सैमसंग ने बड़े इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी On8
सैमसंग ने आज भारत में गैलेक्सी On8 लॉन्च किया है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा और इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप (shop.samsung.com/in) पर खरीद सकते हैं।
गैलेक्सी On8 में 6 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले और इंडस्ट्री का पहला डुअल कैमरा फीचर मौजूद है। फोन के फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पॉवर्ड हैं, जो यूज़र्स को फोटो के फोरग्राउंड और बैकग्राउंड के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका देते हैं, जिससे प्रोफेशनल स्तर की फोटो सामने आती है। डुअल कैमरा सैमसंग के फ्लैगशिप ‘लाइव फोकस’ फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से यूज़र्स बैकग्राउंड को धुंधला कर फोरग्राउंड पर पूरा फोकस कर सकते हैं।
गैलेक्सी On8 को 16,990 रुपये की खास कीमत पर नो कॉस्ट ईएमआई, स्पेशल डाटा ऑफर जैसे कई ऑफर्स के साथ पेश किया गया है और यह 6 अगस्त 2018 से फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप (shop.samsung.com/in) पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा।
यह नया गैलेक्सी On8, तीन नए पॉवरफुल डुअल कैमरा फीचर्स के साथ आता है- बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डॉली और पोर्ट्रेट बैकड्रॉप। बैकग्राउंड ब्लर शेप की मदद से आप अलग-अलग शेप्स के साथ तस्वीरों में सॉफ्ट लाइट इफेक्ट दे सकते हैं। पोर्ट्रेट डॉली फीचर, सिनेमैटिक फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए बैकग्राउंड में ज़ूम मूवमेंट्स के साथ मूविंग जीआईएफ इमेज देने का काम करता है। वहीं पोर्ट्रेट बैकड्रॉप मोड के ज़रिए यूज़र्स कूल और फंकी बैकग्राउंड इफेक्ट्स के साथ फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं।
सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘सैमसंग में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस में ऐसे अर्थपूर्ण इनोवेशन लेकर आएं जो वास्तव में उपभोक्ताओं के जीवन में मूल्य जोड़ सकें। सैमसंग के सिग्नेचर इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आने वाला गैलेक्सी On8, अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ एक शानदार डिवाइस है। गैलेकसी On8 के साथ, हमने कैमरा पर और ज़्यादा ध्यान दिया है, जो आज युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर है।’
गैलेक्सी On8 सैमसंग के सिग्नेचर इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। 18.5:9 इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ यूज़र्स को लगभग 15 प्रतिशत ज़्यादा डिस्प्ले एरिया मिलता है, वो भी डिवाइस का साइज़ बढ़ाए बिना। इनफिनिटी डिस्प्ले एक्सपीरियंस को सैमसंग के मेक फॉर इंडिया ‘चैट ओवर वीडियो’ फीचर के साथ और बेहतर बनाया गया है, जो निर्बाध तरीके से चैटिंग के दौरान वीडियो देखने का मौका देता है, जिससे यूज़र्स को वीडियो देखने और चैटिंग करने के बीच समझौता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ट्रांसपेरंट कीबोर्ड से यूज़र्स बिना रुके वीडियो देख पाते हैं।
फ्लिपकार्ट के मोबाइल्स के सीनियर डायरेक्टर, अय्यपन राजगोपाल ने कहा, ‘हम फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने पर बेहद खुश हैं। क्वॉलिटी और विश्वसनीय ब्रैंड इक्विटी के भरोसे के साथ, गैलेक्सी On8 भारत के ऑनलाइन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, जो अपने स्मार्टफोन से ज़्यादा अपेक्षा रखते हैं।’
गैलेक्सी On8 सैमसंग मॉल के साथ प्री-लोडेड है, जो युवाओं के लिए एक नई क्रांतिकारी सर्विस है। सैमसंग मॉल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए यूज़र्स को शॉपिंग करने का एक नया विकल्प देता है, जिसमें यूज़र्स अपने पंसद के प्रोडक्ट की तस्वीर खींचते हैं और इस फीचर के ज़रिए तमाम लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उसके मिलते-जुलते डिज़ाइन्स के परिणाम यूज़र्स के सामने आ जाते हैं।
गैलेक्सी On8, प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी के साथ आता है और इसमें 6 इंच एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। स्लीक कर्व्स और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन वाला गैलेक्सी On8, एलिगेंट स्टाइल और आरामदायक ग्रिप के साथ आता है। प्राइमरी डुअल रिअर कैमरा में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेटअप है। फ्रंट कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। नया डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जो 3500 एमएएच बैटरी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। गैलेक्सी On8 में 4GB रैम और 64GB मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी On8 स्पेसिफिकेशंस |
|
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 450 |
डिस्प्ले | 6 इंच HD+
सुपर एमोलेड |
कैमरा | 16MP (f1.7)+
5MP (f1.9) |
16MP (f1.9) | |
मेमोरी | 4GB + 64GB |
माइक्रोएसडी स्लॉट (256GB तक) |
|
बैटरी | 3500 mAh |
ओएस | एंड्रॉयड ओरियो |
कलर | ब्लू और ब्लैक |
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com