सैमसंग ने इन्फिनिटी डिस्प्ले और चैट ओवर वीडियो के साथ लॉन्च किए गैलेक्सी के नए J और A स्मार्टफोन्स

21-05-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ चार नए स्मार्टफोन्स- गैलेक्सी J6, J8, A6 और A6+ लॉन्च किए हैं। J और A सीरीज़ में सैमसंग के सिग्नेचर इन्फिनिटी डिज़ाइन के पेश होने पर मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्टफोन डिज़ाइन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव नज़र आएगा।

 

 

गैलेक्सी J और A स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह

 

 

ये नए स्मार्टफोन्स बेहद ही इम्प्रेसिव हैं। गैलेक्सी A सीरीज़ स्मार्टफोन्स मेटल यूनिबॉडी और स्लीक डिज़ाइन के साथ आते हैं। A6+ में 6 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले है जबकि गैलेक्सी A6 5.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। गैलेक्सी J सीरीज़ के स्मार्टफोन प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट यूनिबॉडी के साथ आते हैं। J8 में 6 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, वहीं J6 में 5.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। चारों स्मार्टफोन्स में स्लीक कर्व्स हैं और एलिगेंट स्टाइल और आरामदायक ग्रिप वाला एरगोनॉमिक डिज़ाइन है।

 

गैलेक्सी J6, J8, A6 और A6+ का इन्फिनिटी डिज़ाइन, डिवाइस का साइज़ बढ़ाए बिना ही यूज़र्स को 15 फीसदी बड़ा डिस्प्ले एरिया देता है। इसका कारण है फोन के बेहद पतले बेज़ल और होम बटन के बदले सॉफ्टवेयर पावर्ड इन-डिस्प्ले होम बटन होना। सहूलियत बढ़ाने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर को भी डिवाइस के पीछे शिफ्ट किया गया है। डिस्प्ले हार्डवेयर में किए गए ये बदलाव 18.5:9 का एसपेक्ट रेशियो देते हैं, जिससे यूज़र्स को बेहतर व्यूइंग और ज़्यादा ब्राउज़िंग स्पेस का अनुभव मिलता है। चारों डिवाइस सैमसंग की सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेकनोलॉजी के साथ आते हैं, जो डीप कन्ट्रास्ट के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। सैमसंग का इन्फिनिटी डिस्प्ले नए ‘चैट ओवर वीडियो’ फीचर के साथ और भी बेहतरीन हो जाता है।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘गैलेक्सी J6, J8, A6 और A6+ आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग के सिग्नेचर सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग के शानदार अनुभव का स्टैंडर्ड तय करते हैं। इन फोन्स में डुअल रियर कैमरा है, जिसकी मदद से यूज़र्स प्रोफेशनल ग्रेड बोकेह फोटो ले सकते हैं और खुद को यूनीक तरीके से एक्सप्रेस कर सकते हैं। हमारा नया ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन चैट-ओवर-वीडियो, आज की युवा पीढ़ी को चैटिंग के दौरान भी व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव देगा। हमने युवा उपभोक्ताओं के लिए नया और शानदार ब्लू कलर भी पेश किया है, जो हमेशा स्टाइलिश डिज़ाइन्स की तलाश में रहते हैं।’

 

 

स्टाइलिश गैलेक्सी J6

 

 

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ को सैमसंग के नए ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन के साथ पेश किया गया है, जो आज की युवा पीढ़ी की ज़रूरतों को पूरा करती है। चैट-ओवर-वीडियो उपभोक्ताओं को वीडियो देखते-देखते ट्रांसपेरंट चैट विंडो और कीबोर्ड के माध्यम से चैट करने का मौका देगा। जिससे मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखते समय चैट में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। सैमसंग का एक और मेक फॉर इंडिया इनोवेशन, सैमसंग मॉल ऐप, युवा पीढ़ी के लिए एक नई क्रांतिकारी सर्विस है। यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स को अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीदने का मौका देता है। अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड करने पर आपको कई मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उनके मिलते-जुलते डिज़ाइन के परिणाम मिल जाएंगे।

 

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ के बेहतरीन कैमरा की मदद से यूज़र्स कहीं भी किसी भी समय खूबसूरत शॉट्स और सेल्फी ले सकते हैं। गैलेक्सी A6+ और J8 में डुअल रियर कैमरा हैं। प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है और सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और एफ/1.9 अपर्चर के साथ। सैमसंग के फ्लैगशिप फीचर, लाइव फोकस के साथ बैंकग्राउंड ब्लर करके शानदार पोट्रेट्स लिए जा सकते हैं। डुअल कैमरा की मदद से आप फोटो लेते समय या फोटो लेने के बाद बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करके, बेहतरीन पोट्रेट्स ले सकते हैं। गैलेक्सी A6 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एफ/1.7 अपर्चर और J6 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एफ/1.9 अपर्चर है। नए स्मार्टफोन्स में अपने वर्ग के सर्वश्रेष्ठ लो-अपर्चर लेंस हैं, जिससे यूज़र्स को कम रोशनी में या दिन के किसी भी समय शार्प और साफ फोटो लेने का मौका मिलता है।

 

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6 + के फ्रंट कैमरा एडजस्टेबल सेल्फी फ्लैश के साथ आते हैं, जिसकी मदद से यूज़र्स दिन हो या रात कभी भी स्टाइलिश सेल्फी ले सकते हैं। गैलेक्सी A6+ में 24 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है, जबकि गैलेक्सी A6 और J8 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी J6, 8 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर के साथ आता है। सभी फ्रंट कैमरा में एफ/1.9 अपर्चर है जो इंडस्ट्री को बेहतरीन लो लाइट कैमरा परफॉर्मेंस देते हैं। इसके अलावा इन डिवाइस के फ्रंट कैमरा एक अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फेस अनलॉक का ऑप्शन भी देते हैं।

 

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ न केवल इन्फिनिटी डिस्प्ले, स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरों के साथ आते हैं बल्कि शानदार परफोर्मेन्स भी देते हैं। ये नए स्मार्टफोन्स ऑक्टा कोर प्रोसेसर से युक्त हैं। सभी स्मार्टफोन 4GB/64GB RAM/ROM वेरिएन्ट्स में आते हैं। ये डिवाइस सैमसंग के एडवान्स्ड मेमोरी मैनेजमेन्ट फीचर के साथ आते हैं, जो सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन से कन्टेन्ट को सीधे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड पर डाल देते हैं।

 

गैलेक्सी A6+ और J8, 3500mAh बैटरी द्वारा पावर्ड है, जबकि गैलेक्सी A6 और J6, 3,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। ये सभी डिवाइस आधुनिक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड ओरियो पर काम करते हैं।

 

 

इंडस्ट्री की पहली ऑनलाईन टू ऑफलाईन (ओ2ओ) पार्टनरशिप

सैमसंग ने उद्योग जगत की पहली ओ2ओ साझेदारी को जारी रखते हुए पेटीएम मॉल के साथ क़रार किया है। इस साझेदारी के तहत उपभोक्ता ऑफलाइन रीटेलर से पेटीएम मॉल के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को 25000 में से किसी भी रीटेल आउटलेट (जहां यह ऑफर उपलब्ध है) से गैलेक्सी A6 और A6 + की खरीद पर 3000 रुपये का कैशबैक और J6 और J8 की खरीद पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 

पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमें पेटीएम मॉल पर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की नई रेंज के लॉन्च के लिए सैमसंग और 25000 सैमसंग पार्टनर्ड ऑफलाइन स्टोर्स के साथ जुड़ने का मौका मिला है। अपने ओ2ओे मॉडल के माध्यम से हम लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचकर ब्रैंड्स का नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, जिससे सपलाई चेन बेहतर होगा और मार्केटिंग में भी योगदान मिलेगा।’

 

 

कीमत और ऑफर्स

गैलेक्सी A6+, A6 (4/64GB) और A6 (4/32GB) की कीमत क्रमशः 25990 रुपये, 22,990 रुपये और 21,990 रुपये है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और पेटीएम के माध्यम से गैलेक्सी A6+ और A6 खरीदकर 3000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं।

 

गैलेक्सी J8, गैलेक्सी J6 (4/64जीबी) और J6 (3/32जीबी) की कीमत क्रमशः 18,990 रुपये, 16,490 रुपये और 13,990 रुपये है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और पेटीएम के माध्यम से गैलेक्सी J8 और J6 खरीदकर 1500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं।

 

 

उपलब्धता

गैलेक्सी J6, A6, A6+ हमारे रीटेल स्टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाईट पर 22 मई से उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी J6 फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी A6 और A6+, 22 मई से अमेज़न पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी J8, जुलाई 2018 से उपलब्ध होगा। ये डिवाइस पेटीएम मॉल  पर भी उपलब्ध होंगे। चारों डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध रहेंगे।

 

इसके अलावा रोमांच बढ़ाने के लिए सैमसंग उपभोक्ताओं को 20 जून तक स्मार्टफोन्स खरीदने पर ‘वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट ऑफर’ दे रहा है।

 

 

Brief Specs Galaxy A6 Galaxy A6+ Galaxy J6 Galaxy J8
Processor Exynos 7 Series Snapdragon 450 Exynos 7 Series Snapdragon 450
Display 5.6” HD+ 6” FHD+ 5.6” HD+ 6” HD+
Super AMOLED Super AMOLED Super AMOLED Super AMOLED
Rear Camera 16MP (f/1.7) 16MP (f/1.7)+5MP (f/1.9) 13MP (f/1.9) 16MP (f/1.7)+5MP (f/1.9)
Front Camera 16MP (f/1.9) 24MP (f/1.9) 8MP (f/1.9) 16MP (f/1.9)
Flash w/ Front & Rear LED Flash w/ Front & Rear LED Flash w/ Front & Rear LED Flash w/ Front & Rear LED Flash
Memory 4GB + 32GB

4GB + 64GB

4GB + 64GB 3GB + 32GB

4GB + 64GB

4GB + 64GB
microSD slot (up to 256GB) microSD slot (up to 256GB) microSD slot (up to 256GB) microSD slot (up to 256GB)
Battery 3000 mAh 3500 mAh 3000 mAh 3500 mAh
OS Android O Android O Android O Android O
Design Metal Unibody Metal Unibody Polycarbonate Unibody Polycarbonate Unibody
MOP 21,990 (32GB)

22,990 (64GB)

25,990 13,990 (3/32GB)

16,490 (4/64GB)

18,990

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top