सैमसंग इंडिया ने की यूनेस्को के साथ साझेदारी, भारतीय धरोहर स्थालों के लिए लॉन्च होगा वीआर कंटेंट और 360 डिग्री वीडियोज़

16-12-2017
Share open/close

सैमसंग इंडिया और यूनेस्‍को एमजीआईईपी (महात्‍मा गांधी इंस्‍टीट्यूट ऑफ एज्युकेशन फॉर पीस एंड सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट) ने भारत के दो शानदार धरोहर स्‍थलों को 360 वीडियो और वर्चुअल रियल्‍टी (वीआर) कंटेंट में लॉन्‍च करने के लिए करार किया है, जिनमें उत्‍तर प्रदेश के आगरा का मशहूर ताज महल और ओडिशा के कोणार्क का सूर्य मंदिर शामिल है।

 

वीआर कंटेंट के लिए एमयओयू (MoU) पर हस्ताक्षर सैमसंग इंडिया और यूनेस्‍को एमजीआईईपी के बीच किए गए, जिस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री, श्री सत्‍यपाल सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू और आंध्र प्रदेश सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री गंता श्रीनिवास राव समारोह में उपस्थिति रहे।

 

 

सैमसंग गियर वीआर से कोणार्क के सूर्य मंदिर का एक्सपीरियंस करते आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री, श्री सत्‍यपाल सिंह

 

 

दो में से पहला 360 वीडियो और वीआर कंटेंट, कोणार्क के सूर्य मंदिर का आज विशाखापटनम में पेश किया गया। यूनेस्‍को एमजीआईईपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम- ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन कॉन्‍फ्रेंस फॉर ह्यूमैनिटी (टेक) 2017 में इसे प्रदर्शित किया गया।

 

यूनेस्‍को एमजीआईईपी के डायरेक्‍टर, डॉ. अनंथा दुरईअप्‍पा ने कहा, ‘पढ़ाई मज़ेदार तरीके से होनी चाहिए और वर्चुअल रियल्‍टी एक्‍सपीरिएंस के माध्‍यम से मानवजाति के विभिन्‍न इतिहास और संस्‍कृति के बारे में पढ़ना और उसके प्रति समझ विकसित करने से बेहतर तरीका भला और कौन सा हो सकता है। यह निश्चित रूप से किताबों के उपयोग से कई ज़्यादा बेहतर है। एमजीआईईपी शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए शिक्षा में बदलाव लाने में विश्‍वास रखती है। एमजीआईईपी वीआर जैसे अनुभवों को युवा पीढ़ी के लिए सोशियो इकोनॉमिक लर्निंग का अहम हिस्सा मानती है, क्‍योंकि युवा पीढ़ी शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना कर रही है।’

 

 

एमओयू हस्ताक्षर के मौके पर श्री सत्यपाल सिंह (बांय से चौथे), श्री चंद्रबाबू नायडू (बीच में) और सैमसंग इंडिया के सीएसआर के वाइस प्रेसिडेंट, श्री दीपक भारद्वाज (बांय से तीसरे) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद

 

 

कॉन्‍फ्रेंस में विशेष रूप से स्‍थापित की गई सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास में छात्रों और गणमान्‍य व्‍यक्तियों को कोणार्क के सूर्य मंदिर की वास्‍तुकला की भव्‍यता, विरासत और इतिहास को शोकेस करने वाले 360 वीडियो और वीआर कंटेंट को पेश किया गया।

 

यह प्रोजेक्‍ट पूरे देश के छात्रों को अनुभवात्‍मक शिक्षण सामग्री उपलब्‍ध कराएगा। यह सामग्री जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में भी उपलब्‍ध कराएगी जाएगी, जहां 2013 के बाद से अब तक 500 स्‍कूलों में सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास स्‍थापित की जा चुकी हैं। छात्रों को शिक्षित करने के लिए वीआर का उपयोग करने का यह प्रयास भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।

 

 

सैमसंग गियर वीआर की मदद से सैमसंग स्मार्ट क्लास में सूर्य मंदिर की 360 डिग्री वीडियो का अनुभव करतीं जेएनवी की छात्राएं

 

 

सैमसंग इंडिया के सीएसआर के वाइस प्रेसिडेंट श्री दीपक भारद्वाज ने कहा, ‘सैमसंग अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन्स के साथ समुदायों में बदलाव लाने और लोगों के लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करने में भरोसा रखता है। टेक्‍नोलॉजी की मदद से एज्युकेशनल कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए यूनेस्‍को के साथ साझेदारी करके हमें खुशी है। आज के दौर में बच्‍चों के लिए हमारे राष्‍ट्रीय धरोहर स्‍थलों के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ज़रूरी है। सैमसंग में हमें ये भरोसा है कि इस साझेदारी की मदद से हम स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों तक आसानी से वीआर जैसे रोमांचक प्लैटफॉर्म के ज़रिए कंटेंट पहुंचाने का काम कर पाएंगे।’

 

वर्तमान में भारत में 36 यूनेस्‍को धरोहर स्‍थल हैं। सैमसंग इंडिया द्वारा भविष्‍य में कई और स्‍थलों के लिए 360 वीडियो और वीआर कंटेट विकसित करने का काम किया जाएगा।

 

सैमसंग गियर वीआर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ये पढ़ें- https://news.samsung.com/in/in-depth-look-gear-vr-with-controller-elevates-the-galaxy-experience

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास प्रोग्राम से अब तक 2.5 लाख छात्रों को लाभ मिल चुका है और 8,000 से ज़्यादा शिक्षकों को इंटरैक्टिव टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है ताकि वह छात्रों को शिक्षित कर पाएं। सैमसंग स्मार्ट क्लास का उद्देश्य  शहरी और ग्रामीण भारत के डिजिटल गैप को खत्म करना और सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने का है। जवाहर नवोदय विद्यालय स्‍कूल का संचालन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है।

 

भारतीय धरोहर स्‍थलों पर 360 और वीआर फॉर्मैट का कंटेंट सभी सोशल मीडिया चैनल्‍स पर मुफ्त में उपलब्ध रहेगा। वीआर कंटेंट केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्‍य पर्यटन बोर्ड को भी उपलब्‍ध कराया जाएगा ताकि उसका इस्‍तेमाल भारत और पूरी दुनिया में पर्यटन को प्रोत्‍साहित करने में किया जा सके।

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top