सैमसंग है भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड

18-04-2018
Share open/close

भारत के सबसे बड़े स्मार्टफोन और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग को ब्रैंड इंटेलिजेंस फर्म टीआरए रिसर्च द्वारा भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड होने का दर्जा दिया गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब सैमसंग को यह खिताब मिला है।

 

टीआरए की ब्रैंड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018, एक सिंडिकेटेड रिसर्च है जिसे 16 शहरों के लगभग 2,488 उपभोक्ताओं को प्रभावित करने वाले लोगों के बीच किया गया है।

 

टीआरए रिसर्च के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एन चंद्रमौली ने कहा, ‘सैमसंग का दूसरे साल भी भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड बनना, ब्रैंड के ट्रस्ट का निर्माण करने की प्रतिबद्धता और फोकस को दर्शाता है।’

 

ब्रैंड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 के मुताबिक , ‘दक्षिण कोरियाई समूह ने अपने प्रभाव को बनाए रखने में स्थिरता कायम की है। सैमसंग ने अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और आक्रामक मार्केटिंग इनीशियेटिव्स के चलते ही अपनी बेहतरीन प्रतिष्ठा का प्रदर्शन किया है, जिसने भारत और दुनिया भर में ब्रैंड की सफलता में योगदान दिया है।’

 

2017 में सैमसंग पिछले साल के मुकाबले 17 रैंक की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचा था।

 

सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री रनजीवजीत सिंह ने कहा, ‘सचा नेतृत्व उपभोक्ताओं के दिलों को जीतना है। सैमसंग लोगों के जीवन को अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशन्स के साथ बदलने में विश्वास रखता है। भारत में हमारे 22 साल के सफर में हमने नंबर 1 स्मार्टफोन और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड बनने के साथ कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं। भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड बनने पर, हम उपभोक्ताओं द्वारा मिलते आ रहे प्यार से विनम्र महसूस कर रहे हैं।’

 

सैमसंग ने 1995 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी, और लगभग दो दशकों में खुद को देश की सबसे बड़ी कंस्यूमर प्रोडक्ट कंपनी के रूप में खड़ा किया है। सैमसंग की देश में दो निर्माण इकाइयां, 5 आर & डी केंद्र, एक डिज़ाइन सेंटर, 1.5 लाख रिटेल आउटलेट्स और 70,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं।

 

अपने सफर के शुरुआती दौर, 1996 में ही कंपनी ने नोएडा में पहली मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा और बेंगलुरु में आर एंड डी सेंटर की स्थापना कर ली थी।

 

सैमसंग का हर काम उपभोक्ताओं को फोकस में रखकर किया जाता है और इसे ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव में देखा जा सकता है। इस इनीशियेटिव के तहत, सैमसंग आरएंडडी सेंटर लगातार खास इनोवेशन्स का विकास कर रहा है जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर होती है।

 

पिछले साल जून में सैमसंग ने भारत में नोएडा प्लांट की क्षमता को बढ़ाने के लिए 4,915 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह निवेश सैमसंग के ‘मेक इन इंडिया’ के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्लांट का विस्तार मोबाइल फोन और रेफ्रिजरेटर दोनों की उत्पादन क्षमता को दोगुना कर देगा, जिससे मोबाइल फोन और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में सैमसंग के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top