सैमसंग स्मार्ट क्लास पहुंची तमिलनाडु, अब डिजिटल शिक्षा से बदलेगी ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन स्कूलों की तस्वीर

12-07-2017
Share open/close

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर डॉ. डी कार्तिकेयन और सैमसंग इंडिया के चीफ रिलेशन्स ऑफिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोंग्जई ली ने किया एमओयू पर हस्ताक्षर

 

सैमसंग इंडिया ने चेन्नई में 28 नगरपालिका स्कूलों में सैमसंग स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए आज ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया।

 

कंपनी का भारत में फ्लैगशिप सिटिज़न प्रोग्राम, सैमसंग स्मार्ट क्लास, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और शहरी और ग्रामीण भारत के डिजिटल गैप को खत्म करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। यह इनीशियेटिव सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समान अवसर प्रदान करता है।

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास सिटिज़नशिप इनीशियेटिव की शुरुआत सैमसंग ने साल 2013 में नवोदय विद्यालय समिति के साथ किया था। जिसके बाद 476 जवाहर नवोदय विद्यालयों में सैमसंग स्मार्ट क्लास को स्थापित किया जा चुका है। अब तक करीब ढाई लाख छात्रों को इसका लाभ पहुंचा है। इसके साथ ही 8000 से ज़्यादा टीचर्स को इंटरैक्टिव प्रौद्योगिकी के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है ताकि वह छात्रों को शिक्षित कर पाएं।

 

शिक्षकों और प्रधानाचार्यों द्वारा मिली प्रतिक्रिया दर्शाती है कि सैमसंग स्मार्ट क्लास ने कक्षा में छात्रों का ध्यान बढ़ाने में मदद की है। इसके साथ ही छात्र प्रौद्योगिकी के साथ पहले से ज्यादा परिचित हो गए हैं। छात्र मुश्किल चीज़ों को आसानी से समझने लगे हैं और डिजिटल इंटरैक्टिव वातावरण के कारण शर्मीले और पीछे रहने वाले छात्र कक्षा में होने वाली चर्चा में भाग लेने लगे हैं।

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास को अब कुछ और स्कूलों में भी स्थापित किया जाने लगा है, जिनमें ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के स्कूल्स शामिल हैं। सैमसंग स्मार्ट क्लास को पहली बार तमिलनाडु में जगह दी गई है और पहली बार किसी स्कूल के प्राथमिक स्तर पर इसे स्थापित किया जाएगा।

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास का एमओयू ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर डॉ. डी कार्तिकेयन और सैमसंग इंडिया के चीफ रिलेशन्स ऑफिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोंग्जई ली के बीच साइन किया गया।

 

एमओयू साइन करने के समारोह में तमिलनाडु सरकार के उद्योग मंत्री, श्री एम सी संपत, नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमनी, स्कूली शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सेंगोतैयां, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री अतुल्य मिश्रा, जल आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव श्री हरमंदर सिंह और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री उधयचंद्रन की उपस्थिति में किया गया।

 

इस मौके पर ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर डॉ. डी कार्तिकेयन ने कहा, ‘शिक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। हमें खुशी है कि सैमसंग इंडिया ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है और सैमसंग स्मार्ट क्लास इनीशियेटिव की शुरुआत की है। सरकार अपनी ओर से जनता को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास कर रही है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सैमसंग के साथ सहयोग किया गया है ताकि शहर के वंचित वर्ग के छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सके।’

 

हर सैमसंग स्मार्ट क्लास में इंटरैक्टिव सैमसंग स्मार्टबोर्ड, सैमसंग टैबलेट, प्रिंटर, वाई-फाई कनेक्टिविटी और पावर बैकअप की सुविधा दी गई है।

 

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट श्री दीपक भारद्वाज ने कहा, ‘सैमसंग स्मार्ट क्लास इनीशियेटिव से देश के ढाई लाख बच्चों को डिजिटल शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिली है। इस प्रोग्राम से युवा इंडिया को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पढ़ने, प्रशिक्षित होने और स्किल्स को बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है क्योंकि यह सरकार के इनीशियेटिव डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कई प्रोग्राम्स की साझेदारी के साथ काम करता है। यह इनीशियेटिव भारत के विकास करने के एजेंडा से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है और केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में पूरी साझेदारी के साथ इसे कार्यान्वित किया गया है ताकि वंचित वर्ग के बच्चे इसका पूरा लाभ उठा सकें। सैमसंग स्मार्ट क्लास को तमिलनाडु में स्थापित करने की हमें खुशी है, ऐसे में हम राज्य की शिक्षा प्रणाली के साथ और गहराई से जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।’

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास में नियमित रूप से गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पाठ पढ़ाए जाते हैं, जिसमें कॉन्सेप्ट्स को इंटरैक्टिव तरीके से छात्रों तक पहुंचाया जाता है जो उनके लिए बेहद ही आकर्षक होता है। इक्विपमेंट को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए टीचर्स को भी खास ट्रेनिंग दी जाती है।

 

स्मार्ट क्लास के परिणाम नवोदय विद्यालयों में दिखना भी शुरु हो गए हैं। इन स्कूलों के छात्रों ने देशभर के आईआईटी और एनआईटी में क्वालीफाई करना शुरु कर दिया है। सैमसंग ने हाल ही में औरंगाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र सदानंद उगले की ऑस्ट्रेलिया पढ़ने जाने की सफलता की कहानी को देश के सामने रखा था। इसे बहुत ही खूबसूरती से डिजिटल और टेलीविज़न कैम्पेन #SapneHueBade में दर्शाया गया था।

 

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top