सैमसंग ने भारत में नए, रोमांचक वियरेबल्‍स किए लॉन्‍च, गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव, गैलेक्‍सी फिट और फि‍ट ई यूज़र्स के स्‍वास्‍थ्‍य का रखेंगे ख्याल

26-06-2019
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज अपनी नई, रोमांचक गैलेक्‍सी वियरेबल्‍स की नई श्रृंखला को पेश करने की घोषणा की, जिन्‍हें युवाओं और नई पीढ़ी के लिए डिज़ाइन किया गया है। गैलेक्‍सी फिट और गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव भारत में वियरेबल सेगमेंट में सैमसंग के उत्‍पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। गैलेक्‍सी फिट ई के साथ, सैमसंग इंडिया ने किफायती सेगमेंट में प्रवेश किया है, जो देश के संपूर्ण वियरेबल बाज़ार में लगभग 85 प्रतिशत का योगदान करता है।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के निदेशक आदित्‍य बब्‍बर ने कहा, ‘हमारी वियरेबल्‍स की नई श्रृंखला हमारे  हार्डवेयर और ईकोसिस्‍टम को यूज़र्स के नए सेगमेंट तक पहुंचाती है। तीनों उत्‍पाद अत्‍याधुनिक हार्डवेयर और सेंसिंग क्षमता से सुसज्जित हैं। गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव खूबसूरती से बनाई गई स्‍पोर्ट्स वॉच है, जो यूज़र्स के लिए तनाव प्रबंधन और ब्‍लड प्रेशर के सेगमेंट में पहली बार यूज़ केस के जरिये हमारी ‘डू वट यू कांट’ दर्शनशास्त्र का प्रतिबिंब है। गैलेक्‍सी फिट और फिट ई यूज़र्स को 90 से ज़्यादा एक्टिविटी ट्रैकर्स जैसे फीचर्स के साथ पहली बार सैमसंग हेल्‍थ के समृद्ध ईकोसिस्‍टम तक पहुंच प्रदान करता है। वियरेबल अनुभव के लिए हमारा दृष्टिकोण, हमेशा अर्थपूर्ण इनोवेशन्स के सिद्धांत द्वारा संचालित रहा है, जो न केवल शानदार हार्डवेयर बल्कि नए और रोमांचक अनुभवों के ज़रिए यूजर्स के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त करता है, जो उनके सफर को आकर्षक और दिलचस्‍प बनाए रखता है।’

 

 

गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव : स्टाइल भी स्पोर्टी भी

गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव को उन फैशन प्रेमी उपभोक्‍ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो एक स्‍वस्‍थ जीवन शैली जीना चाहते हैं। गैलैक्‍सी वॉच एक्टिव खूबसूरत होने के साथ बेहद स्‍मार्ट भी है। प्रीमियम फीचर्स से लैस गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव नई स्‍पोर्टी डिजाइन के साथ आती है, जो पतली, हल्‍की और बहुमुखी है, जो संतुलित जीवनशैली को बनाए रखना आसान बनाती है। वॉच का आकर्षक, न्‍यूनतम डिज़ाइन नेविगेट करने में आसान है। यूज़र्स अपने लिए स्‍टाइलिश वॉच फेस चुन सकते हैं और विभिन्‍न रंगों की श्रृंखला में से अपनी यूनीक शैली से मेल खाता हुआ स्‍पोर्टी स्ट्रैप चुन सकते हैं।

 

हर रोज़ की वेलनेस केवल फिटनेस ट्रैकिंग तक सीमित नहीं है। गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव हर चीज की निगरानी के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाती है, जो सबसे ज्‍यादा मायने रखता है। इसके एक्‍सरसाइज़, स्‍लीप, स्‍ट्रेस और हेल्‍थ ट्रैकिंग फीचर्स गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव को उनके लिए एक व्‍यक्तिगत लाइफस्‍टाइल कोच बनाता है, जो एक स्‍वस्‍थ शरीर और दिमाग की चाहत रखते हैं। यह बेहतर फिटनेस और अच्‍छे फीचर्स के साथ गैलेक्‍सी की विरासत का बेहतरीन संयोजन है।

 

  • ब्‍लड प्रेशर मॉनीटरिंग : गैलेक्‍सी वियरेबल लाइन के लिए नया, गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव आपकी कलाई पर रहते हुए स्‍मार्ट तरीके से ब्‍लड प्रेशर को ट्रैक करती है। ब्‍लड प्रेशर की निगरानी रखने और अपनी शारीरकि स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिदिन बेहतर नज़र रखने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सैन फ्रांसिस्‍को (यूसीएफसी) के साथ संयुक्‍तरूप से विकसित की गई रिसर्च एप My BP Lab को सीधे गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव में डाउनलोड करें। वर्तमान में एप ज़्यादा सटीक ट्रैकिंग के लिए डाटा को एकत्र और विश्‍लेषण कर रहा है, एक बार काम पूरा होने पर यह बीपी मॉनिटरिंग के लिए सटीक परिणाम प्रदान करेगा।
  • तनाव से रहेंगे दूर: गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव में स्‍ट्रेस ट्रैकर के साथ तनाव को प्रबंधित करना अब कम तनावपूर्ण है। यह आपके तनाव स्‍तर पर नज़र रखती है और दीर्घ-अवधि के स्‍वास्‍थ्‍य की दिशा में आपको निर्देशित करती है। आप सीधे स्‍ट्रेस विजेट से अपने आप को संतुलित करने के लिए ब्रीथिंग एक्‍सरसाइज़ शुरु कर सकते हैं।
  • अब आसान होगी फिटनेस ट्रैकिंग : अपनी गतिविधि को चुने और शुरू हो जाएं। ये इतना ही आसान है। जब आप चलते हैं, दौड़ते हैं, साइक चलाते करते हैं, ट्रेनर का उपयोग करते हैं या एक गतिशील वर्कआउट शुरू करते हैं तब ऑटो-डिटेक्टिंग के ज़रिए गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव आप को ट्रैक कर लेती है। आप 39 से अधिक गतिविधियों में मैनुअली जुड़ सकते हैं, दैनिक लक्ष्‍य सेट कर सकते हैं और अपनी प्रगति को मॉनिटर कर सकते हैं।

 

गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव आपकी जीवनशैली को समृद्ध बनाती है और गैलेक्‍सी ईकोसिस्‍टम में सहज एकीकरण के जरिये आपके कनेक्‍टेड अनुभव का विस्‍तार करती है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों सिस्‍टम के साथ कम्पैटिबल है और रियल-टाइम कोचिंग, इनडोर/आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग और लोकप्रिय थर्ड पार्टी एप्‍स जैसे अंडर आर्मर, स्‍पॉटीफाई और स्‍त्रवा के फीचर्स पेश करती है। बिक्‍सबी वॉयस के साथ आप गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव को अपनी आवाज़ से भी नियंत्रित कर सकते हैं, जो आपको अपने फोन को साथ रखे बिना कॉल करने और मैसेज का जवाब देने में सक्षम बनाती है।  

 

 

गैलेक्‍सी फिट और गैलेक्‍सी फिट ई: सैमसंग हेल्थ के जरिए 90 से ज़्यादा एक्टिविटी ट्रैकर्स के साथ अब हर कोई हर रोज़ रह सकता है फिट

 

 

कभी-कभी दौड़ने वालों से लेकर एथलीट्स तक, सभी तरह के फिटनेस प्रेमी लोगों के लिए बना गैलेक्‍सी फिट एवं गैलेक्‍सी फिट ई एक्टिव लाइफस्टाइल को सपोर्ट करते हैं। पतली और हल्‍की बॉडी के साथ, गैलेक्‍सी फिट एवं गैलेक्‍सी फिट ई पहनने में आसान हैं और इन्‍हें पूरे हफ्ते आराम से पहना जा सकता है।

 

स्लिम और फैशनेबल गैलेक्सी फ़िट और गैलेक्सी फ़िट ई आपके फिटनेस लक्ष्यों तक पहुंचने में आपकी मदद करने के लिए आसान और सहज ट्रैकिंग सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे ही आप चलते हैं, दौड़ते हैं, बाइक चलाते हैं, नाव चलाते हैं, इलिप्टिकल ट्रेनर पर व्‍यायाम करते हैं या सामान्य वर्कआउट शुरू करते हैं तो गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई आपकी एक्टिविटी पर नज़र रखना शुरू कर देते हैं। आप अपने स्मार्टफ़ोन पर सैमसंग हेल्थ ऐप में एक बड़ी लाइब्रेरी की मदद से 90 से भी ज़्यादा विभिन्न एक्टिविटीज़ को चुन सकते हैं, और गैलेक्सी फिट/गैलेक्सी फिट ई अपने आप आपके चुने हुए वर्कआउट को ट्रैक करना शुरू कर देगा। साथ ही, बेहतर स्‍लीप एनालिसिस और स्मार्ट स्‍ट्रेस मैनेजमेंट के साथ, आप दिन के किसी भी समय अपनी सेहत को मॉनिटर कर सकते हैं। दोनों ही बैंड में लगातार चलने वाला हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है, जो कि वियरेबल्स में एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए सबसे अच्छा मानक माना जाता है और उपयोगकर्ता के लिए स्पष्ट और सटीक परिणाम सुनिश्चित करता है।

 

एक सरल एवं सहज यूएक्स और एक यूजर फ्रेंडली स्मार्ट अनुभव के साथ,  गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई की मदद से किसी भी वक्‍त इंटरैक्ट करना बेहद आसान है। अलर्ट और मैसेज प्राप्‍त करना हो या फिर उन विजेट को चेक करना हो जो आपके फोन से सीधे जुड़े हुए हैं- जैसे अलार्म, कैलेंडर या वेदरआप ये सब काम बिना फोन को छुए कर सकते हैं। जब आप किसी नए टाइम ज़ोन में यात्रा कर रहे होंतो गैलेक्‍सी फिट अपने आप डुअल क्‍लॉक वॉच प्रदर्शित करने लगता हैजिससे कि आप आसानी से टाइमटेबल प्लान कर सकें। दोनों डिवाइस 5ATM वॉटर रज़िस्‍टेंट हैंताकि आप शॉवर से लेकर स्‍विमिंग पूल तक, दिन में हर वक्‍त इसे पहने रह सकते हैं।

 

 

सैमसंग हेल्‍थ ईकोसिस्‍टम

बैंड्स के लॉन्‍च के साथ जो दर्शकों के एक बड़े हिस्‍से को कवर करते हैं, उनके लिए ऐप्‍स और सर्विसेस का समृद्ध ईकोसिस्‍टम लेकर आता है जिसमें सैमसंग हेल्‍थ भी शामिल है। यूज़र्स के बैंड में सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के अलावा सैमसंग हेल्‍थ, वियरेबल्‍स डिवाइसेस के यूज़र अनुभव के नए आयाम सामने लाता है। इसमें कम्‍युनिटी स्‍टेप चैलेंज से लेकर दोस्‍तों के साथ वन-ऑन-वन चैलेंज, प्रशंसित थर्ड पार्टी ऐप्‍स और दुनिया के प्रमुख सेवा प्रदाताओं के न्यूट्रीशियन, रिलैक्सेशन और वर्कआउट के खासतौर से तैयार किए गए प्रोग्राम भी शामिल हैं।

 

 

कीमत और ऑफर

गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव चार अनूठे रंगों ब्‍लैक, सिल्‍वर, रोज़ गोल्‍ड और डीप ब्‍लू में आएगी। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। गैलेक्‍सी फिट सिल्‍वर और ब्‍लैक रंग में उपलब्‍ध है जबकि गैलेक्‍सी फिट ई ब्‍लैक, व्‍हाइट और येलो रंग में आएगी। गैलेक्‍सी फि‍ट और गैलेक्‍सी फिट ई की कीमत क्रमश: 9,990 रुपए और 2,590 रुपए होगी।

 

गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव और गैलेक्‍सी फिट 25 जून से सभी रिटेल स्‍टोर्स और सैमसंग ओपेरा हाउस पर उपलब्‍ध होगी। गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव सैमसंग ई-शॉप के अलावा Amazon.in पर भी उपलब्‍ध होगी। गैलेक्‍सी फिट फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ ही साथ सैमसंग ई-शॉप पर भी उपलब्‍ध होगी।

 

गैलेक्‍सी फिट ई फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और सैमसंग ई-शॉप पर 19 जुलाई तक उपलब्‍ध होंगे। इसके बाद गैलेक्‍सी फिट ई चुनिंदा ऑफलाइन स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध होगी। उपभोक्‍त 1 जुलाई से गैलेक्‍सी फिट ई को फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं। गैलेक्‍सी फिट ई की पहली सेल 5 जुलाई को फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और सैमसंग ई-शॉप पर शुरू होगी।

 

गैलेक्सी वॉच एक्टिव स्पेसिफिकेशन्स

Category Feature
Color Silver, Black, Rose Gold, Sea Green
Dimensions & Weight 40mm, 39.5 x 39.5 x 10.5mm, 25g
Display 1.1” (28mm) 360 x 360 AMOLED, Full Color Always On Display
Corning® Gorilla® Glass 3
Strap 20mm (interchangeable)
Battery 230mAh
AP Exynos 9110 Dual core 1.15 GHz
OS Tizen-based Wearable OS 4.0
Memory 768MB RAM + 4GB Internal Memory
Connectivity Bluetooth®4.2, Wi-Fi b/g/n, NFC, A-GPS/Glonass
Sensor Accelerometer, Gyroscope, Barometer, Heart Rate Monitoring, Ambient Light
Charge WPC-based wireless charging
Durability 5ATM + IP68 / MIL-STD-810G
Compatibility Samsung Galaxy, Android 5.0 or above with more than 1.5GB RAM
iPhone: iPhone 5 and above, iOS 9.0 or above

गैलेक्सी फिट स्पेसिफिकेशन्स

Category Feature
Size 18.3 x 45.1 x 11.2 mm, 23 g (w/strap)
Display 0.95” Full Color AMOLED120 x 240, 282 ppi
Interactions Full Touch / HW Key 1ea
Connectivity BLE
Sensors HRM, Accelerometer, Gyroscope
Battery 7 days* / 120 mAh
Charging NFC Wireless Charging
Durability 5ATM water resistance,MIL-STD-810G
Health Features Activity Tracking (Auto/Manual)Sleep, Cont. HRM, Stress Tracking
Other Features DND Sync, Goodnight Mode, Roaming Clock, Water Lock Mode
Notifications All Notifications, Reply
Compatibility Samsung, Android 5.0 or above with more than 1.5 GB RAMiPhone: iPhone 7 or above, iOS 10.0 or above

 

गैलेक्सी फिट ई स्पेसिफिकेशन्स

Category Feature
Size 16.0 x 40.2 x 10.9 mm, 15 g (w/strap)
Display 0.74” PMOLED (64 x 128 , 193 ppi)
Interactions Hit (Acceleration)
Connectivity BLE
Sensors HRM, Accelerometer
Battery 7 days* / 70 mAh (HRM off)
Charging POGO
Durability 5TAM water resistance,MIL-STD-810G
Health Features Activity Tracking, Auto Workout Detection, Sleep, Cont. HRM
Notifications All Notifications
Compatibility Samsung, Android 5.0 or above with more than 1.5 GB RAMiPhone: iPhone 5 and above, iOS 9.0 or above

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • Galaxy-Watch_Rose-Gold.jpg

  • Galaxy-Watch_Green.jpg

  • Galaxy-Watch_Black.jpg

  • Galaxy-Watch_Silver.jpg

  • Fit_Black.jpg

  • Fit_Yellow.jpg

  • Fit_Silver.jpg

  • Fit-e_Black.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top