सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला विंड-फ्री एयर कंडीशनर

21-02-2018
Share open/close

देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया के पहले विंड- फ्री रूम एयर कंडीशनर और सिस्टम एयर कंडीशनर को लॉन्च किया।

 

 

 

इन नए एयर कंडीशनर्स में सैमसंग की एक्सक्लूज़िव विंड-फ्री™ कूलिंग टेकनोलॉजी है जो बिना ठंडी हवा दिए उपभोक्ताओं के घर के अंदर की हवा को कूल रखता है और बिजली की बचत भी करता है। विंड-फ्री रूम एयर कंडीशनर में दुनिया का पहला 8 पोल सीरीज़ और एंटी कोरोज़न ड्यूराफिन कन्डेन्सर है, जिसे खास तौर से भारत के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

 

विंड फ्री रूम एसी सभी रिटेल आउटलेट्स पर 50,950 रुपये की शुरुआती रेंज से 74,260 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है, जबकि विंड-फ्री सिस्टम एसी उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के हिसाब से वन वे कैसेट, फोर वे कैसेट और मिनी फोर वे कैसेट में कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

 

 

 

 

सैमसंग इंडिया के कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट श्री आलोक पाठक ने कहा, ‘एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट में सीधी ठंडी हवा और लम्बे चौड़े बिजली के बिल आना आज के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या है। सैमसंग द्वारा पेश किया गया दुनिया का पहला विंड-फ्री रूम एयर कंडीशनर और सिस्टम एयर कंडीशनर इन दोनों ही समस्याओं का हल हैं। यह उर्जा की बचत करते हुए उपभोक्ताओं को कूलिंग का बेहतरीन अनुभव देते हैं। उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन हमेशा से ही हमारे ब्रैंड के लिए अहम रहा है और यह प्रोडक्ट इस दिशा में ही हमारा एक प्रयास है। भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद, ज़रूरत और यहां के मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही हमने इस नई टेकनोलॉजी को बाज़ार में पेश किया है।’ं

 

ये नए एयर कंडीशनर अपनी विंड-फ्री कूलिंग टेकनोलॉजी की मदद से ठंडी हवा को 9000 से 21000 माइक्रो एयर-होल्स के ज़रिए कमरे में फैला कर कमरे के अंदर का तापमान आरामदायक बनाए रखते हैं। दो-स्टेप का कूलिंग सिस्टम, जिसमें पहले ‘फास्ट कूलिंग मोड’ में तापमान कम होता है और फिर अपने आप ‘विंड-फ्री™ कूलिंग मोड’ में जाकर, इच्छा के तापमान पर आते ही  ‘स्थिर हवा’ बना देता है। इस तरीके से फास्ट कूलिंग मोड की तुलना में इसमें उर्जा की खपत भी 72 फीसदी तक कम हो जाती है। इस रेंज के एयर कंडीशनर का आर्किटेक्चर भी शानदार कूलिंग परफोर्मेन्स देने में मददगार साबित होता है। इसके स्ट्रक्चर का चौड़ा इनलेट एक बार में ज़्यादा हवा अंदर ले लेता है, वहीं आउटलेट की चौड़ाई और एंगल ये सुनिश्चित करते हैं कि हवा जल्दी से ठंडी हो जाए और कमरे के हर कोने तक झट से पहुंच जाए।

प्रोडक्ट्स > B2B

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • Wind-Free-AC.jpg

  • Wind-Free-AC-5.jpg

  • Wind-Free-AC-4.jpg

  • Wind-Free-AC-31.jpg

  • Wind-Free-AC-2.jpg

  • Wind-Free-AC-7-e1519214306616.jpg

  • Wind-Free-AC-3.jpg

  • Wind-Free-AC-6.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top