सैमसंग पे ने पेमेंट्स और कार्ड्स सम्मेलन 2017 में जीते 3 अवॉर्ड्स

19-06-2017
Share open/close

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की फ्लैगशिप मोबाइल भुगतान सेवा, सैमसंग पे ने भले ही कुछ ही समय पहले भारतीय बाज़ार में कदम रखा हो लेकिन उपभोक्ताओं और उद्योग जगत में इस प्रौद्योगिकी ने नाम कमाना भी शुरु कर दिया है।

 

सैमसंग पे ने 7 जून को मुंबई में हुए पेमेंट्स और कार्ड्स सम्मेलन 2017 में 3 अवॉर्ड्स अपने खाते में जोड़ लिए हैं। सैमसंग पे को ‘बेस्ट कॉन्टैक्टलेस इनोवेशन ऑफ द ईयर’, ‘बेस्ट मोबाइल पेमेंट्स सॉल्यूशन ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट पेमेंट्स इनोवेशन ऑफ द ईयर’ से नवाज़ा गया है।

 

पेमेंट्स और कार्ड्स सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां पेमेंट्स, कार्ड्स और मोबाइल मार्केट की वर्तमान स्थिति, आने वाले ट्रेंड्स और इनोवेशन्स पर चर्चा की जाती है। इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर जानकारी दी जाती है जैसे उद्योग जगत में किसने पहले इनोवेट किया, मार्केट शेयर और किसे लाभ हुआ।

 

 

सम्मेलन में सैमसंग पे टीम के लिए अवॉर्ड लेते हुए सैमसंग इंडिया के मानस्वी वढेरा

 

 

यह सभी अवॉर्ड्स भारत में सैमसंग पे की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण देते हैं। इस साल मार्च में लॉन्च किया गया सैमसंग पे उपभोक्ताओं के लिए एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

उपभोक्ताओं को सैमसंग पे का आसान, सिक्योर और हर जगह मौजूद रहने वाली पेमेंट सेवा काफी पसंद आई है। सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन्स गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ के 50 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने इस पेमेंट सिस्टम को अपनाया है।

 

पिछले हफ्ते, सैमसंग ने घोषणा की है कि सैमसंग पे अब J सीरीज़ के नए फोन गैलेक्सी J7 प्रो में भी उपलब्ध होगा। सैमसंग पे का गैलेक्सी J मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनने से सरकार के अभियान, डिजिटल इंडिया को मज़बूती मिलेगी। सराकर की पहल डिजिटल इंडिया के लिए सैमसंग गहराई से प्रतिबद्ध है।

 

सैमसंग पे, सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ पहल के तहत तैयार किया गया है, जिसमें मोबाइल वॉलेट प्रदाता पेटीएम और भारत सरकार के यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को भी इंटिग्रेट किया गया है। इन स्थानीय पेमेंट्स सॉल्यूशन्स को शामिल करने से भारत में सैमसंग पे की पहुंच और अपील बढ़ गई है।

 

सैमसंग पे सैमसंग के पेटेंट कराई गई प्रौद्योगिकी मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) और नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) के सपोर्ट के साथ काम करता है। भारत में ज़्यादातर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) टर्मिनल्स एमएसटी सपोर्ट करते हैं, इसलिए सैमसंग पे के ज़रिए भुगतान करना आसान साबित होगा।

 

सैमसंग पे, सैमसंग के डिफेंस ग्रेड सिक्योरिटी सिस्टम नॉक्स के साथ आता है, जिसे उपभोक्ताओं के सुरक्षित लेन-देन के लिए डिज़ाइन किया गया है। सैमसंग पे सारे पेमेंट डेटा को टोकनाइज़ करके सैमसंग नॉक्स के सुरक्षित क्षेत्र में सीमित कर देता है ताकि सभी डिजिटल लेन-देन सेफ और सिक्योर तरीके से हो।

 

सैमसंग पे को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। यूज़र्स को सैमसंग पे सपोर्ट वाले डिवाइस की ऐप में जाकर कार्ड सिलेक्ट करना है, फिंगरप्रिंट के ज़रिए प्रमाणित करना है और फिर आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड रीडर के पास रखकर भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना है।

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top