सैमसंग ने भारत में नया SpaceMax™ सीरीज़ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया

22-04-2019
Share open/close

 

सैमसंग इंडिया ने आज अपनी नई SpaceMax™ सीरीज़ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर का लाइन-अप लॉन्‍च किया है। यह रेफ्रिजरेटर टू-डोर और थ्री डोर के ऑप्शन्स में उपलब्‍ध होंगे। सैमसंग 50% से ज़्यादा की बाज़ार हिस्सेदारी के साथ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर श्रेणी में मार्केट लीडर है।

 

रेफ्रिजरेटर का यह नया लाइन-अप कुछ यूनीक फीचर्स के साथ आता है। SpaceMax™ टेक्नोलॉजी आपको बाहरी आकार को बढ़ाए या ऊर्जा दक्षता से समझौता किए बिना ज़्यादा खाना स्‍टोर करने की सुविधा देती है। किचन के इं‍टीरियर से सामंजस्‍य बैठाने के लिए रेफ्रिजरेटर को स्लीक और काउंटर-डेप्थ डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है, जो उपभोक्ताओं के किचन में रखे बाकी एप्‍लाइंसेस के साथ एकदम फिट हो जाता है। इसके साथ ही यह रेफ्रिजरेटर ऑल-अराउंड कूलिंग के साथ आता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपका खाना फ्रेश रहे, फिर चाहे वह फ्रिज के किसी भी हिस्‍से में क्‍यों न रखा हो।

 

सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स बिज़नेस के डायरेक्‍टर, सौरभ कत्‍याल ने कहा, ‘रेफ्रिजरेटर के क्षेत्र में इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशन के माध्यम से सैमसंग लगातार उपभोक्ताओं के लिए खुशियां लेकर आ रहा है। एक मार्केट लीडर होने के नाते, हम नए SpaceMax™ सीरीज़ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह रेफ्रिजरेटर खाना स्‍टोर करने के उपभोक्ताओं के पुराने तरीके को बदलने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह रेफ्रिजरेटर बेहद ऊर्जा कुशल और ड्यूरेबल हैं, जो लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं।’

 

 

अंदर से ज़्यादा फ्रेश स्पेस और बाहर से स्‍टाइलिश

SpaceMax™ टेक्नोलॉजी के चलते रेफ्रिजरेटर की वॉल्स ज़्यादा पतली हो जाती हैं क्योंकि यह उच्च दक्षता वाले इन्सुलेशन की न्यूनतम मात्रा का उपयोग करता है। इस तरह से यह बाहर की डाइमेंशन्स को बढ़ाए बिना या ऊर्जा दक्षता से समझौता किए बिना ज़्यादा स्‍टोरेज स्पेस प्रदान करता है।

 

 

कोने से कोने तक एक समान ठंडक

नई टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करती है कि खाना फ्रिज में जहां भी रखा हो, वह ठीक प्रकार से ठंडा हो। इसका ऑल अराउंड कूलिंग सिस्‍टम लगातार ठंडक जांचता रहता है और विशेष रूप से डिजाइन किए गए मल्‍टीपल वेंट्स के माध्‍यम से ठंडी हवा फेंकता है, जिससे एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक फ्रिज समान रूप से ठंडा हो जाता है। इस प्रकार यह सभी खाद्य पदार्थों को सही तापमान पर और लंबे समय तक फ्रेश रखता है।

 

 

डिजिटल इन्‍वर्टर टेक्‍नोलॉजी

सैमसंग डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर 50% ऊर्जा की बचत करते हुए लंबे समय तक चलता है। पारंपरिक कंप्रेसर्स के विपरीत, जो बस शुरू और बंद होते हैं, सैमसंग डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर सभी सात स्तरों पर कूलिंग की डिमांड को देखते हुए ऑटोमैटिक रूप से अपनी गति को एडजस्‍ट करता है, जिससे कम वियर-टीयर होता है। इन्वर्टर टेक्नोलॉजी उच्च गुणवत्ता वाले कॉम्पोनेंट्स के साथ 21 साल की जीवन अवधि तक के लिए प्रमाणित है और यह 10 साल की वारंटी के साथ आती है।

 

 

 

थ्री-डोर डिज़ाइन

थ्री-डोर, साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर में दो फ्रिज और एक फ्रीज़र दिया गया है। ऊपर और नीचे के फ्रिज एरिया में, ज़रूरत के अनुसार बदले जा सकने वाले स्‍टोरेज स्‍पेस के चलते यह ठंडी हवा की 55% हानि को रोकता है और इस प्रकार ऊर्जा बचत करता है। थ्री-डोर डिज़ाइन खाने को ज्‍यादा बेहतर एवं सुविधाजनक तरीके स्‍टोर करने और व्‍यवस्‍थित रूप से रखने की सुविधा प्रदान करता है।

 

 

नॉन-प्‍लंबिंग डिस्पेंसर

रेफ्रिजरेटर अपने नॉन-प्लंबिंग आइस और वॉटर डिस्पेंसर के लिए एक बड़ी पानी की टंकी के साथ आता है। इसे वॉटर सप्‍लाई से जोड़ना नहीं पड़ता, जिसके चलते रेफ्रिजरेटर को किसी भी स्थान पर आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है। ग्राहक को केवल मिनरल या ताज़ा पानी डालना होता है और एक अलग वॉटर फिल्टर स्थापित किए बिना वह ठंडे पानी या बर्फ का आनंद ले सकते हैं।

 

SpaceMax™ सीरीज़ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर का लाइन-अप पावर कूल और पावर फ्रीज़ जैसे फ़ीचर से भी लैस है। एक बटन दबाने पर, यह बहुत ठंडी हवा फेंकता है, जिससे आपके खाने पीने के सामान या पसंदीदा ड्रिंक्स को जल्दी से ठंडा किया जा सके। पावर फ्रीज़ फीचर, फ्रीज़र में ज़ोरदार ठंडी हवा फेंकने का काम करता है और इससे फ्रोजऩ फूड को स्टोर करना या बर्फ जमाने में काफी मदद मिल जाती है। EZ स्लाइड शेल्फ चीजों को ठीक प्रकार संयोजित करना और खाने को फ्रिज में रखना या निकालना आसान बनाती है, इस प्रकार फ्रिज में कोई ‘डेड स्पेस’ नहीं बचता। यह रोलिंग कब्‍जों पर तैयार किए गए हैं और इन्‍हें आसानी से अंदर या बाहर किया जा सकता है।

 

 

कीमत और उपलब्‍धता

SpaceMax™ सीरीज़ साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर लाइन-अप सभी चैनल्स और सैमसंग शॉप पर 22 अप्रैल 2019 से उपलब्ध होगी। टू-डोर लाइन-अप की कीमत 1,06,990 रुपये से शुरू होती है, और टू-डोर आइस एंड वॉटर डिस्‍पेंसर मॉडल की कीमत 1,25,990 रुपये है। वहीं थ्री-डोर मॉडल की लाइन-अप की कीमत 1,16,990 रुपये से शुरू होती है।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top