और उपलब्धता

 

T5 दो रंगों में उपलब्ध है- डीप ब्लैक (1 टीबी और 2 टीबी मॉडल) और एल्योरिंग ब्लू (250 जीबी और 500 जीबी मॉडल)। सैमसंग पोर्टेबल SSD T5 ग्राहकों को 28 अगस्त से नीचे दिए गए दामों पर सभी बड़े रिटेल आउटलेट्स पर मिल जाएगा-

 

क्षमता MRP (INR)
250 GB 13,500
500 GB 21,000
1 TB 40,000
2 TB 80,000

प्रोडक्ट्स > B2B

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top