सैमसंग ने भारत में पेश किया गैलेक्‍सी S9+ का सनराइज़ गोल्‍ड कलर

15-06-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज अपने सबसे ज्‍यादा बिकने वाले गैलेक्‍सी S9+ स्‍मार्टफोन का नया कलर एडिशन, सनराइज़ गोल्‍ड लॉन्‍च किया है। सनराइज़ गोल्‍ड कलर में आने वाले इस स्मार्टफोन में यूनिफाइड मोबाइल टू टीवी कन्वर्जेंस सॉल्यूशन भी उपलब्‍ध है जिसे स्‍मार्टथिंग्स एप के ज़रिये इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 

यूनीक सनराइज़ गोल्‍ड कलर मॉर्डन और वाइब्रेंट लुक के साथ आता है, जिससे युवाओं को भीड़ में एक अलग पहचान मिलेगी। 128 GB मेमोरी वेरिएंट में उपलब्‍ध गैलेक्‍सी S9+ का सनराइज़ गोल्‍ड एडिशन सैमसंग का पहला ऐसा डिवाइस है जो सैटिन ग्‍लॉस फिनिश के साथ आता है, जो स्‍मार्टफोन को ग्लो देता है और क्लासी बनाता है। मोबाइल डिवाइस को हाई फैशन और अर्बन इंटीरियर डिजाइन का स्‍टाइलिश टच देकर, यूज़र्स को डिवाइस के प्रति आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है।

 

सैमसंग इंडिया के जनरल मैनेजर आदित्‍य बब्‍बर ने कहा, ‘हमारे उपभोक्‍ता अपने स्टाइल और व्‍यक्तित्‍व को टेक्‍नोलॉजी के ज़रिये व्‍यक्‍त करना चाहते हैं और इस पर्सनलाइज़ेशन में कलर एक बड़ी भूमिका निभाता है। गैलेक्‍सी S9+ का सनराइज़ गोल्‍ड एडिशन वाइब्रेंट स्‍टाइल के साथ मॉडर्न और क्लासिक लुक वाले गैलेक्‍सी S9+ के कलर वेरिएंट्स में विस्‍तार करता है। मेक फॉर इंडिया इनीशियेटिव के अंतर्गत अपने उपभोक्‍ताओं के लिए अर्थपूर्ण इनोवेशन लाने के हमारे प्रयास के तहत, हमें मोबाइल और टेलीविज़न के बीच यूनिफाइड कन्‍वर्जेंस सॉल्यूशन पेश करने पर बेहद खुशी है।’

सैमसंग ने एक टीवी कंट्रोल विजेट भी पेश किया है, जो मोबाइल और टेलीविज़न के बीच एक कन्‍वर्जेंस सॉल्यूशन ऑफर करता है। एक बार स्‍मार्ट थिंग्स एप से डाउनलोड हो जाने पर, जब भी यूज़र टेलीविजन के आसपास होंगे तो टीवी कंट्रोल विजेट खुद ब खुद फोन पर पॉप-अप हो जाएगा और टू-वे स्‍क्रीन मिररिंग और साउंड मिररिंग करने का ऑप्शन देगा।

 

विजेट के ‘व्‍यू स्‍क्रीन’ मोड के साथ, उपभोक्‍ता ‘टीवी टू डिवाइस’ ऑप्शन का उपयोग कर घर के कमरों में घूमते हुए अपने टीवी एंटरटेनमेंट को अपने साथ लेकर चल सकते हैं। उपभोक्‍ता ‘डिवाइस टू टीवी’ ऑप्शन के साथ अपने टेलीविज़न पर मोबाइल स्‍क्रीन की मिररिंग कर अपने मोबाइल गेम का भी बड़ी स्‍क्रीन पर मज़ा उठा सकते हैं।

 

टीवी कंट्रोल विजेट में ‘प्‍ले साउंड’ मोड भी है, जो उपभोक्‍ताओं को ‘डिवाइस टू टीवी’ ऑप्शन का उपयोग कर टेलीविज़न का उपयोग एक ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के रूप में करके अपने मोबाइल से म्‍यूज़िक को स्‍ट्रीम और शेयर करने का मौका देता है। रिवर्स साउंड मिररिंग में ‘टीवी टू डिवाइस’ ऑप्शन का उपयोग कर सोशल एंटरटेनमेंट को पर्सनल एंटरटेनमेंट मनोरंजन में बदला जा सकता है। तो उपभोक्‍ता रात में दूसरों को परेशान किए बिना टीवी साउंड को अपने मोबाइल इयरफोंस पर सुन सकते हैं।

 

मार्च 2018 में लॉन्‍च हुआ सैमसंग गैलेक्‍सी S9+ मिडनाइट ब्‍लैक, कोरल ब्‍लू और लाइलैक पर्पल कलर में भी उपलब्‍ध है। गैलेक्‍सी S9 और S9+ हमारे दुनिया के साथ कम्यूनिकेट, शेयर और एक्सपीरियंस करने के तरीके को रीइमौजिन करता है:

 

  • कैमरा रीइमैजिन्ड : गैलेक्‍सी S9 और S9+ डुअल अपर्चर लेंस के साथ आता है जो इंसान की आंखों की तरह ही आसपास की लाइट की स्थिति के हिसाब से एडजस्ट करता है। लेंस ब्राइट लाइट में F4 अपर्चर से कम रोशनी में बड़े F1.5 अपर्चर पर स्विच करता है। कैमरा 960एफपीएस सुपर स्‍लो मोशन कैप्‍चर, एआर इमोजी और बिक्‍सबी इंटेलिजेंस के साथ आता है।
  • इमर्सिव एंटरटेनमेंट: स्‍मार्टफोन एकेजी स्‍टीरियो स्‍पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है और डॉल्‍बी एटमोस को सपोर्ट करता है, जिससे 360 डिग्री साउंड इफेक्‍ट मिलता है।
  • गैलेक्‍सी फाउंडेशन: गैलेक्‍सी S9 और S9+ आइरिस और फिंगरप्रिंट स्‍कैनिंग, डीप लर्निंग टेक्‍नोलॉजी और इंटेलिजेंट स्कैन के साथ पहले से बेहतर फेशियल रिकॉग्‍निशन क्षमता, IP68 वॉटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंस, और फास्‍ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, जिन्‍हें यूज़र्स ने काफी पसंद किया है। इन सभी फीचर्स को उपभोक्‍ताओं को बेहतरीन टेक्‍नोलॉजी और अपने इच्‍छा के अनुसार स्‍मार्टफोन को उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

 

कीमत और उपलब्‍धता

सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि सनराइज़ गोल्‍ड वेरिएंट एक लिमिटेड एडिशन है और यह 68,900 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध होगा। पेटीएम मॉल या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिये भुगतान करने वाले उपभोक्‍ताओं को सैमसंग स्‍पेशल वन-टाइम स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट ऑफर* और 9,000 रुपए का कैशबैक* भी दे रहा है। गैलेक्‍सी S9+ का सनराइज़ गोल्‍ड एडिशन 20 जून 2018 से चुनिंदा रिटेल स्‍टोर से खरीदा जा सकता है। जो उपभोक्‍ता इस वेरिएंट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, वह सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर इसे 15 जून 2018 से प्री-बुक कर सकते हैं।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top