सैमसंग पे अब हुआ और भी फायदेमंद, पेमेंट करने पर मिलेंगे ‘सैमसंग रिवॉर्ड्स’
सैमसंग ने आज सैमसंग पे यूज़र्स के लिए एक नए रिवॉर्ड्स प्रोग्राम, सैमसंग रिवॉर्ड्स की शुरूआत की है। सैमसंग पे पर होने वाले हर तरह के लेनदेन के लिए यूज़र्स को रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे, फिर चाहे वो कहीं पर भी और कितनी भी राशि का खर्च कर रहे हों। इन रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को सैमसंग के प्रोडक्ट्स और पार्टनर वाउचर्स पर रिडीम किया जा सकता है। सैमसंग पे का इस्तेमाल करने के लिए, उपभोक्ताओं को बस एक रेग्युलर कार्ड रीडर पर टैप करके पेमेंट करनी होगी।
सैमसंग पे के यूज़र्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लेने-देन, सरकार द्वारा संचालित भीम-यूपीआई, डिजिटल वॉलेट, बिल भुगतान और रीचार्ज पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
सैमसंग रिवॉर्ड्स के ज़रिये मिलने वाले प्वॉइंट्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के खर्च, मर्चेंट्स, रिटेलर्स, मौजूदा डिस्काउन्ट्स और कैशबैक ऑफर्स द्वारा दिए जा रहे रिवॉर्ड या लॉयल्टी प्वॉइंट्स से अलग होंगे।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, संजय राज़दान ने कहा, ‘ हमारे क्रांतिकारी पेमेंट प्लेटफॉर्म, सैमसंग पे के आसान, सिक्योर और हर जगह मौजूद रहने वाली सुविधा को भारत के लाखों लोगों ने पसंद किया है। सैमसंग रिवॉर्ड्स के ज़रिये हम सैमसंग पे में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी बढ़ाने और उनका भरोसा जीतने का प्रयास कर रहे हैं। सैमसंग रिवॉर्ड्स, भारतीय उपभोक्ताओं को सैमसंग पे का इस्तेमाल करते रहने और उसे अपनाने का एक और दिलचस्प कारण दे रहा है।’
सैमसंग पे तीन स्तर की सिक्योरिटी के साथ काम करता है- फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन, कार्ड टोकनाइज़ेशन और सैमसंग का डिफेंस ग्रेड मोबाइल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म- सैमसंग नॉक्स।
उपभोक्ताओं को और ज़्यादा लाभ देने के लिए, सैमसंग रिवॉर्ड्स यूज़र्स को समय-समय पर अलग अभियानों के ज़रिए एक्सेलरेटेड रिवॉर्ड और बोनस प्वॉइंट्स पाने का मौका भी देगा।
भारत में सैमसंग रिवॉर्ड प्रोग्राम को तीन स्तरों में बांटा गया है- सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम, जिसमें प्लेटिनम सबसे ज़्यादा रिवॉर्ड प्वॉइंट इकट्ठे करने वाला स्तर है। उपयोगकर्ता सैमसंग पे पर होने वाले लेनदेन के आधार पर खुद ही ऊपर के स्तर तक पहुंच जाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो, लेनदेन जितना ज़्यादा, उतने ही ज़्यादा प्वॉइंट्स। भारत में सैमसंग रिवॉर्ड्स दोनों ही प्लेटफॉर्म- सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी पर सपोर्ट किया जा रहा है।
इन रिवॉर्ड्स का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को सैमसंग पे ऐप्लिकेशन का नया अपडेट डाउनलोड करना होगा और सैमसंग रिवॉर्ड्स के लिए रजिस्टर करना होगा। इस अपडेट के बाद सैमसंग पे के यूज़र्स बिल भुगतान के लिए उपलब्ध 55 से ज्यादा बिलर्स के साथ-साथ अपना मोबइल प्रीपेड रीचार्ज भी कर सकेंगे।
सैमसंग पे पहले से ही बड़े वॉलेट्स जैसे पेटीएम और मोबिक्विक को सपोर्ट करता है। इस नए अपडेट के साथ सैमसंग पे मिनी के यूज़र्स अपने फ्रीचार्ज वॉलेट को ऐड कर सकेंगे, जिससे वह पैसे डालने के साथ-साथ पियर-टू-पियर और मर्चेन्ट पेमेन्ट कर सकेंगे।
टैग्सBill PaymentsSamsung IndiaSamsung PaySamsung Pay MiniSamsung Rewardsडि़जिटल भुगतानबिल पेमेंटसैमसंग पेसैमसंग पे मिनीसैमसंग रिवॉर्ड्स
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com