सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा कर्व्ड मॉनिटर

20-12-2017
Share open/close

 

देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया के सबसे बड़े कर्व्ड मॉनिटर के लॉन्च का ऐलान किया है। 49 इंच का अल्ट्रा-वाइड कर्व्ड मॉनिटर प्रोफेशनल्स और गेमिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की ज़िंदगी को और आसान बनाने का काम करेगा।

 

 

 

 

49 इंच का 32:9 सुपर अल्ट्रा-वाइड कर्व्ड QLED मॉनिटर, आज बाज़ार में उपलब्ध सभी मॉनिटर्स में सबसे ज़्यादा वाइड है। इस सेगमेंट में मौजूद सभी मॉनिटर्स के मुकाबले, ये मॉनिटर उपभोक्ताओं को बेज़ल-फ्री, फ्लूड और फास्ट-पेस्ड व्यू का बेहतरीन अनुभव देता है। विशेष रूप से प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया इसका बड़ा स्क्रीन, शानदार पिक्चर क्वालिटी और बर्न इन रेसिस्टेंस के साथ आता है।

 

मॉनिटर सैमसंग शॉप पर 150,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और जल्द ही सभी लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा।

 

सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री पुनीत सेठी ने कहा, ‘सैमसंग हमेशा से उपभोक्ता-केंद्रित इनोवेशन्स लाने में आगे रहा है और QLED कर्व्ड मॉनिटर का लॉन्च इसी दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बिज़नेस प्रोफेशनल्स और गेमिंग में रुचि रखने वाले लोगों का परफेक्ट कम्पैनियन, ये मॉनिटर ना केवल अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ा है बल्कि स्पेसिफिकेशन्स और टेक्नोलॉजी में भी ट्रेंड सेटर है।’

 

व्यूइंग के अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए मॉनिटर में आई सेवर मोड और फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि आंखों को आराम मिले- उन प्रोफेशनल्स के लिए एकदम परफेक्ट जिन्हें रोज़ाना घंटों तक अपने वर्क स्टेशन पर स्क्रीन के सामने बैठकर काम करना पड़ता है। मॉनिटर का आई सेवर मोड नीली लाइट को रोकता है, जो अन्य रंगों की तुलना में रेटिना को ज़्यादा थकाता है, ऐसे में आंखें कम थकान महसूस करती हैं।

 

 

 

 

डेस्कटॉप पर ‘इज़ी सेटिंग बॉक्स S/W’ ऐप्लीकेशन के द्वारा यूज़र्स स्मार्ट मल्टीटास्किंग के लिए स्क्रीन को  डिस्प्ले और फंक्शनल कॉन्फीगरेशन के हिसाब से पार्टिशन कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स में बेहतर स्पीड, बेहतर कन्ट्रोल और मल्टीपल इनपुट पोर्ट्स शामिल हैं, जिनके ज़रिए आप डिस्प्ले को आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

 

इसकी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी, मॉनिटर एक्सपीरियंस को आधुनिक लाइट एफीशियंसी, स्टेबिलिटी और वाइड कलर स्पैक्ट्रम डिस्प्ले के साथ कई गुना बेहतर बना देती है। नए मेटल एलॉय क्वांटम डॉट्स के साथ QLED मॉनिटर, पिक्चर क्वालिटी के सभी पहलुओं जैसे कलर वॉल्युम, ब्राइटनेस, बोल्ड कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एंगल पर बेहतरीन काम करता है।

 

मॉनिटर हाई डायनामिक रेंज (HDR)  टेक्नोलॉजी से युक्त है जो बेहतर कॉन्ट्रास्ट के साथ रंगों को शानदार डेप्थ और रेंज देता है, जिससे डिस्प्ले में डार्क रंग और भी ज़्यादा डार्क और लाइट रंग काफी ब्राइट नज़र आते हैं।

 

सैमसंग शॉप वेबसाइट लाइन: https://shop.samsung.com/in/lc49hg90dmuxen.html

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • Curved-Monitor-N1.jpg

  • Curved-Monitor-N2.jpg

  • Curved-Monitor-N3.jpg

  • Curved-Monitor-Lifestyle-N2.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top