सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A 7.0, नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट के लिए आपका बेहतरीन साथी
भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग ने Galaxy Tab A 7.0 लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप ले पाएंगे नॉन- स्टॉप एंटरटेनमेंट का मज़ा।
Galaxy Tab A 7.0, सैमसंग की ओर से पेश किया गया सबसे किफ़ायती 4G टैबलेट है, जो अपने बेहतरीन डिज़ाइन, आकर्षक डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी के साथ शानदार परफॉर्मेन्स देता है।
Galaxy Tab A 7.0 की कीमत 9500 रुपये रहेगी और ये दो रंगों- व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध रहेगा, जिसे आप 5 जनवरी, 2018 से सभी रिटेल स्टोर्स और अमेज़न पर खरीद सकेंगे।
Galaxy Tab A 7.0 अपने स्लिम डिज़ाइन, गोल ऐजेज़ और नॉन-स्लिप पैटर्न के साथ पकड़ने में बेहद आसान है और किसी भी समय, कहीं भी आसानी से अपने साथ ले जाया जा सकता है।
यह बेहतर एचडी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है।
4000mAH बैटरी द्वारा पावर्ड Galaxy Tab A 7.0, 9 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है। माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए इसकी मैमोरी को 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जिसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को यादों के रूप में इसमें सहेज कर आसानी से रख पाएंगे।
सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर श्री विशाल कौल ने कहा, ‘उपभोक्ता-केंद्रित इनोवेशन हमारे कारोबार का सबसे अहम हिस्सा है। Galaxy Tab A 7.0 के रूप में हम उपभोक्ताओं के लिए ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जिसका डिज़ाइन बेहतरीन है, डिस्प्ले आकर्षक है और जो शानदार परफॉर्मेन्स और नॉन-स्टॉप मनोरंजन का स्त्रोत है। Galaxy Tab A 7.0 कहीं भी, कभी भी उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा और उनके एक्टिव लाइफस्टाइल का परफेक्ट साथी साबित होगा।’
Galaxy Tab A 7.0 किड्स मोड के साथ आता है जो खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया एज्युकेशनल और फायदेमंद कंटेंट देने का काम करता है। यह डिवाइस पैरेंटल कन्ट्रोल के साथ आता है, ऐसे में बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल रोचक होने के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षित भी होगा। पैरेंटल कन्ट्रोल में कई खास फीचर्स होते हैं जिसमें डिवाइस को इस्तेमाल करने की लिमिट्स सेट करने और ऐप को रिस्ट्रिक्ट करने जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Galaxy Tab A 7.0 में 1.5 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी (माइक्रो एसडी के ज़रिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) मौजूद है। इसका 5 मेगापिक्सल एएफ रियर कैमरा आपको शानदार तस्वीरें लेने की सुविधा देता है। Galaxy Tab A 7.0 में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
जियो उपभोक्ता के लिए 2000 रुपये का कैशबैक
इस डिवाइस को 299 रुपये के रिलायन्स जियो प्लान से 24 महीने के लिए रीचार्ज करने पर आपको जियोमनी एकाउंट में 2000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत, उपभोक्ता को पहले 12 महीनों के बाद जियो मनी एकाउंट में 800 रुपये दिए जाएंगे और उसके बाद के 12 महीने में 1200 रुपये मिलेंगे।
टैग्सGalaxy Tab A 7.0Reliance JioSamsung Galaxy Tab A 7.0Samsung Indiaगैलेक्सी टैब 7.0रिलायंस जियोसैमसंग गैलेक्सी टैब ए 7.0
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com