सैमसंग ने लॉन्च किया न्यूज़रूम भारत, अब हिंदी में पढ़ें सैमसंग की कहानियां
सैमसंग इंडिया ने आज सैमसंग न्यूज़रूम भारत का उद्घाटन किया, एक नया संसाधन जो सैमसंग इंडिया की प्रेस विज्ञप्तियों, इंटरव्यू और विचारों को आपके समक्ष हिन्दी में रखेगा। आप सैमसंग न्यूज़रूम भारत पर इस लिंक के ज़रिए पहुंच सकते हैं- news.samsung.com/bharat
अक्टूबर 2016 में लॉन्च किए गए सैमसंग इंडिया के अंग्रेज़ी न्यूज़रूम (news.samsung.com/in) की सफलता के बाद सैमसंग न्यूज़रूम भारत को लाया गया है। पिछले 10 महीनों में सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया, सैमसंग से जुड़े समाचार और डिजिटल सामग्री को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आप तक पहुंचा रहा है।
सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया की तरह ही सैमसंग न्यूज़रूम भारत भी पत्रकारों और उपभोक्ताओं को सैमसंग इंडिया के संचालन, गतिविधियां, प्रोडक्ट्स और सेवाओं, लोगों, सिटिज़नशिप और सैमसंग से जुड़ी हर तरह की खबर से पूरी तरह रूबरू करवाएगा।
सैमसंग न्यूज़रूम भारत, सैमसंग को छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचाएगा, जहां मुख्य तौर पर हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है। इससे पत्रकार सैमसंग इंडिया की प्रेस रिलीज़, कहानियों, तस्वीरों की लाइब्रेरी और इंफोग्राफिक्स जैसी अहम संपत्तियां आसानी से ग्रहण कर पाएंगे। इसके अलावा यह न्यूज़रूम, भारत के करोड़ों उपभोक्ताओं को अपनी सबसे पसंदीदा कंपनी सैमसंग के बारे में उन्हीं की भाषा में जानकारी देने में मदद करेगा।
सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया और सैमसंग न्यूज़रूम भारत, सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव का हिस्सा हैं और सैमसंग इंडिया के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी देने के लिए प्राथमिक ऑनलाइन स्रोत का काम करेंगे।
सैमसंग न्यूज़रूम भारत न सिर्फ कंपनी के कल्चर और काम की वास्तविक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा बल्कि सैमसंग को कामयाब बनाने वाली चुनौतियों, उम्मीदों और सपनों से भरी प्रेरणादायक कहानियों को तलाश करने का भी स्थान होगा। साथ ही न्यूज़रूम में तथ्य और आंकड़े और अकसर पूछे जाने वाले सवालों के सेक्शन भी मौजूद हैं, जो सैमसंग इंडिया को प्रमुख विषयों और बिज़नेस न्यूज़ के बारे में लेटेस्ट और सटीक जानकारी देने में समर्थ बनाएंगे।
भारत में सैमसंग, मोबाइल फोन और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कि श्रेणी में मार्केट लीडर है, जिनमें टीवी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर शामिल हैं। सैमसंग भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड भी है। सैमसंग के बड़े इवेंट और प्रमुख उत्पादों के लॉन्च को भी सैमसंग न्यूज़रूम भारत पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
सैमसंग न्यूज़रूम भारत, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मीडिया और उपभोक्ताओं से जुड़ने के ग्लोबल इनीशियेटिव के अंतर्गत आता है। सैमसंग न्यूज़रूम भारत, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का 12वां न्यूज़रूम है।
टैग्सSamsung Newsroom BharatSamsung Newsroom Bharat LaunchSamsung Newsroom Indiaसैमसंग न्यूज़रूम भारतसैमसंग न्यूज़रूम भारत लॉन्च
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com