सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया बेहद ही स्लिम और पावरफुल गैलेक्सी सी 7 प्रो

07-04-2017
Share open/close

 

 

सैमसंग इंडिया ने आज अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी सी 7 प्रो को लॉन्च किया, जिसे एक्सक्लूज़िव रूप से सिर्फ एमज़ॉन इंडिया पर बेचा जाएगा। गैलेक्सी सी 7 प्रो दर्शाता है कि सैमसंग का फोकस अपने उपभोक्ताओं पर केंद्रित है और वह उनके लिए मूल्यवान और अनोखे अनुभव लाने की योग्यता रखता है। प्रीमियम स्लिम डिज़ाइन वाले इस डिवाइस के फीचर्स बेहद ही पावरफुल हैं, जो इसे अपनी कैटेगरी में आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा पावरफुल बनाते हैं।

 

सैमसंग इंडिया में ऑनलाईन बिज़नेस के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘सैमसंग में हम ऐसे इनोवेशन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उपभोक्ताओं को संतुष्टि देते हैं। गैलेक्सी सी 7 प्रो एक आकर्षक और स्लिम डिवाइस है, जो उपभोक्ताओं को मल्टीटास्किंग और बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव देने के लिए पावरफुल फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।’

 

एमज़ॉन इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (कैटेगरी मैनेजमेन्ट) के डायरेक्टर श्री अरुण श्रीनिवासन ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमने सैमसंग के साथ साझेदारी करके उपभोक्ताओं को एक्सक्लूज़िव गैलेक्सी सी7 प्रो खरीदने का मौका दिया है। स्मार्टफोन तेज़ी से विकसित होते उत्पादों में से एक हैं और Amazon.in पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में शामिल हैं। ’

 

7 मिलीमीटर का स्लिम डिवाइस गैलेक्सी सी 7 प्रो उपभोक्ता को बेहद ही आरामदायक ग्रिप का एहसास देता है। फुल मेटल युनिबॉडी से बना यह डिवाइस 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास से लैस है जो इसे काफी ड्यूरेबल बनाता है।  इसके साथ ही गैलेक्सी सी 7 प्रो में 5.7 इंच एफएचडी सुपर  अमोल्ड  डिस्पले है, जिससे व्यूइंग का शानदार अनुभव मिलता है।

 

गैलेक्सी सी 7 प्रो पावरफुल 2.2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। जो तेज़ और स्मूथ मल्टीटास्किंग अनुभव के लिए सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन हर कार्य को आसानी से संभाल ले।  गैलेक्सी सी 7 प्रो में 64 जीबी इनटर्नल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है ताकि उपभोक्ताओं के पास अपनी पसंदीदा तस्वीरें, फिल्में और गानों को रखने के लिए पूरा स्पेस हो। गैलेक्सी सी 7 प्रो तेज़ी से चार्ज होने वाली पावरफुल 3,300mAh बैटरी से युक्त है जिससे फोन 100 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होने की क्षमता रखता है।

 

गैलेक्सी सी 7 प्रो 16 मेगापिक्सल फ्रन्ट और रियर कैमरा और एफ 1.9 एपरचर लेंस के साथ आता है, जिससे उपभोक्ता कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। रियर कैमरा में फेज़ डिटेक्शन आटो-फोकस और ड्यूअल एलईडी फ्लैश फीचर्स हैं के साथ आता है जिससे उपभोक्ता साफ और ब्राइट तस्वीरें ले सकते हैं। वहीं फ्रन्ट कैमरा भी अपने प्री-इन्सटाल्ड ब्यूटीफाइंग फीचर के ज़रिए बेहतरीन सेल्फी का अनुभव देता है। गैलेक्सी सी7 प्रो के फ्लोटिंग कैमरा बटन के ज़रिए आप एक हाथ से भी आकर्षक तस्वीरें ले सकते हैं।

 

गैलेक्सी सी 7 प्रो भारत में दो रंग नेवी ब्लू और गोल्ड में 27,990 रु की कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस को 11 अप्रैल 2017 से केवल Amazon.in से खरीदा जा सकता है।

 

 

Samsung Galaxy C7 Pro – प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन
डिज़ाइन 7mm SlimFull metal Unibody

2.5D Gorilla Glass 4

डाइमेंशन और वेट 156.6 x 77.2 x 7 mm172 grams
प्रोसेसर Octa-Core 2.2GHz
डिस्प्ले 14.43cm (5.7”) FHD (1080 x 1920)Super AMOLED
नेटवर्क LTE Cat.6,Hybrid Dual SIM
कैमरा 16MP (F1.9) + 16MP (F1.9)Rear camera :Dual LED Flash ,PDAF

Floating camera Button and Beautifying Effect

मेमोरी 4GB + 64GBMicroSD slot (up to 256GB)
बैटरी 3,300mAhFast Charging

0 to 100% in just 100min

सेंसर Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Proximity Sensor, RGB Light Sensor
अन्य USB Type CHi-Fi Music Experience

NFC

रंग Gold , Navy Blue

 

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top