सैमसंग इंडिया ने ‘दान उत्सव’ के दौरान बांटी खुशियां

15-11-2017
Share open/close

सैमसंग इंडिया के देशभर के कर्मचारियों ने हाल ही में ‘दान उत्सव’ में हिस्सा लिया, जिसके माध्यम से ज़रूरतमंदों और साधनों से वंचित लोगों की मदद की जाती है।

 

 

‘दान उत्सव’ के तहत, जिसे अंग्रेज़ी में जॉय ऑफ गिविंग वीक कहा जाता है, सैमसंग के चेन्नई के पास स्थित श्रीपेरंबुदूर के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के कर्मचारियों ने करीब 700 ज़रूरतमंदों के लिए ढेर सारे इनीशियेटिव्स आयोजित किए। यहां के कर्मचारियों ने करीब 1 लाख रुपये  इकट्ठे किए और 2000 वॉलंटियर्स ने मिलकर छात्रों को नए कपड़े और स्कूल बैग्स दान किए।

 

 

छात्रों के साथ सैमसंग के कर्मचारी

 

 

दिल्ली के सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (SRI-D) के कर्मचारियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए दो सरकारी स्कूलों – नोएडा के रायपुर के सेक्टर 126 के सरकारी जूनियर हाई स्कूल और सरकारी प्राथमिक स्कूल के छात्रों को डेस्क दान किए। एसआरआई-डी के वॉलंटियर्स ने 95 डेस्क दान किए और छात्रों के लिए खासतौर से एक हेल्थ कैंप भी आयोजित किया।

 

 

 

 

हेल्थ कैंप में, युवा डॉक्टरों के एक समूह ने बच्चों को हेल्थकेयर टिप्स देने के साथ-साथ उनका ओरल और डेंटल उपचार भी किया। ये प्रोग्राम एक प्रतिष्ठित चैरिटेबल अस्पताल के सहयोग के साथ आयोजित किया गया था।

 

‘दान उतस्व’ हर साल ‘कुछ दान में देने’ के दृष्टिकोण के साथ मनाया जाता है, जब लोग दयालु भाव से या खुद साधनों से वंचित लोगों के साथ अपना वक्त और ज्ञान बांटने का काम करते हैं।

 

 

 

वहीं सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, नोएडा (एसआरआई-एन) के कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे, इस ग्रुप ने नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक स्कूल में छात्रों को स्टेशनरी बांटने का काम किया।

 

 

 

 

सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु (एसआरआई-बी) ने भी दान उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बेंगलुरु ऑफिस के करीब 100 वॉलंटियर्स ने कैंपस के आसपास 2000 पौधे लगाए। वहीं 500 वॉलंटियर्स ने ब्लड बैंक को ब्लड डोनेट किया।

 

 

 

 

इससे पहले, एसआरआई-बी के 120 से ज़्यादा वॉलंटियर्स ने स्कूलों में जाकर करीब 30,000 छात्रों को दो दिन में 1,60,000 नोटबुक्स और 38,500 पेन बांटे थे।

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top