सैमसंग ने IIT-कानपुर के युवा इनोवेटर्स को सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स से किया सम्मानित

14-11-2017
Share open/close

 

सैमसंग इंडिया ने अपने वार्षिक सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स के सातवें संस्‍करण का आयोजन आंत्रप्रेन्‍योरशिप सेल के साथ मिलकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर में किया। सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स का उद्देश्‍य ऐसी इनोवेशन को पहचान और सम्‍मान देना है जिनमें दैनिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है और जो छात्रों को उनकी परियोजनाओं को अगले स्‍तर पर ले जाने में सक्षम बनाएं।

 

 

विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट–बेंगलुरु के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर डॉ. आलोकनाथ डे

 

 

पहला पुरस्कार क्षितिज जग्गी, कुमार शिवांग और ऋषभ साहू की टीम को मिला, जिन्होंने एक वितरित वातावरण में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके वित्तीय लेनदेन की ऐप पर काम किया था। इस टीम का दृष्टिकोण चिट फंड सब्सक्राइबरों को सर्कल के साथ वित्तीय समावेश में सक्षम बनाना है, आयोजकों के लिए एक पहला मोबाइल सॉल्यूशन जो आसानी से सदस्यों को मैनेज कर सके, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता ला सके और सभी भारतीयों की क्रेडिट हिस्टरी बना सके।

 

कौस्तुभ मुंद्रा और संकल्प रस्तोगी की इंसॉम्निएटेक ने दूसरा स्थान हासिल किया, जिनके प्रोजेक्ट ने कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी के साथ इंफ्रा-रेड कैमरा का उपयोग करके, वाहन चलाने के दौरान चालक की नींद का पता लगाने और समय पर अलर्ट देने का प्रस्ताव पेश किया।

 

इनमें से एक प्रोजेक्ट, मुस्कान सॉलिड वेस्ट, जिनमें हरि शंकर और सह-संस्थापक मेवा लाल शामिल थे को विशेष तौर पर सम्मान दिया गया। ये एक ऐसा स्टार्ट-अप है जो ऑर्गेनिक वेस्ट को उच्च उपज की खाद में परिवर्तित करता है। इसमें इस्तेमाल की गई तकनीक कम्पोस्टिंग के टाइम को कम करती है और आर्टिफिशियल फर्टिलाइज़र की तुलना में ज्यादा अच्छी खाद बनाती है।

 

इस समारोह में पुरस्‍कार सैमसंग के बेंगलुरु स्थित आर एंड डी इंस्टीट्यूट के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर, डॉ. आलोकनाथ डे द्वारा दिए गए। विजेताओं को 2.5 लाख रुपये का कैश प्राइस और पांचों फाइनलिस्ट को सैमसंग की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया।

 

सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स 2017 को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जहां 7 टीमों ने अपने आइडिया को ज्यूरी के समक्ष पेश किया, जिनमें एसआरआई-बी के डॉ. आलोकनाथ डे और IIT कानुपर के बायोलॉजिकल साइंस और बायोइन्जिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर— डॉ. अमिताभ बंदोपाध्‍याय, कम्‍प्‍यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर संदीप शुक्‍ला और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग से प्रोफेसर नितिन कायस्‍थ शामिल थे।

 

सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु, विजेताओं के साथ मिलकर उनके इनोवेशन को आगे बढ़ाने का काम करेगा।

 

सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट – बेंगलुरु के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, “सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स के माध्‍यम से हम छात्रों को आर्टिफि‍शियल इंटेलिजेंस, कम्‍प्‍यूटर विज़न और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स) के क्षेत्र में इनोवेशन पर काम करने के लिए प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं। जब हम इन उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विविध और गुणवत्ता वाली परियोजनाओं को देखते हैं, तब हम अपने युवाओं के मनोभाव को समझ सकते हैं। नए तरह के आइडिया, उनका विस्तृत तरीके से निष्पादन और सॉल्यूशन का प्रभाव, वो मापदंड हैं जिनके हिसाब से विजेताओं को चुना गया। सैमसंग बड़े पैमाने पर डीप-टेक इनोवेशन को समर्थन दे रहा है और IIT-कानपुर का इस साल का कार्यक्रम इसी पहल का हिस्‍सा है।”

 

प्रतियोगिता में अत्‍याधुनिक इनोवेशन पेश किए गए थे। इस साल प्रस्‍तुत किए गए इनोवेटिव प्रोडक्ट आइडिया और सॉल्यूशन्स, क्‍लाउड-बेस्ड हेल्थकेयर डेटा मैनेजमेंट सिस्टम से लेकर कानून प्रवर्तक और रक्षा एजेंसियों के लिए इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर आधारित थे।

 

IIT-कानपुर के इनोवेशन और इनक्‍यूबेशन के एसोसिएट डीन, श्री समीर खांडेकर ने कहा, ‘’इनोवेशन और आंत्रप्रेन्‍योरशिप को अकैडमिक और उच्‍च तकनीक सिखाने वाले संस्‍थानों का एक अभिन्‍न अंग बनना चाहिए। हमें जल्‍द ही एक इनोवेशन से संचालित समाज में बदल जाना चाहिए जहां युवा सामाजिक जरूरतों को समझें, अवसरों का फायदा उठाएं और जोखिम उठाते हुए रोजगार पैदा करें और लीडर बनें। हमें खुशी है कि IIT कानपुर में ऐसे ईकोसिस्‍टम को बनाने में हमारी मदद करने के लिए सैमसंग जैसे कॉरपोरेट्स आगे आ रहे हैं।’’

 

सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स के 2017 संस्‍करण को छह महीने पहले एक ओपन एंट्री प्रोसेस के माध्‍यम से IIT-कानपुर में शुरू किया गया था, जहां छात्रों ने अपने इनोवेटिव आइडिया पेश किए थे। IIT-कानपुर के प्रोफेसर्स और एसआरआई-बी के शोधकर्ताओं ने फिर इन्हें शॉर्टलिस्ट किया, अंतिम आठ प्रतियोगियों का चयन भी इन्‍हीं लोगों के द्वारा किया गया।

 

फाइनल टीमों ने IIT-कानपुर परिसर में ज्यूरी के समक्ष अपने आइडिया पेश किए। जीतने वाले प्रोजेक्‍ट का चयन उसके इनोवेशन, व्‍यवहार्यता, उपयोगिता, प्रासंगिकता और लोगों पर पड़ने वाले उसके प्रभाव के आधार पर किया गया।

 

2011 में शुरू किए गए सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स ऐसे युवा प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्‍साहन देना चाहता है, जिनका एक इनोवेटिव दृष्टिकोण है और जो अलग-अलग सिस्टम और प्रक्रियाओं में सुधार लाना चाहते हैं। इसके अलावा, इसका उद्देश्‍य लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्‍वदेशी उत्‍पादों और सेवाओं को विकसित करना है, जो जीवन को बदलने और समाज को फायदा पहुंचाने वाले सॉल्यूशन्स सामने लेकर आएं।

 

पिछले कई सालों में, सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स छात्रों के उत्‍साहपूर्ण भागीदारी के कारण IIT में काफी इंताज़ार किया जाने वाला आइडियेशन कॉन्टेस्ट बन गया है। इन अवॉर्ड्स का पहला संस्‍करण IIT-दिल्ली में आयोजित किया गया था और तब से सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स कई प्रमुख IIT में आयोजित किए जा चुके हैं। 2016 में इसके छठवें संस्‍करण का आयोजन IIT बॉम्‍बे में किया गया था और इसमें छात्रों ने अपनी काफी रुचि और उत्साह दिखाया था। सैमसंग लगातार भारतीय इनोवेटर्स और उद्यमियों की अगली पीढ़ी को अपने इंजीनियरिंग स्किल्स को प्रदर्शित करने और उसे आगे ले जाने के लिए एक मंच उपलब्‍ध करवाता आ रहा है।

कॉरपोरेट > अन्य

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top