सैमसंग ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा प्रोडक्ट एक्सपीरियंस सेंटर

14-08-2017
Share open/close

सैमसंग पे बूथ के साथ क्विक सर्विस रेस्टोरेंट के लिए कंप्लीट रेस्टोरेंट मैनेजमेंट सिस्टम

 

 

सैमसंग ने भारत में अपना पहला एग्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर लॉन्च किया है, जो सैमसंग के भारत में उपलब्ध टॉप प्रोडक्ट्स, सेवाओं और एंटरप्राइसेज़ का एक मात्र गंतव्य होगा।

 

 

गुरुग्राम में स्थित सैमसंग इंडिया हेडक्वार्टर में बनाया गया 9000 स्क्वेयर फुट का एग्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर, सैमसंग की अत्याधुनिक तकनीक को शोकेस करने के साथ-साथ रिटेल, परिवहन, मैन्युफैक्चरिंग, एयर कंडीशनिंग, शिक्षा, स्मार्ट होम्स, गेमिंग और वर्चुअल रिएलिटी, सरकार और बैंकिग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्रों के सॉल्यूशन्स के बारे में भी बताता है।

 

 

ईबीसी उद्घाटन समारोह में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के बी2बी सेल्स ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट डेविड किम, सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की एंटरप्राइस मार्केटिंग ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हायसुंग हा

 

 

इस केंद्र का उद्घाटन सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग समेत सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की एंटरप्राइस मार्केटिंग ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हायसुंग हा और बी2बी सेल्स ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट डेविड किम ने किया था।

 

 

इस मौके पर सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग ने कहा, ‘ हमारे पार्टनर्स और सहकर्मियों का धन्यवाद, हम आज भारत की नंबर 1 एमएनसी हैँ। हम भारत में तेज़ी से विकास कर रहे हैं। लेकिन आंकड़े उतना महत्व नहीं रखते जितना महत्व यह रखता है कि हम भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड हैं और भारत के लोग हमें पसंद करते हैं।’

 

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की एंटरप्राइस मार्केटिंग ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हायसुंग ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एग्ज़़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर है। ‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफी अर्थपूर्ण है क्योंकि सैमसंग ने कई साल पहले बी 2 बी सफर की शुरुआत की थी और यह अब तक जारी है। 2020 तक, जो अब दूर नहीं है, हम चाहते हैं कि हमारा बिजनेस बी2बी में कम से कम 30% तक का हो।’

 

 

सैमसंग के बुनियादी मूल्यों की बात करते हुए, हायसुंग हा ने पांच में से एक मूल्य पर महत्व दिया, सह समृद्धि।

 

 

उन्होंने कहा, ‘हम यह अकेले नहीं कर सकते, हम यह आपके सहयोग और साझेदारी से करेंगे। हमारे बिज़नेस में सह-समृद्धि के लिए मैं आपको इस खूबसूरत जगह को ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करने को कहूंगी।’

 

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के बी2बी सेल्स ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट डेविड किम ने कहा कि आज सैमसंग के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

 

4डी चेयर पर वीआर अनुभव लेते हुए DLF के वाइस चेयरमैन राजीव सिंह

 

 

एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन समारोह में डीएलएफ के वाइस चेयरमैन, रियल एस्टेट डेवलपर राजीव सिंह के अलावा सैमसंग इंडिया के मोबाइल, कनस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, डिस्प्ले और एसी बिज़नेस के कई बड़े पार्टनर्स मौजूद थे, जिन्हें सेंटर का विशेष दौरा कराया गया।

 

 

एक्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर में एंटरप्राइसेज़ यह देख सकते हैं कि इनोवेटिव डिवाइस जैसे रिटेल ज़ोन्स के लिए प्रोडक्ट और मिरर डिस्प्ले, एनएफसी टैग रीडर्स के साथ रेस्टोरेंट मैनेजमेंट सिस्टम और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम उन्हें ज्यादा उत्पादक बनाने के लिए कैसे सशक्त कर सकते हैं।

 

 

सैमसंग का रिटेल आउटलेट डिस्प्ले

 

 

एक्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर में सैमसंग ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन भी शामिल है, जिसकी मदद से सैमसंग देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बना है। सैमसंग ने 22 साल पहले भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी, आज जो मोबाइल फोन और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का देश का सबसे बड़ा ब्रांड है।

 

 

सैमसंग ऐसे डिवाइसेज़ को एक साथ काम में लाने में विश्वास रखता है जो उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल करें और उन्हें काम में और भी ज़्यादा कुशल बनाएं। एक्जीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर सैमसंग की विचारधारा का प्रमाण है क्योंकि यहां सैमसंग के कई प्रोडक्ट्स उपभोक्ताओं को संपूर्ण अनुभव देने के लिए एक साथ आते हैं।

 

 

सरकारी एजेंसियों के लिए, एक्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर गैलेक्सी टैब आइरिस जैसे प्रोडक्ट्स के माध्यम से हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्रों में सुरक्षा से लेकर उत्पादकता तक से जुड़ी समस्याओं को हल करने के सॉल्यूशन्स देता है।

 

 

सैमसंग का स्लीक साइनेज डिस्प्ले

 

 

ईबीसी में ट्रेवल और ट्रांसपोर्ट के सॉल्यूशन्स जैसे एयरपोर्ट पर खुद चेक-इन करना, एयरलाइन्स के लिए मनोरंजन के विकल्प, डिजिटल कैटेलॉग, अलग-अलग व्यवसाय के लिए वर्चुअल रिएलिटी सॉल्यूशन्स और सैमसंग के कमर्शियल एयर कंडीशनिंग के प्रस्ताव मौजूद हैं।

 

 

सैमसंग 360 डिग्री कैसेट एसी

 

स्मार्ट होम और स्मार्ट किचन के सेटअप में आपको प्रोडक्ट्स के साथ जुड़े हुए घरों की झलक देखने को मिलेगी जैसे क्यूएलईडी और फ्रेम टीवी, 360 डिग्री साउंड बार, रोबोटिर वैक्यूम क्लीनर, हाई एंड रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन।

 

 

वहीं गेमिंग ज़ोन में बेहद ही शानदार दिखने वाले कर्व्ड मॉनिटर के साथ 4 डी चेयर और वीआर हेडसेट्स शोकेस किए गए हैं।

 

 

एक्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर एक ऐसा स्थल है जहां विविध और गतिशील परिस्थितिकी तंत्र में सैमसंग सॉल्यूशन्स को दर्शाया जाता है। यह सैमसंग के बी2बी क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रस्तावों के बारे में उपभोक्ताओं, पार्टनर्स और मीडिया को शिक्षित और संलग्न करने के लिए आदर्श है।

 

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top