सैमसंग इंडिया ने अपने सबसे दमदार गैलेक्‍सी M से उठाया पर्दा, फ्लैगशिप ‘इंफिनिटी ओ’ डिस्‍प्‍ले के साथ पेश किया गैलेक्‍सी M40

13-06-2019
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने M सीरीज़ का चौथा स्‍मार्टफोन, गैलेक्‍सी M40 लॉन्‍च किया है, जिसे टेक सैवी युवा पीढ़ी और जेनरेशन ज़ी (Gen Z) के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। गैलेक्‍सी M40, 6.3” एफएचडी+ इंफिनिटी ओ-डिस्‍प्‍ले, पावरफुल स्‍नेपड्रैगन 675 ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरे जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। गैलेक्सी M40 को हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M10, M20 और M30 स्‍मार्टफोन को ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद पेश किया गया है।

 

गैलेक्सी M40 लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री आसिम वारसी और अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट, मनीष तिवारी

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आसिम वारसी ने कहा, ‘सैमसंग के गैलेक्‍सी M स्‍मार्टफोन को भारत में बेहद ही शानदार सफलता मिली है। युवा पीढ़ी और जेनरेशन ज़ी (Gen Z) के लिए डिज़ाइन की गई गैलेक्‍सी M सीरीज़ को खासौर से भारत के लिए तैयार किया गया है। हमें विश्वास है कि सोच समझकर खरीदारी करने वाले हमारे युवा ग्राहक नए M40 डिवाइस से बेहद खुश होंगे।’

 

अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट, मनीष तिवारी ने कहा, ‘सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज़- M10, M20 और M30, पहली तिमाही के बड़े लॉन्च में गिने जाते हैं। यह सीरीज़ Amazon.in पर ग्राहकों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्‍यान में रखकर तैयार किए जाने वाले स्मार्टफोन्स का बेहतरीन उदाहरण है, ग्राहक जिन्हें ढ़ूंढते हैं और पसंद करते हैं। अपनी सीरीज़ के पिछले स्‍मार्टफोन की तरह M40, नए इंफिनिटी ओ-डिस्‍प्‍ले के साथ अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्‍ठ फीचर पेश करता है, जो ग्राहकों को एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। इस लॉन्च के साथ, हम स्मार्टफोन श्रेणी में एक मज़बूत पोर्टफोलियो बनाना जारी रख रहे हैं, जो ग्राहकों को विभिन्‍न कीमतों पर एक बड़ी रेंज और खरीदारी का एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।’

 

 

उपभोक्ताओं को बेहतर स्क्रीन अनुभव प्रदान करने के लिए, गैलेक्सी M40 एक शानादार 6.3 “एफएचडी + इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऐसा फीचर है जो वर्तमान में केवल सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी S10 श्रृंखला के साथ आता है। 1200:1 के कॉन्‍ट्रास्‍ट रेशिया और ऑन स्‍क्रीन साउंड टेक्‍नोलॉजी के साथ, गैलेक्‍सी M40 सिर्फ 7.9 मिलिमीटर पतला डिवाइस है, जिसका वज़न सिर्फ 168 ग्राम है। यह फोन मज़बूत गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 के साथ आता है। गैलेक्‍सी M40 स्‍नैपड्रैगन 675 ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो न सिर्फ शानदार नेटवर्क स्‍पीड के साथ यूज़र के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि डिवाइस को मल्‍टीटास्किंग बनाता है और कम बैटरी खपत की सुविधा भी देता है।

 

आसिम वारसी ने आगे कहा, ‘सैमसंग में हम ग्राहकों को संपूर्ण यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक खोजने के लिए लगातार खुद को चुनौती देते हैं। गैलेक्सी M40 के साथ, एक आकर्षक स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करने के लिए हमने छोटी छोटी बातों पर ध्‍यान दिया है। अपने प्रभावशाली इन्फिनिटी ओ डिस्प्ले, शानदार ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ, लॉन्च किया गया यह नया गैलेक्सी M40 एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। मुझे यकीन है कि हमारे उपभोक्ता इस आश्‍चर्यजनक डिवाइस को पाकर बेहद खुश होंगे।’

 

नए गैलेक्सी M40 को, महत्वपूर्ण क्षणों को कैप्चर करने के लिए युवा वर्ग की आवश्यकतानुसार अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्‍ठ ट्रिपल रियर कैमरे के साथ डिज़ाइन किया गया है। गैलेक्सी M40 के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 1.7 अपर्चर और AI सीन ऑप्टिमाइज़र के साथ 32 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसमें यूज़र दिन और रात में शानदार फोटो ले सकें। इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्‍थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। आज की युवा पीढ़ी जो वीडियो द्वारा संवाद करना पसंद करती है, उनके लिए गैलेक्‍सी M40 विभिन्‍न वीडियो फीचर्स जैसे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्‍लो-मो और हाइपरलैप्‍स से लैस है। गैलेक्‍सी M40 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 15 वॉट यूएसबी टाइप सी फास्‍ट चार्जिंग जैसा फीचर है, जो आम तरीके से चार्ज किए जाने के मुकाबले 3 गुना तेज़ी से चार्ज करता है।

 

 

गैलेक्‍सी M40 की कीमत 19,990 रुपए है। इसकी बिक्री 18 जून से शुरू होगी। यह फोन Amazon.in और सैमसंग की अपनी ऑनलाइन शॉप पर मिडनाइट ब्‍लू और सीवॉटर ब्‍लू ग्रेडियंट रंगों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

 

 

इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस

नए गैलेक्सी M40 को लोकप्रिय ऐप के माध्यम से एचडी कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए वाइडवाइन L1 प्रमाणन के साथ शानदार मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह फोन प्रीमियम 6.3” एफएचडी+ इंफिनिटी ओ डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। नई पीढ़ी का यह डिस्‍प्‍ले 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1200:1 कॉन्‍ट्रास्‍ट रेशियो प्रदान करता है।

 

 

दमदार परफॉर्मेंस

नया गैलेक्‍सी M40 2.0 गीगाहट्र्स तक की स्‍पीड के साथ पावरफुल स्‍नैपड्रैगन 675 ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। एड्रीनो 612 जीपीयू के साथ गैलेक्सी M40 एक बेजोड़ गेमिंग डिवाइस साबित होता है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 GB मेमोरी दी गई है, जिसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे यह मल्टीटास्किंग डिवाइस बनता है और कम बैटरी खपत पर काम करता है।

 

 

ऑफर्स

गैलेक्‍सी M40 के ग्राहक जो जियो 4G का प्रयोग करते हैं, वह 198 रुपए और 299 रुपए के प्‍लान पर डबल डेटा पाने के हकदार होंगे। यह विशेष ऑफर उपयोगकर्ताओं को 198 रुपये के रिचार्ज पर, 10 रिचार्ज कराने पर 3,110 रुपये की बचत और डबल-डेटा लाभ के साथ असीमित वीडियो, म्यूज़िक, क्रिकेट और बहुत कुछ करने का मौका देता है।

 

गैलेक्सी M40 के ग्राहक जो वोडाफोन और आइडिया का प्रयोग करते हैं, वह 255 रुपए के रिचार्ज पर 3,750 रुपये के कैशबैक (50 रिचार्ज तक पर 75 रुपए के रिचार्ज वाउचर के रूप में) के हकदार होंगे। उन्हें 18 महीनों के लिए प्रतिदिन अतिरिक्त 0.5 GB डेटा भी मिलेगा।

 

गैलेक्सी M40 के ग्राहक जो एयरटेल का प्रयोग करते हैं, वह 10 महीने की अवधि के लिए 100% अतिरिक्त डेटा के हकदार होंगे। यूज़र को 249 रुपए के प्लान में 4GB डेटा प्रतिदिन का अतिरिक्त लाभ मिलेगा यानि 10 महीनों में 560GB डेटा। यूज़र्स को 349 रुपए के प्लान में 6 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा, यानि 10 महीनों में अतिरिक्त 840 GB डेटा का लाभ।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • M40-Blue-Front_Reduced.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top