सैमसंग ने सैमसंग मॉल के साथ पेश किया Galaxy On7 Prime, अब स्मार्टफोन के कैमरे से करें शॉपिंग

17-01-2018
Share open/close

 

भारत में स्मार्टफोन के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज Galaxy On7 Prime लॉन्च किया जो अपने नए डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉर्मेन्स के साथ आपकी लाइफ को और भी ज़्यादा स्मार्ट बना देगा।

 

Galaxy On7 Prime, सैमसंग के लेटेस्ट ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन -सैमसंग मॉल- के साथ आता है, जो शॉपिंग का एक ऐसा नया प्लेटफॉर्म जिसके ज़रिए आप स्मार्टफोन से प्रोडक्ट को शूट करके, बेस्ट ऑनलाइन डील्स ढूंढ कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

 

नई दिल्ली में गैलेक्सी ऑन7 प्राइम लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेन्ट संदीप सिंह अरोड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेन्ट के सीनियर मैनेजर आदित्य मूर्ति

 

युवाओं के लिए एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट, Galaxy On7 Prime का लॉन्च नई दिल्ली में आयोजित एक एक्सक्लूसिव इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन द्वारा किया गया। Galaxy On7 Prime 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है और इसका क्लासी डिज़ाइन इसे पकड़ने में बेहद आरामदायक बनाता है। Galaxy On7 Prime की स्लिम और आकर्षक 8mm फुल मैटल यूनिबॉडी, रियल मैटल फिनिश के साथ आती है जिससे इसे बेहतरीन लुक मिलता है। वहीं 2.5D गोरिल्ला ग्लास इसे बेहद ड्यूरेबल और मजबूत बनाता है।

 

Galaxy On7 Prime लॉन्च के दौरान रैम्प वॉक करतीं अभिनेत्री कृति सेनन

 

Galaxy On7 Prime एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon.in और सैमसंग शॉप पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 20 जनवरी को अमेज़न ‘ग्रेट इंडियन सेल’ के दौरान की जाएगी। इसके 4GB RAM/64GB स्टोरेज वेरियन्ट की कीमत 14,990 रुपये है जबकि 3GB RAM/32GB स्टोरेज वेरियन्ट 12,990 में उपलब्ध होगा। Galaxy On7 Prime दो रंगों -ग्रेफाइट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड में उपलब्ध है।

 

लॉन्च इवेंट के दौरान रैम्प पर वॉक करती मॉडल्स और वहीं Galaxy On7 Prime के सैमसंग मॉल को शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करते पत्रकार

 

इस मौके पर सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेन्ट संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘Galaxy On7 Prime उन  भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो मल्टीटास्किंग करते हैं और चलते-फिरते रहते हैं। यह स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है और इसमें सैमसंग का नया ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन -सैमसंग मॉल- भी शामिल है, जिसके ज़रिए उपभोक्ताओं को शूट करके, चलते-फिरते शॉपिंग करने का मौका मिलता है। हमारी रिसर्च के हिसाब से ये बात सामने आई है कि आज के उपभोक्ता लेटेस्ट फैशन से लेकर ट्रेंडी एक्सेसरीज़ तक, जो भी पसंद करते हैं, उसे झट से खरीद लेना चाहते हैं। Galaxy On7 Prime ऐसे उपभोक्ताओं के लिए एक परफेक्ट पार्टनर है।’

 

Galaxy On7 Prime का कैमरा आज के युवाओं के लिए बेहद ही खास है, जो रोज़ाना अपने जीवन के खास पलों को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं। Galaxy On7 Prime का एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी (एफ/ 1.9) का रियर कैमरा, कम रोशनी में भी साफ और ब्राइट तस्वीरें लेता है और वहीं 13 एमपी (एफ/ 1.9) का फ्रन्ट कैमरा, हाई क्वॉलिटी की सेल्फी लेता है। 1.6 एक्ज़िनॉस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड Galaxy On7 Prime दो वेरियन्ट्स में उपलब्ध है- 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज। दोनों वेरियन्ट्स माइक्रो एसडी कार्ड के साथ आते हैं, जिसे 256 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

 

 

Galaxy On7 Prime की सबसे बड़ी खासियत- सैमसंग मॉल- के ज़रिए उपभोक्ता यह सब कर सकते हैं:

 

  • विज़ुअल सर्च- आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद है, उसकी फोटो खीचें और सैमसंग मॉल आपको अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स से उसी तरह के मिलते-जुलते प्रोडक्ट्स का सर्च परिणाम दिखाएगा।
  • वन-स्टॉप शॉप- इस फीचर के ज़रिए सर्च कर आप कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से शॉपिंग कर सकते हैं।
  • युनिवर्सल कार्ट- आप कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के आइटम्स को एक ही कार्ट में डालकर उन्हें रिव्यू कर सकते हैं।

 

Galaxy On7 Prime का एक्सपीरियंस ज़ोन

 

सैमसंग ने सैमसंग मॉल के लिए चार लीडिंग पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है- अमेज़न, जबॉन्ग, शॉपक्लूज़ और टाटा क्लिक।

 

अमेज़न इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेन्ट के डायरेक्टर नूर पटेल ने इस मौके पर कहा, ‘हमें खुशी है कि हम सैमसंग के पंसदीदा साझेदार के रूप में बरकरार हैं और हमारे उपभोक्ताओं को हम सैमसंग Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध करवाएंगे। एडवांस्ड डिज़ाइन और उच्च स्तर की परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन Galaxy On7 Prime उपभोक्ताओं को स्मार्ट लाइफ देने का वादा करता है। हमें विश्वास है कि उपभोक्ता इस फोन को खूब पसंद करेंगे।’

 

ऑफर

Galaxy On7 Prime पर जियो का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 24 महीने के लिए 299 रुपये से रीचार्ज करने पर जियो मनी अकाउन्ट में 2,000 का रुपये का एक्सक्लूसिव कैशबैक दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को 299 रुपये के 13 सक्सेसफुल रीचार्ज करने पर पहले 12 महीनों के बाद 800 रुपये और अगले 12 महीनों के बाद 1200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। उपभोक्ताओं को सैमसंग मॉल पर अमेज़न फैशन से खरीददारी करने पर 10% अमेज़न पे कैशबैक का लाभ मिलेगा। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता 500 रुपये का मैक्सिमम कैशबैक पा सकते हैं। उपभोक्ता एनबीएफसी या लीडिंग बैंकों के डेबिट/ क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं।

 

Galaxy On7 Prime Specifications
Processor CPU Speed 1.6GHz (Exynos)
CPU Type Octa-Core
Display Size (Main Display) 5.5″ (138.8mm)
Resolution (Main Display)  FHD
Camera Rear Camera – Resolution 13.0 MP
Front Camera – Resolution 13.0 MP
Video Recording Resolution FHD (1920 x 1080)@30fps
Memory RAM/ ROM 4GB/ 64GB

3GB/ 32GB

External Memory Support MicroSD (Up to 256GB)
Network/Bearer SIM size Nano-SIM (4FF)
Infra 2G GSM,3G WCDMA,4G LTE FDD,4G LTE TDD
2G GSM GSM850,GSM900,DCS1800,PCS1900
3G UMTS B1(2100),B2(1900),B5(850),B8(900)
4G FDD LTE B1(2100),B3(1800),B5(850),B7(2600),B8(900),B20(800)
4G TDD LTE B38(2600),B40(2300)
USB Interface Micro USB
USB Version USB 2.0
Location Technology GPS,Glonass,Beidou
Earjack 3.5mm Stereo
Wi-Fi 802.11 b/g/n 2.4GHz
Bluetooth Version Bluetooth v4.1
PC Sync. Smart Switch (PC version)
OS Android
General Information Form Factor Touch Bar
Sensors Accelerometer,Fingerprint Sensor,Proximity Sensor
Physical specification Dimension (HxWxD, mm) 151.7 x 75.0 x 8.0
Weight (g) 170
Standard Battery Capacity (mAh) 3300
Audio Playback Time (Hours) Up to 84
Audio and Video Video Playing Format MP4,M4V,3GP,3G2,WMV,ASF,AVI,FLV,MKV,WEBM
Video Playing Resolution FHD (1920 x 1080)@60fps
Audio Playing Format MP3,M4A,3GA,AAC,OGG,OGA,WAV,WMA,AMR,AWB,FLAC,MID,MIDI,XMF,MXMF,IMY,RTTTL,RTX,OTA
Services and Applications Gear Support Gear Circle (Manager Support),Gear Fit,Gear Fit2,Gear1,Gear2,Gear2 Neo,Gear S,Gear S2,Gear S3,Gear IconX

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_BLACK_FRONT_WORK_Simplify.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_GOLD_FRONT_WORK_Simplify.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_BLACK_CROSS-LEFT-SIDE_WORK_1_SIMPLIFY_ai.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_GOLD_CROSS-LEFT-SIDE_WORK_1_SIMPLIFY_ai.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_BLACK_SIDE_WORK_SIMPLIFY_CMYK_ai.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_GOLD_SIDE_WORK_SIMPLIFY_RGB.jpg

  • On-7-Prime-2.jpg

  • 800_HFIN_SAMSUNG-ON-PRIME_NOV-2017_GOLD_Back_WORK_Simplify.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top