सैमसंग इंडिया की डिजिटल इन्‍वर्टर रेफ्रिजरेटर्स पर बनी कैम्पेन फिल्म यूट्यूब पर हुई वायरल

10-04-2018
Share open/close

 

सैमसंग इंडिया की एक मां और बेटी के रिश्‍ते पर बनी दिल को छू देने वाली कहानी को बयां करती डिजिटल इन्‍वर्टर रेफ्रि‍जरेटर्स की डिजिटल कैम्पेन फिल्म, लॉन्‍च होने के 20 दिनों के अंदर ही यूट्यूब पर वायरल हो गई है और इसे 5 करोड़ से ज़्यादा व्‍यूज़ मिल चुके हैं।

 

 

 

 

चेल द्वारा तैयार की गई इस कैम्पेन फिल्म में एक मॉडर्न, युवा और कामकाजी महिला अपनी मां को बेहतर और परेशानी से मुक्‍त जीवन देने के लिए उन्हें  एक रेफ्रिजरेटर उपहार में देती है, जो इन्‍वर्टर और सौर ऊर्जा दोनों पर चलता है। फिल्म में बेहद ही खूबसूरती से यंग महिला और उसकी मां की बातचीत को कैद किया गया है। खुशी, प्यार और देखभाल की भावनाओं से भरपूर यह कैम्पेन फिल्म दिल को छू जाती है। देखिए…

 

 

 

 

सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफि‍सर, श्री रनजीवजीत सिंह ने कहा, ‘यह दिल को छू देने वाला कैम्पेन मां और बेटी के बीच के मज़बूत रिश्‍ते को दर्शाता है। यह विज्ञापन कंस्यूमर का हर कदम पर ध्यान रखने वाली और वास्‍तविक जीवन की समस्‍याओं का समाधान करने के लिए इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजी लाने की सैमसंग की ब्रैंड नीति को शोकेस करता है। इस भावनात्‍मक कहानी के ज़रिये, हम यह बताना चाहते हैं कि कैसे हमारा नया रेफ्र‍िजरेटर घरेलू इन्‍वर्टर पर बिना रुके चलता है और एक आधुनिक युवा भारतीय महिला के जीवन को बेहतर बनाने का काम करता है। भारत में यूट्यूब पर इस फिल्म को मिले 5 करोड़ से ज़्यादा व्‍यूज़ ब्रैंड सैमसंग में उपभोक्‍ताओं के प्‍यार और भरोसे का प्रमाण है।’

 

फि‍ल्‍म में मां को बेटी के घर में आते हुए दिखाया गया है, जब वह घर से दूर अपने काम पर होती है। मां अपने साथ खीर लेकर आती है, जिसे उन्होंने अपनी बेटी के लिए बड़े प्‍यार से बनाया है। वह खीर को बेटी के फ्रि‍ज में रख देती हैं ताकि जब वह काम से वापस लौटे तो इसे खा सके। जैसे ही वह घर से बाहर निकलती हैं, तब बिजली चली जाती है। जब बेटी घर वापस आती है तब भी बिजली नहीं होती लेकिन वह फ्रि‍ज में खीर देखकर खुश हो जाती है। वह अपनी मां के इस प्‍यार को देखकर खुशी जताने के लिए उन्‍हें फोन करती है लेकिन मां को चिंता होती है कि बिजली न होने की वजह से कहीं खीर खराब न हो गई हो। तब बेटी अपनी मां को कहती है कि चिंता करने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि उसका नया रेफ्र‍िजरेटर घर के इन्‍वर्टर पर भी काम करता है।

 

चेल इंडिया के एग्‍ज़िक्‍यूटिव क्रिएटिव डायरेक्‍टर, अनीश जयसिंघानी ने कहा, “सैमसंग एक ऐसा ब्रैंड है जिसका फोकस इनोवेशन है। हमारा काम था वास्तविक तरीके से दिखाना कि कैसे एक रेफ्रि‍जरेटर जो इन्‍वर्टर पर चलता है, उपभोक्‍ताओं की ज़िंदगी में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। इस फि‍ल्‍म को इस तरीके से तैयार किया गया है कि दर्शकों को लगे कि य‍ह स्थिति सीधे उनके जीवन से निकल कर सामने आई है। इसकी कहानी शानदार तरीके से ऐड को दर्शकों के साथ जोड़ती है और हमें इस अभियान के लिए काफी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हम इस भावनात्‍मक कैम्पेन के ज़रिये ब्रैंड के लिए और ज़्यादा प्यार बटोरने की उम्‍मीद रख रहे हैं।”

 

 

 

 

60 सेकेंड की यह फि‍ल्‍म वास्तविक जीवन की एक स्थिति पर केंद्रित है, जब लोगों को गर्मियों में बिजली चले जाने की वजह से खाना खराब होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। फि‍ल्‍म के अंत में दिखाया गया है कि बेटी अपनी मां के लिए भी वैसा ही रेफ्र‍िजरेटर खरीदती है, इस उम्‍मीद के साथ की रेफ्रि‍जरेटर भी उसकी मां का ठीक उसी तरह ध्‍यान रखेगा जैसे कि मां उसका रखती हैं।

कॉरपोरेट > अन्य

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top