सैमसंग ने लॉन्च किया एक्ज़िनॉस 7 सीरीज़ 7904, ऐसा मोबाइल प्रोसेसर जो शानदार नेटवर्क स्पीड, मल्टी टास्किंग के साथ देगा बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस
सैमसंग इंडिया ने आज अपने लेटेस्ट मोबाइल प्रोससर एक्ज़िनॉस 7 सीरीज़ 7904 के लॉन्च का ऐलान किया है, जो बेहतर मल्टीमीडिया सपोर्ट के साथ मिड रेंज स्मार्टफोन्स में हाई-एंड फीचर्स के लिए बेहतरीन होगा। खासतौर से भारत के लिए तैयार किया गया यह कॉस्ट इफेक्टिव प्रोसेसर मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए प्रीमियम मल्टीमीडिया फीचर्स पेश करेगा।
एक्ज़िनॉस 7904, स्मार्टफोन पर ऐप लॉन्चिंग और तेज़ वेब ब्राउजिंग के लिए बेहतरीन और तेज़ ओक्टा-कोर परफॉर्मेन्स देता है। इसकी आधुनिक तकनीक, कम पावर का इस्तेमाल करते हुए शानदर नेटवर्क स्पीड और मल्टी टास्किंग के ज़रिए बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
सैमसंग इंडिया के डिवाइस सॉल्यूशन्स के सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ़ सेल्स और मार्केटिंग, राजीव सेठी ने कहा, ‘सैमसंग अपने उपभोक्तओं को विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्मार्टफोन्स के चलते आ रही डिजिटल क्रान्ति के मद्देनज़र भारतीय बाज़ार में अपार संभावनाएं हैं। एक्ज़िनॉस 7 सीरीज़ 7904 अपने ट्रिपल कैमरा सपोर्ट, पावरफुल परफॉर्मेन्स और कनेक्टिविटी वाले डिवाइस की व्यापक रेंज में एडवांस्ड मोबाइल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।’
एक्ज़िनॉस 7904 का इमेज सिगनल प्रोसेसर (ISP) 32 मेगापिक्सल तक के सिंगल कैमरा रेज़ोल्यूशन, हाई-रेज़ोल्यूशन के लिए आधुनिक ट्रिपल कैमरा सेटअप और कई अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है। उदाहरण के लिए स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा वाइड एंगल्स के साथ पैनोरामा तस्वीरें ले सकता है, या आसानी से आपके पोर्ट्रेट या सीनरी वाले शॉट्स में अपने हिसाब से ब्लर करने के लिए बोकेह इफेक्ट्स जोड़ सकता है। नया मोबाइल प्रोसेसर तेज़ एफएचडी , 120 फ्रेम पर सेकेंड (fps) या और 30 एफपीएस के वीडियो प्लेबैक पर यूएचडी को सपोर्ट करता है और एक परफेक्ट मोबाइल एंटरटेनमेंट के लिए एफएचडी+ तक के डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
14 नैनोमीटर (nm) प्रोसस पर बने एक्ज़िनॉस 7 सीरीज़ 7904 में दो कोर्टेक्स®- A73 कोर्स से युक्त, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलते हैं और 6 कोर्टेक्स® – A53 कोर्स से युक्त, जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलते हैं। पावरफुल कोर्टेक्स®- A73 ‘बिग कोर’ एक्ज़िनॉस 7904 के रूप में तेज़ वेब ब्राउजिंग, ऐप लॉन्चिंग और स्मार्टफोन के कई अहम काम में फास्ट सिंगल-कोर परफॉर्मेन्स देता है। इसका एम्बेडेड एलटीई मोडेम 600 एमबीपीएस डाउनलिंक स्पीड के लिए कैट. 12 3-कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करता है।
एक्ज़िनॉस 7 सीरीज़ 7904 वर्तमान में बड़े पैमाने पर उत्पादित किया जा रहा है। सैमसंग के एक्ज़िनॉस प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी के लिए विज़िट करें www.samsung.com/exynos
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com