सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स 2018 में IIT-हैदराबाद के छात्रों के बेहतरीन इनोवेशन्स किए गए सम्मानित
पावरफुल इनोवेशन्स रोज़मर्रा की ज़िंदगी में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं और आईआईटी-हैदराबाद में आयोजित सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स का 8वां संस्करण, छात्रों के क्रांतिकारी विचारों को सामने लेकर आया है। सैमसंग इंडिया ने सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स 2018 का आयोजन आंत्रप्रेन्योरशिप सेल के साथ मिलकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), हैदराबाद में किया, जिसमें 7 फाइनलिस्ट ने अपने प्रोजेक्ट्स ज्यूरी के सामने पेश किए। ज्यूरी में सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. आलोकनाथ डे के साथ आईआईटी हैदराबाद के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और हेड, डॉ. एम. वी. पांडुरंगा राव और एसआरआई-बी के सीनियर चीफ इंजीनियर, डॉ. अजीत बोपरदिकार शामिल थे।
पहला अवॉर्ड कनन चंद्रशेखरन को उनके सेल्फ-लर्निंग बॉट के लिए दिया गया, जो बहुत ही कम समय में डाटा को पढ़ और समझ सकता है और साथ ही किसी भी रूप या भाषा में उस डाटा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब भी देता है, जिससे यूज़र्स को आसानी से जानकारी हासिल हो जाती है।
दूसरा अवॉर्ड वी सुष्मिता, आनंद कदु और डॉ. सुष्मी बद्धुलिका को पर्सनल हेल्थकेयर के लिए कम लागत वाला प्लेटफॉर्म बनाने के लिए दिया गया, जो स्मार्टफोन जैसे आसानी से उपलब्ध उपकरणों पर सक्षम है और वियरेबल डिवाइस पर भी लगाया जा सकता है। टीम का दृष्टिकोण देश के दूर दराज़ के इलाकों में हेल्थकेयर आसानी से और कम लागत में उपलब्ध कराने का है।
जी हनू फनी राम, डॉ. प्रशांथ पंत और डॉ. प्रवीण कुमार पूला की टीम को तीसरा अवॉर्ड दिया गया, जिन्होंने ओरल कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने के लिए सेल्स का अध्ययन करने के लिए एक स्मार्टफोन-आधारित विधि का उपयोग किया।
कार्यक्रम में विजेताओं को अवॉर्ड्स सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. आलोकनाथ डे द्वारा दिए गए। टॉप तीन विजेताओं को क्रमश: 1.5 लाख रुपये, 1.2 लाख रुपये और 80,000 रुपये की नकद राशी मिली। वहीं बाकी चार फाइनलिस्ट को सैमसंग की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए।
इस साल के अवॉर्ड्स को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जहां 22 टीमों द्वारा आइडिया पेश किए गए थे। इस साल के अवॉर्ड्स को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जहां 22 टीमों द्वारा आइडिया पेश किए गए थे।
सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘आठ साल पहले जब इन अवॉर्ड्स को शुरु किया गया था, तब से अब तक सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स में बेहतरीन टेक्नोलॉजी और सोशल ऐप्लिकेशंस के साथ बेहद ही क्रिएटिव सॉल्यूशन्स पेश किए गए हैं। देश के युवाओं को प्रभावशाली समस्याओं का चयन करना होता है, इनोवेटिव सॉल्यूशन्स के बारे में सोचकर स्टेप्स में कार्यान्वयन को आगे ले जाना होता है। इस साल भी, आईआईटी-हैदाराबाद के छात्रों ने पावरफुल आइडिया पेश किए, जिसके चलते विजेताओं को चुनना थोड़ा मुश्किल लेकिन आनंददायक काम रहा। सैमसंग इन सालों में डीप-टेक इनोवेशन को सपोर्ट करता आया है और हमारा मानना है कि ज्वाइंट कोर्सेस के साथ इस तरह के अवसर और टॉप इंस्टीट्यूट्स की उभरती हुई टेक लैब्स हमारे दृष्टिकोण को आगे ले जाने में मदद करेंगी।’
सैमसंग इनोवेशन अवार्ड्स के 8वें संस्करण की शुरुआत सात महीने पहले हुई थी। आईआईटी-हैदराबाद के छात्रों को आईओटी और संबंधित टेक्नोलॉजी के एरिया में अपने इनोवेटिव आइडिया पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया था। चयन प्रक्रिया का संयुक्तरूप से आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर्स और एसआरआई-बी के रिसर्चर्स द्वारा संचालन किया गया, जिन्होंने सात अंतिम प्रतिभागियों को चुना।
विजेता प्रोजेक्ट्स का चयन दिए गए प्रस्ताव के कार्यान्वयन की डिग्री, प्रोटोटाइप कार्यान्वयन, अंतिम उत्पाद प्राप्ति, बिज़नेस/बाज़ार पर पड़ने वाले प्रभाव और डेमो के आधार पर किया गया।
आईआईटी हैदराबाद के फैकल्टी मेंबर प्रोफेसर, एंटॉनी फ्रेंकलिन ने कहा, ‘साल 2008 में स्थापित किए गए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) हैदराबाद ने अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कदम उठाए हैं। खोज और इनोवेशन आईआईटी-हैदराबाद का दृष्टिकोण रहा है। पिछले तीन सालों में, आईआईटी-हैदराबाद की सैमसंग इंडिया के साथ विभिन्न अकादमिक गतिविधियों पर सक्रिय भागीदारी रही है, जिसमें संयुक्त रूप से ऑफर किए गए कोर्स और लैब में परीक्षण शामिल हैं। इस साल, सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड का आयोजन यहां किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का जोश और थीम हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हम निरंतर सहयोग के लिए सैमसंग इंडिया के आभारी हैं।’
2011 में शुरू किए गए सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स ऐसे युवा प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देना चाहता है, जिनका एक इनोवेटिव दृष्टिकोण है और जो अलग-अलग सिस्टम और प्रक्रियाओं में सुधार लाना चाहते हैं और समाज को फायदा पहुंचाने वाले स्वदेशी उत्पाद, सेवाएं और सॉल्यूशन्स विकसित करना चाहते हैं।
पिछले कई सालों में, सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड्स छात्रों के उत्साहपूर्ण भागीदारी के कारण IIT में काफी इंताज़ार किया जाने वाला आइडियेशन कॉन्टेस्ट बन गया है। 2017 में इसका आयोजन IIT कानपुर में किया गया था और इसमें छात्रों ने अपनी काफी रुचि और उत्साह दिखाया था। सैमसंग लगातार भारतीय इनोवेटर्स और उद्यमियों की अगली पीढ़ी को अपने इंजीनियरिंग और इनोवेशन स्किल्स को प्रदर्शित करने और उसे आगे ले जाने के लिए एक मंच उपलब्ध करवाता आ रहा है।
टैग्सSamsung IndiaSamsung Innovation AwardsSRI-Bआईआईटी हैदराबादसैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूटसैमसंग इंडियासैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड
कॉरपोरेट > अन्य
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com