सैमसंग ने J सीरीज़ को किया और मज़बूत, भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी J4
सैमसंग ने आज गैलेक्सी J4 को भारत में पेश कर अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की बेस्ट-सेलिंग रेंज का विस्तार किया है। इंडस्ट्री के पहले और सैमसंग के सिग्नेचर फीचर्स वाला गैलेक्सी J4, इस सेगमेंट में सैमसंग की लीडरशिप को और मजबूत करने का काम करेगा।
गैलेक्सी J4 एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट के साथ आता है, ऐसा ‘मेक फॉर इंडिया’ फीचर जो मेमोरी स्पेस बचाने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स से इमेज और वीडियो कंटेंट को ऑटोमैटिकली एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड पर भेजने में उपभोक्ताओं की मदद करता है। एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट सोशल मीडिया मेसेंजर पर आने वाली डूप्लिकेट फोटो को हटाकर डिवाइस मेमोरी को क्लीन करने का भी काम करता है।
युवाओं की सेल्फी लेने की ज़रूरतों पर काम करते हुए, गैलेक्सी J4 में एक एडजस्टेबल फ्रंट LED फ्लैश दिया गया है, जो लाइट की स्थिति के हिसाब से उपभोक्ताओं को LED फ्लैश को एडजस्ट कर बेहतर सेल्फी लेने का मौका देता है। गैलेक्सी J4 F1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल के रिअर कैमरा के साथ आता है, जिससे उपभोक्ता कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ले सकते हैं।
गैलेक्सी J4, 2GB + 16 GB और 3GB + 32GB मेमोरी वेरिएंट्स में आता है (दोनों की मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है) और इनकी कीमत क्रमश: 9,990 और 11,990 रुपए है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा, ‘सैमसंग में हमारा यह निरंतर प्रयास रहता है कि हम ऐसे उत्पाद और सेवाएं पेश करें जो वास्तव में हमारे उपभोक्ताओं के जीवन में मूल्य जोड़ें। 6 करोड़ से ज़्यादा बिकने वाले डिवाइस, गैलेक्सी J सीरीज़ भारत की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ है, जो युवाओं के लिए अर्थपूर्ण इनोवेशन पर केंद्रित है। एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट, एडजस्टेबल फ्रंट LED फ्लैश और सैमसंग मॉल जैसे नए इनोवेशन के साथ पेश किया गया गैलेक्सी J4 युवाओं के लिए परफेक्ट है।’
गैलेक्सी J4 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कलरफुल और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। नया डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
गैलेक्सी J4 उपभोक्ताओं के लिए एक अलग ऑनलाइन शॉपिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस लेकर आता है। स्मार्टफोन सैमसंग मॉल के साथ प्री-लोडेड है, जो युवा पीढ़ी के लिए एक नई क्रांतिकारी सर्विस है। यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स को अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीदने का मौका देता है। अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड करने पर आपको कई मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उनके मिलते-जुलते डिज़ाइन के परिणाम मिल जाएंगे। ऐप पेयर फीचर, 2 विंडो में एक ही साथ कंस्यूमर की पसंद की ऐप्स खोलने का काम करता है जिससे मल्टीटास्किंग बेहद आसान और तेज़ हो जाती है। गैलेक्सी J4 में अडैप्टिव वाई-फाई फीचर है, जो लोकेशन के हिसाब से खुद ब खुद वाई-फाई ऑन या ऑफ कर देता है।
परफॉर्मेंस और डिज़ाइन के मामले में गैलेक्सी J4 बेहद ही पॉवरफुल है। नए 2.5D ग्लास डिजाइन के साथ बने गैलेक्सी J4 में 1.4 GHz एक्सीनॉस प्रोसेसर और 3,000 एमएएच बैटरी है। गैलेक्सी J4 ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com