सैमसंग ने भारत में शुरू की गैलेक्‍सी S10 की प्री-बुकिंग, आकर्षक ऑफर्स के लिए अभी करें बुक

22-02-2019
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने अपने हाल ही में लॉन्‍च हुए प्री‍मियम गैलेक्‍सी S सीरीज़ की प्री-बुकिंग, स्मार्टफोन जल्दी खरीदने वालों के लिए बेहतरीन ऑफर्स के साथ शुरू कर दी है। गैलेकसी S10+, गैलेक्‍सी S10 और गैलेक्‍सी S10e प्रीमियम गैलेक्‍सी S सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस हैं, जिन्‍हें 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्‍को में पूरी दुनिया के लिए लॉन्‍च किया गया। यह तीनों मॉडल गैलेकसी S10+, गैलेक्‍सी S10 और गैलेक्‍सी S10e भारत में भी उपलब्‍ध होंगे।

 

 

गैलेक्‍सी S सीरीज़ को हमेशा अपनी अर्थपूर्ण इनोवेशन की लेगेसी के लिए पहचाना गया है, जो उपभोक्ताओं को रोमांचक फीचर्स के साथ रोमांचित करता आया है, जिसने स्‍मार्टफोन एक्सपीरियंस को पुर्नपरिभाषि‍त किया है। गैलेक्‍सी S10 डिवाइस अपने साथ अगली पीढ़ी की स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी और एक्सपीरियंस लेकर आए हैं।

 

नई गैलेक्‍सी S सीरीज़ में सिनेमैटिक इनफिनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले, बेहतरीन प्रो-ग्रेड कैमरा, वायरलेस पावर शेयर और इन-डिस्‍प्‍ले अल्‍ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्‍कैनर (केवल गैलेक्‍सी S10 + और S10 में) जैसे फीचर्स हैं।

 

नई गैलेक्‍सी S सीरीज़ अल्‍ट्रा-प्रीमियम प्रिज्‍म शीन के साथ तीन शानदार रंगों में आती है। गैलेक्‍सी S10+ का सबसे अधिक मेमोरी वाला वेरिएंट, यूनीक और शानदार सेरामिक फिनिश के साथ आएगा।

 

गैलेक्‍सी S10+ 1 टीबी, 512 जीबी और 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्‍ध होगा और इनकी कीमत क्रमश: 1,17,900 रुपए, 91,900 रुपए और 73,900 रुपए होगी। 1 टीबी और 512 जीबी वेरिएंट्स सेरामिक व्‍हाइट और सेरामिक ब्‍लैक कलर में आएंगे, जबकि 128 जीबी वेरिएंट प्रीमियम प्रिज्‍म ब्‍लैक, प्रिज्‍म व्‍हाइट और प्रिज्‍म ब्‍लू कलर्स में आएगा।

 

गैलेक्‍सी S10 के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है और यह प्रिज्‍म व्‍हाइट कलर में आएगा, जबकि इसका 128 जीबी वेरिएंट प्रिज्‍म ब्‍लैक, प्रिज्‍म व्‍हाइट और प्रिज्‍म ब्लू कलर में 66,900 रुपए की कीमत पर मिलेगा। गैलेक्‍सी S10e केवल 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध और यह प्रिज्‍म ब्‍लैक और प्रिज्‍म व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन में मिलेगा। इसकी कीमत 55,900 रुपए होगी।

 

ग्राहक अपने गैलेक्‍सी S10 डिवाइसेस को 5 मार्च तक Samsung.com/in, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम, टाटा क्लिक और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स के माध्‍यम से प्री-बुक कर पाएंगे। गैलेक्‍सी S10+, गैलेक्‍सी S10 और गैलेक्‍सी S10e के सभी वेरिएंट्स 8 मार्च से सभी रिटेल और ऑनलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होंगे। प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए डिवाइस की डिलिवरी 6 मार्च से शुरू होगी।

 

प्री-बुक करमे के लिए यहां क्लिक करें– www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-s10/buy/ पर क्लिक करें।

 

ऑफर्स

गैलेक्‍सी S10 डिवाइसेस के लिए प्री-बुक ऑफर को उन लोगों को रोमांचित और खुशी देने के लिए डिजाइन किया गया है जो सबसे पहले यह अद्भुत डिवाइस को खरीदना चाहते हैं। गैलेक्‍सी S सीरीज को प्री-बुक करने वाले उपभोक्‍ताओं को नई गैलेक्‍सी वॉच केवल 9,999 रुपए में या नए गैलेक्‍सी बड्स केवल 2,999 रुपए में खरीदने का ऑप्शन मिलेगा।

 

नई गैलेक्‍सी वॉच स्‍मार्टवॉच अनुभव को और आगे ले जाती है। गैलेक्‍सी वॉच ज़्यादा समय तक चलने वाली बैटरी के साथ यूज़र्स का लंबे समय तक साथ देती है, जो सिंगल चार्ज पर भी कई दिन चल जाती है। यह नए लाइफस्‍टाइल फंक्शन जैसे स्‍ट्रेस और स्‍लीप मॉनटरिंग क्षमता के साथ आती है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट-डिफाइनिंग फीचर्स जैसे ऑन-बोर्ड GPS, कंटीन्‍युअस एचआरएम और आसानी से तैरने के लिए 50 मीटर तक जल प्रतिरोधकता के साथ आती है।

 

गैलेक्‍सी बड्स सैमसंग के प्रीमियम, ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स हैं। यह सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक का लंबा यूसेज टाइम देने में सक्षम हैं। ये शोरशराबे वाले माहौल में भी क्लियर कॉल ऑडियो के लिए एडेप्टिव डुअल माइक्रोफोन के साथ आते हैं। ब्‍लूटूथ 5.0 इसे एक साथ कई डिवाइस के साथ कनेक्‍ट करने में सक्षम बनाता है। यह बिक्‍सबी इंटेलिजेंस के साथ आता है, जिसे सिंगल टैप के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है। गैलेक्‍सी बड्स को एकेजी द्वारा ट्यून किया गया है, जो समृद्ध, इमरसिव ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं।

 

दोनों एक्‍सेसरीज को चलते-फिरते सुविधाजनक तरीके से उपयोग के लिए बिना वायर के सीधे गैलेक्‍सी S10 डिवाइसेस से नए वायलेस पावर शेयर टेक्‍नोलॉजी का उपयोग कर चार्ज किया जा सकता है। गैलेक्‍सी वॉच की वर्तमान में कीमत 29,990 रुपए और गैलेक्‍सी बड्स की कीमत 9,990 रुपए है।

 

इतना ही नहीं, नए स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर उपभोक्‍ताओं को 15,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस और 6,000 रुपए तक का एचडीएफसी कैशबैक भी मिलेगा। सैमसंग द्वारा गैलेक्‍सी S10 डिवाइसेस पर 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की अवधि के साथ आकर्षक ईएमआई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top