आपके घर के लिए खास, सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ‘एलईडी फॉर होम’

18-09-2018
Share open/close

 

सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया का पहला ‘एलईडी फॉर होम’ लॉन्च किया। एक्टिव एलईडी भी कहा जाने वाला, अपनी तरह का पहला एलईडी खासतौर से घर के लिए डिज़ाइन किया गया है और जो उपभोक्ताओं को नया और इंटेंस विज़ुअल एक्सपीरियंस देकर इन-होम एंटरटेनमेन्ट में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेगा।

 

 

 

 

होम डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट जनरेशन, एचएनआई, कामकाजी प्रोफेशनल्स और महत्वाकांक्षी युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जो घर पर आराम से बैठकर सुपर प्रीमियम स्क्रीन पर सिनेमा का शानदार अनुभव लेना चाहते हैं।

 

सैमसंग का ‘एलईडी फॉर होम’ उपभोक्ताओं को घर बैठे सिनेमा का शानदार अनुभव प्रदान करता है- इसके मॉड्यूलर कॉन्फिगरेशन और डिवाइस एग्नॉस्टिक फीचर्स के चलते इसका डिस्प्ले किसी भी घर की सेटिंग में फिट हो जाता है।

 

सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, श्री पुनीत सेठी ने कहा, ‘सैमसंग में हम हमेशा से उपभोक्ताओं को खुशी देने पर केंद्रित रहते हैं। यह नया डिवाइस उपभोक्ताओं को सुनने के बाद और उनकी ज़रूरतों को समझने के परिणाम स्वरूप पेश किया गया है। हम अपने उपभोक्ताओं को आधुनिक डिस्प्ले एक्सपीरियंस की वाइड रेंज प्रदान करने के लिए दृढ़ता के साथ काम कर रहे हैं।’

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘एलईडी फॉर होम’ खुद ब खुद ही कमरे की चीज़ों के हिसाब से फिट हो जाता है, जो उपभोक्ताओं को पहले ना देखे जाने वाला शानदार विज़ुअल एक्सपीरिंयस प्रदान करता है। यह प्योर ब्लैक, पहले से बेहतर कलर्स और शानदार कन्टेन्ट के साथ उपभोक्ता के लिविंग ऐरिया को होम सिनेमा में बदल देता है। सैमसंग नए इनोवेशन्स में भरोसा रखता है और यह आधुनिक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा में हमारा एक और प्रयास है।’

 

होम स्क्रीन की नई रेंज साइज़ के आधार पर 1 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपये की रेंज में उपलब्ध है।

 

 

 

एक्टिव एलईडी नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे दर्शकों को व्यूइंग का बेहद ही शानदार इमरसिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी स्क्रीन स्लिम, स्लीक डिज़ाइन के लिए जानी जाती है और इसे मॉड्यूलर फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ फिट किया गया है, जिसके द्वारा उपभोक्ता स्क्रीन के साइज़ और शेप को कस्टमाइज़ कर इसे किसी भी लोकेशन में फिट कर सकते हैं।

 

सैमसंग का ‘एलईडी फॉर होम’ एचडीआर पिक्चर रिफाइनमेन्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो शानदार तस्वीरों के साथ क्रिस्टल क्लियर विज़िटबिलिटी देता है, फिर चाहे आस-पास की रोशनी कैसी भी हो। इस सीरीज़ में  110 इंच एफएचडी, 130 इंच एफएचडी, 220 इंच यूएचडी और 260 इंच यूएचडी शामिल हैं।

 

इलेक्ट्रो-स्टैटिक डिस्चार्ज (ईएसडी) सर्टिफाइड एक्टिव एलईडी को कम रखरखाव की ज़रूरत होती है और यह 100,000+ घंटों तक के जीवनकाल के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। आरामदायक और त्वरित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए, डिवाइस फ्लेक्सिबल फ्रंट और रियर एक्सेस के साथ आता है।

 

प्रोडक्ट का लॉन्च मुंबई में आयोजित इन्फोकॉम 2018 के दौरान किया गया था, जिस ट्रेड फेयर में प्रो-ऑडियो विज़ुअल और इंटिग्रेटेड एक्सपीरिएंस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाता है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • Ecosystem_EntertainmentRm_KV.jpg

  • Ecosystem_Penthouse_KV.jpg

  • Evolution-to-Revolution.jpg

  • IFSeries_Feature_KV.jpg

  • IFSeries_KV1.jpg

  • MainKV2.jpg

  • LH012IFJSAS_008_R-Perspective_Black1.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top