सैमसंग ने ‘2018 सैमसंग मोबाइल सॉल्यूशन्स फोरम’ में पेश किए भारत के उभरते स्मार्टफोन ईकोसिस्टम के लिए बनाई गई लीडिंग-एज टेक्नोलॉजी और सर्विस

14-09-2018
Share open/close

एडवांस्ड सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में दुनिया भर में अग्रणी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने आज नई दिल्ली में आयोजित अपने चौथे सैमसंग मोबाइल सॉल्यूशन्स फोरम (SMSF) के दौरान भारत के स्मार्टफोन बाज़ार के लिए अपने एडवांस्ड कॉम्पोनेन्ट्स के लाइनअप को पेश किया।

 

 

 

 

भारत का दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते स्मार्टफोन बाज़ारों के रूप में आगे बढ़ना और स्मार्टफोन निर्माण के लिए एक प्रमुख हब के रूप में विकसित होना, देश का मोबाइल उद्योग ईकोसिस्टम हर तरह के पहलुओं में असाधारण बदलाव का अनुभव कर रहा है, जो नए अवसर सामने लेकर आता है।

 

उद्योग जगत से 300 से अधिक विशेषज्ञों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिनमें विश्वस्तरीय मोबाइल निर्माता, ओईएम (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) कंपनियां, कॉम्पोनेन्ट पार्टनर्स और एनालिस्ट शामिल थे, जिन्हें भारत के रोमांचक मोबाइल परिदृश्य में ‘टूगेदर टूवर्ड टूमॉरो’ पर चलने के तरीकों पर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।

 

 

नई दिल्ली में आयोजित ‘सैमसंग मोबाइल सॉल्यूशन्स फोरम’ के दौरान सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साउथईस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेन्ट और हेड ऑफ़ डिवाइस सॉल्यूशन्स, हेजिन पार्क

 

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साउथईस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेन्ट और हेड ऑफ़ डिवाइस सॉल्यूशन्स, हेजिन पार्क ने कहा, ‘इनोवेशन हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जिसकी मदद से हम अपने उपभोक्ताओं के लिए आधुनिक एडवांस्ड सॉल्यूशन्स लेकर आते हैं। हमारा मानना है कि छोटी या बड़ी, कोई भी उपलब्धि सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग के बिना संभव नहीं है और सैमसंग अपने पार्टनर के साथ मिलकर सफलता की दिशा में लंबी दूरी तय करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

 

ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर एवं सम्पूर्ण समाधान प्रदाता के रूप में सैमसंग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका दुनिया के ब्रैंड्स को सपोर्ट करने का गहन अनुभव और तेज़ी से बढ़ती स्थानीय मौजूदगी इसके पार्टनर्स को गहरे इंसाइट और विभेदित मूल्य दोनों प्रदान करेगा।

 

 

 

 

SMSF के दौरान सैमसंग के कॉम्पोनेन्ट सॉल्यूशन्स के व्यापक पोर्टफोलियो को पेश किया गयाः

 

  • सिस्टम-ऑन-चिप्स की एक्ज़िनॉस फैमिली (एसओसी) को प्रोडक्ट सेगमेंट्स की विस्तृत रेंज जैसे प्रीमियम मल्टीमीडिया फीचर्स से युक्त आधुनिक स्मार्टफोन्स के लिए एक्ज़िनॉस 7 9610, और अफोर्डेबल डिवाइसेज़ में पावरफुल परफोर्मेन्स के लिए एक्ज़िनॉस 7885, 7904 और 7905
  • एक्ज़िनॉस मॉडम 5100– जो सबसे आधुनिक 5G मानकों के अनुरूप है और सिंगल-चिप डिज़ाइन में मल्टी-मोड कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है
  • इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स सॉल्यूशन– नैरोबैंड ऐप्लिकेशन से लेकर ARTIK एंड-टू-एंड सॉल्यूशन्स के लिए प्रभावी और भरोसेमंद एक्ज़िनॉस i S111
  • आईसोसैल इमेज सेंसर को कई डिवाइसेज़ जैसे लेटेस्ट आईसोसैल प्लस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है जो ब्राइट और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है और आईसोसैल प्लग एंड प्ले सॉल्यूशन, प्री-ट्यून्ड कैमरा मोड्यूल्स को आसानी से डेवेलप करने के लिए।
  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) और पावर मैनेजमेन्ट आईसी (पीएमआईसी) मोबाइल डिवाइसेज़ और एक्सेसरीज़ के लिए।
  • एलपीडीडीआर 5- आधारित मोबाइल DRAM, 10 नैनोमीटर (nm)- क्लास प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स और मशीन लर्निंग ऐप्लीकेशन को और यूएचडी मोबाइल डिवाइसेज़ को पावर करेगी।

 

सैमसंग ने 2015 में अपने पहले कॉम्पोनेन्ट्स फोरम का आयोजन किया था, जो मुख्य रूप से इमेज सेंसर्स पर केंद्रित था। तब से लेकर भारत के मोबाइल बाज़ार में मौजूद अवसरों को समझते हुए कंपनी हर साल सैमसंग मोबाइल सॉल्यूशन फोरम में अपनी सॉल्यूशन्स का विस्तार करके उन्हें पेश करती आ रही है।

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > सेमीकंडक्टर्स

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top