सैमसंग ने आज भारत में डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी J7 Duo

11-04-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज गैलेक्सी J7 Duo लॉन्च किया है, जिसके साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की बेस्ट-सेलिंग रेंज का विस्तार किया गया है। गैलेक्सी J सीरीज़ भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज़ है, जिसका नाम देश में बेचे जाने वाले हर तीसरे स्मार्टफोन में शामिल होता है।

 

गैलेक्सी J7 Duo के लॉन्च के साथ डुअल कैमरा ने आज J सीरीज़ में डेब्यू किया है। गैलेक्सी J7 Duo के रियर कैमरा में 13MP और 5MP का सेट-अप है और इसका फ्रन्ट कैमरा 8MP का है। दोनों कैमरे F/1.9 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ आते हैं, जिससे गैलेक्सी J7 Duo लो लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन फोन बन जाता है।

 

 

गैलेक्सी J7 Duo ब्लैक और गोल्ड कलर में 16,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा। यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल 2018 से सभी रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘गैलेक्सी J7 Duo के साथ हमने भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में बसने वाली J सीरीज़ में नया इनोवेशन पेश किया है। गैलेक्सी J में डुअल कैमरा पेश करने से यह बात सामने आती है कि हम उपभोक्ताओं की सुनते हैं और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अर्थपूर्ण इनोवेशन्स लेकर आते हैं। गैलेक्सी J7 Duo के  बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स और इनोवेटिव कैमरा फीचर्स हमारी लीडरशिप को और मज़बूत करने का काम करेंगे।’

 

गैलेक्सी J7 Duo के 8MP फ्रन्ट कैमरा से आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं। F/1.9 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ आप कम रोशनी में भी ब्राइट सेल्फी ले सकते हैं। फ्रंट कैमरा भी एडवान्स्ड मोड्स के साथ आता है, सेल्फी फोकस मोड जो बैकग्राउंड ब्लर करता है और ब्यूटी मोड जो आपकी सेल्फी को एकदम परफेक्ट बना देता है। गैलेक्सी J7 Duo में फेस अनलॉक फीचर है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

गैलेक्सी J7 Duo के साथ आपको लाइव फोकस और बैकग्राउंड ब्लर शेप फंक्शन्स मिलते हैं। J7 Duo में यह कूल फीचर्स आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए पेश किए हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करने से पहले अकसर उन्हें एडिट करना पसंद करते हैं। लाइव फोकस फीचर के साथ आप ब्लर बैकग्राउंड करके शानदार पोर्ट्रेट्स ले सकते हैं। डुअल कैमरा आपको फोटो लेते वक्त या फिर फोटो लेने के बाद बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करने में मदद करता है, जिससे बेहतरीन पोर्ट्रेट्स सामने आते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड ब्लर शेप के साथ आप फोटो में अलग शेप्स के साथ सॉफ्ट लाइट इफेक्ट डाल कर उन्हें और भी बेहतरीन बना सकते हैं।

 

गैलेक्सी J7 Duo का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही खास हैं। यह एक्ज़ीनॉस 7 सीरीज़ प्रोसेसर, 4 GB रैम और 32 GB मेमोरी के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका 5.5 इंच HD Super AMOLED डिस्प्ले व्यूइंग का शानदार अनुभव देता है, वहीं 3,000 mAh बैटरी इसे और भी खास बनाती है।

 

गैलेक्सी J7 Duo के साथ ऐप पेयर फीचर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिसकी मदद से आप एक ही टाइम पर दो ऐप्स पर काम कर सकते हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड ओरियो के साथ आता है।

 

 

Samsung Galaxy J7 Duo Specifications

Processor Exynos 7 Series Octa Core Processor
Display 5.5” HD sAMOLED display
Camera 13MP/5MP Dual Rear (F1.9) + 8MP Front (F1.9)
Video FHD (1920 x 1080) | @30fps
Connectivity USB 2.0
Bluetooth v4.2
WiFi 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, VHT80
Sensor Accelerometer, Fingerprint Sensor,RGB Light Sensor,Proximity Sensor

 

Memory 4GB RAM + 32GB ROM
Dimension 153.5 mm x 77.2 mm x 8.1 mm
Battery 3,000 mAh

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • J7-Duo-Black-front.jpg

  • J7-Duo-Black-Back.jpg

  • J7-Duo-Gold-Back.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top