सैमसंग ने तमिलनाडु में की स्मार्ट हेल्थकेयर सिटिज़नशिप इनीशियेटिव की शुरुआत
सैमसंग इंडिया ने चेन्नई के कांचीपुरम में सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत कांचीपुरम के गवर्मेंट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमज़ोर वर्ग के मरीज़ों को सस्ती और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं दी जाएंगी।
सैमसंग हेल्थकेयर प्रोग्राम के तहत, सैमसंग भारत के कुछ चुनिंदा सरकारी अस्पतालों को मुफ्त में कंपनी द्वारा निर्मित एडवांस्ड और इनोवेटिव हेल्थकेयर उपकरण जैसे अल्ट्रासाउंड और डिजिटल रेडियोलॉजी (एक्स-रे) प्रदान करता है।
सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर सुविधा का उद्घाटन कांचीपुरम के ज़िला कलेक्टर थिरु पी पोनियाह समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने किया।
इस मौके पर कांचीपुरम के ज़िला कलेक्टर थिरु पी पोनियाह ने कहा, ‘हेल्थकेयर के क्षेत्र में विकास की ज़रूरत है। हमें खुशी है कि सैमसंग इंडिया ने यह कदम उठाया और सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर जैसे प्रोग्राम का गठन किया। अपनी ओर से सरकार लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है और अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए ही सरकार ने सैमसंग के साथ मिलकर स्मार्ट हेल्थकेयर प्रोग्राम को स्थापित किया है।’
सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, दीपक भारद्वाज ने कहा, ‘सैमसंग समुदायों को परिवरतित करने और लोगों के लिए बेहतर जीवन बनाने में विश्वास रखता है। प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल करके स्वास्थ्य संबंधित समाधान प्रदान करने के लिए हम तमिलनाडु सरकार के साथ सहयोग करके प्रसन्न हैं। इस सहयोग के ज़रिए हम कांचीपुरम और उसके आसपास के इलाकों में अधिक से अधिक लोगों तक एडवांस्ड हेल्थकेयर सुविधाएं पहुंचाना चाहते हैं। सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर अपने साथ अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवीनतम तकनीक और सर्वोत्तम चिकित्सा विशेषज्ञता लेकर आता है।’
सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर प्रोग्राम का उद्देश्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करना है, जो उन समुदायों को फायदा पहुंचाने का काम करता है जिन्हें सीमित स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मिलती हैं। इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल रेडियोलॉजी और एक्सेसरीज़, जिनसे कई तरह के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाते हैं, सैमसंग ने साल 2015 के बाद से देशभर में सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर के ज़रिए 16 सरकारी अस्पतालों के साथ सहयोग किया है। इसके लिए चिकित्सक, तकनीशियनों और रेडियोलॉजिस्ट को डायग्नोस्टिक उपकरण और सॉफ्टवेयर को संभालने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
टैग्सGovernment Headquarters HospitalKanchipuramSamsung CSR initiativeSamsung Smart Healthcareकांचीपुरमसैमसंग सीएसआर इनीशियेटिवसैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर
कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com