सैमसंग ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन लॉन्डरी सिस्टम, दो वॉशर और एक ड्रायर वाला फ्लेक्सवॉश

14-08-2017
Share open/close

बेंगलुरु में फ्लेक्सवॉश लॉन्च के दौरान सैमसंग इंडिया के कंस्यूमर बिज़नेस के डायरेक्टर ऋषि सुरी के साथ एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव

 

सैमसंग इंडिया ने आज अपनी क्रांतिकारी फ्लेक्‍सवॉशTM (FlexWashTM) को पेश किया। वॉशर-ड्रायर कॉम्बिनेशन वाले इस हाई परफॉर्मेंस अपलायंस में दो वॉशर और एक ड्रायर मौजूद है। सैमसंग की यह नवीनतम पेशकश अत्याधुनिक तकनीक, यूटिलिटी और एसथेटिक्स का परिपूर्ण मिश्रण है।

 

कोर सैमसंग लॉन्‍ड्री तकनीकों और लोकप्रिय AddDoor जैसे फीचर्स से जुड़ी FlexWashTM  को कपड़ों की उच्च स्तर से देखभाल कर उन्हें लंबा चलाने के साथ-साथ, उपयोगकर्ताओं की आज़ादी और उनके कपड़े धोने के रुटीन को अनुकूलित बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

कम से कम समय में कपड़े धोने का प्रयास करने वाले व्‍यस्‍त लोगों के लिए यह एक ऑल-इन-वन समाधान है। ज़्यादा लोड को संभालने के लिए यह वॉशिंग मशीन 23 किलोग्राम क्षमता में उपलब्‍ध है। बहुउद्देश्‍यीय इस मशीन में तीन कोर सैमसंग लॉन्‍ड्री तकनीक – ईकोबबलTM (EcoBubbleTM), बबल सोक (Bubble Soak) और वाइब्रेशन रिडक्‍शन टेक्‍नोलॉजीTM (VRT PlusTM) का इस्‍तेमाल किया गया है। डिटर्जेंट को घोलने के लिए ईकोबबल हवा और पानी का उपयोग करता है जो शक्तिशाली बबल एक्‍शन उत्‍पन्‍न करता है, जिससे सफाई तेज़ी और प्रभावी तरीके से हो पाती है।

 

 

 

 

 

यह मशीन आईओटी-इनेबल्ड है और स्‍मार्ट कंट्रोल के साथ एकीकृत है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने स्‍मार्टफोन के ज़रिए किसी भी समय, कहीं से भी मशीन को चलाने और उस पर निगरानी रखने में मदद करती है और अपने हाथों की हथेली से इसके चक्र को शुरु और बंद कर सकते हैं। एर्गोनॉमिक्स और सुविधा का यह बेजोड़ मेल भारतीय उपभोक्‍ताओं को समय बचाने का लाभ देने का वादा करता है। इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी) वाले उपकरण भविष्‍य हैं और सैमसंग- जो टेक्‍नोलॉजी में इनोवेशन की अग्रदूत है, अपने सभी उत्‍पाद पोर्टफोलियो में इसे अपनाने के लिए तैयार है।

 

सैमसंग इंडिया के निदेशक, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, ऋषि सुरी ने कहा, ‘सैमसंग हमेशा इनोवेशन के लिए सबसे आगे रहा है, जिसका लक्ष्य है हमारे उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों का निर्माण करना। फ्लेक्‍सवॉश को पेश करने के साथ हम लॉन्‍ड्री को और अधिक आसान और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। हमारे नवीनतम इनोवेशन में प्रत्‍येक फीचर उपभोक्‍ता को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।’

 

उन्‍होंने कहा कि, ‘हमने उपभोक्‍ता के व्‍यवहार में एक बड़ा बदलाव देखा है और इनोवेटिव तकनीक जैसे डुअलवॉशTM (DualWashTM) और एडवॉशTM (AddWashTM) को उपयोगकर्ताओं से मिली अच्‍छी प्रतिक्रिया से हमें इस सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को मज़बूत करने में मदद मिली है।”

 

 

कीमत और उपलब्‍धता

 

फ्लेक्‍सवॉश 1,45,000 रुपए में 15 अगस्‍त 2017 से सैमसंग ब्रांड शॉप्स और सभी प्रमुख रिटेलर्स के यहां उपलब्‍ध होगी।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top