दूसरे सीज़न के साथ लौटा ‘सैमसंग E.D.G.E.’ कैम्‍पस प्रोग्राम, इस बार होगा और भी बड़ा

29-08-2017
Share open/close

 

 

सैमसंग इंडिया ने सैमसंग E.D.G.E. का दूसरा सीज़न पेश कर दिया है। यह सीज़न पहले सीज़न से और भी बड़ा है क्योंकि इस साल चार नए कैम्‍पस को इस प्रोग्राम से जोड़ने का फैसला किया गया है।

 

 

सैमसंग E.D.G.E. पूरे भारत के कॉलेज और कैम्‍पस के टॉप टैलेंट को एक साथ लाकर उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने व्‍यावसायिक कौशल को दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह मंच छात्रों को सैमसंग की लीडरशिप टीम के साथ विचार-विमर्श करने, असल दुनिया की व्‍यावसायिक समस्‍याओं पर काम करने और उनपर यूनीक सॉल्यूशन्स देने का अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद पुरस्‍कार के साथ ही सैमसंग में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।

 

 

पिछले साल हुए सैमसंग E.D.G.E. प्रोग्राम के पहले एडिशन की सफलता के बाद, इस साल कुल 19 कैम्पस इस प्रोग्राम का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी-स्कूल्स और अन्य संस्‍थाओं के विविध प्रोग्राम डोमेन जैसे बी टेक और एमबीए, मास्‍टर्स ऑफ डिज़ाइन और मास्‍टर्स ऑफ सोशल वर्क के छात्रों को प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सोशल वर्क की पढ़ाई कर रहे छात्र, प्रोग्राम के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व और स्थिरता पर अपना परिप्रेक्ष्य और योजनाएं सामने रखेंगे।

 

 

सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के डायरेक्टर, मानव संसाधन, श्री बीके ली ने कहा, ‘सैमसंग E.D.G.E. छात्रों के बीच नए युग की नेतृत्‍व क्षमता को उभारने और भविष्‍य के बिज़नेस लीडर्स में इनोवेशन की भावना उजागर करने के दृष्टिकोण पर आधारित है। पिछले साल की सफलता के बाद, इस साल हमने प्रोग्राम के दायरे को बढ़ाया है और हम बड़ी संख्‍या में प्रतिभाशाली छात्रों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।’

 

 

सैमसंग E.D.G.E. के पहले एडिशन की विजेता टीम

 

 

सैमसंग E.D.G.E. के पहले एडिशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी), मद्रास की तीन सदस्‍यीय टीम मोनीमेकर्स को उनके सॉल्यूशन लीडरशिप स्‍ट्रैटेजी इन डिजिटल पेमेंट्स के लिए पहला पुरस्‍कार मिला था। इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत, टीम के दो सदस्‍यों ने भारत के बेंगलुरु स्थित सैमसंग R&D इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग की, वहीं तीसरे सदस्‍य को गुरुग्राम स्थित सैमसंग इंडिया के मुख्‍यालय में सैमसंग पे टीम के साथ काम करने का मौका दिया गया।

 

 

कैसा रहा आईआईटी-मद्रास की विजेता टीम के छात्र का सैमसंग इंडिया में इंटर्नशिप का अनुभव, यहां पढ़ें- https://news.samsung.com/in/20-year-old-on-samsungs-23rd-floor-the-internship-experience-of-an-iitian

 

 

सैमसंग E.D.G.E. प्रोग्राम में तीन राउंड होते हैं। कैम्‍पस राउंड में, टीम के सदस्‍यों को एक साथ मिलकर योजना बनाकर एक एग्‍ज़ीक्‍यूटिव केस समरी बनानी होगी। समरी के आधार पर प्रत्‍येक कैम्‍पस से दो टीमों को ज़ोनल राउंड के लिए चुना जाएगा, जिसमें सभी टीमों को मिलकर केस स्‍टडी पर काम करके उनपर यूनीक सॉल्यूशन्स प्रस्‍तुत करने होंगे। अंत में फाइनल की गई 10 टीमों के बीच नेशनल राउंड में मुकाबला होगा, जिसके बाद तीन विजेता टीमें घोषित की जाएंगी।

 

प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विज़िट करें: http://www.samsung.com/in/microsite/edge-program/

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top