सैमसंग दुनिया के पहले ओनिक्स सिनेमा LED स्क्रीन के साथ भारत में बदलेगा फिल्म देखने का अंदाज़

30-05-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया के पहले ओनिक्स सिनेमा LED स्क्रीन को लॉन्च किया, जो सिनेमा एक्सपीरियंस में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा।

 

रत्न के नाम से प्रभावित, ओनिक्स स्क्रीन अपने ट्रू ब्लैक कलर के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी देने की क्षमता रखता है। यह ओनिक्स व्यू, ओनिक्स 3D और ओनिक्स साउंड जैसे सॉल्यूशन के साथ आता है।

 

 

 

 

लॉन्च के मौके पर कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेन्ट, पुनीत सेठी ने कहा, ‘फिल्म एक्सपर्ट्स और उपभोक्ताओं में एडवांस्ड थिएटर टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग को देखते हुए सैमसंग ने थिएटर प्रोजेक्शन सिस्टम में बदलाव लाने की योजना बनाई और भारत में एलईडी स्क्रीन का लॉन्च किया है। हम एक गेम-चेंजिंग टेकनोलॉजी पेश कर रहे हैं जो डायरेक्टर्स के काम को क्वॉलिटी के साथ शोकेस करेगा। इसके साथ ही फिल्म प्रेमियों को फिल्म देखने का शानदार और इमर्सिव व्यूइंड एनवायरमेंट देगा।’

 

स्पेशलाइज़्ड लो टोन ग्रे स्केल सेटिंग और इन्फाइनाइट कन्ट्रास्ट के साथ ओनिक्स व्यू, ब्राइट और रिच कन्टेन्ट प्रदान करता है। यह स्क्रीन एचडीआर के साथ पीक ब्राइटनेस लेवेल पर ऑन-स्क्रीन कन्टेंट देता है, जो स्टैंडर्ड सिनेमा प्रोजेक्टर (146fL versus 14fL) की तुलना में 10 गुना ज़्यादा है। यह उद्योग जगत का पहला डीसीआई-सेर्टिफाइड सिनेमा स्क्रीन है जो कई साइज़ में उपलब्ध है। यह तकनीक पारम्परिक प्रोजेक्टर के ऑपरेशन्स की तुलना में बेहतर विजु़अल क्वॉलिटी, टेक्निकल परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी देती है।

 

स्क्रीन हर तरह की रोशनी में अपनी एडवांस्ड प्रेज़ेन्टेशन तकनीक मेनटेन करता है और उन उपभोक्ताओं के लिए खास हो सकता है जो थिएटर का इस्तेमाल कॉरपोरेट इवेन्ट्स, कॉन्सर्ट, स्पोर्ट्स इवेंट्स और खेल प्रतियोगिताओं के लिए करना चाहते हैं।

 

3D ओनिक्स सिनेमा एलईडी स्क्रीन, बेहतर ब्राइटनेस और कलर कन्ट्रास्ट के ज़रिए 3D मूवी कन्टेन्ट को ज़्यादा वास्तविक बनाता है। ग्लास पहने दर्शक अब बेहतरीन क्लैरिटी और डार्क और ब्लरी शैडो के बिना, सबटाइटल टेक्स्ट, इमेज और यहां तक कि छोटे से छोटे विजु़अल डिटेल्स का लुत्फ़ उठा पाएंगे।

 

यह स्क्रीन हरमन इंटरनेशनल के जेबीएल और सैमसंग के ऑडियो लैब की मदद के साथ शानदार ओनिक्स सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा इस सेटअप में पीछे की तरफ मिलने वाले ऑडियो के कॉन्सेप्ट को हटाते हुए, ओनिक्स थिएटर में ऑडियो ‘स्वीट स्पॉट’ का विस्तार किया गया है, जिससे यह  सुनिश्चित होता है कि सीट कहीं भी हो, थिएटर में मौजूद सभी लोग पूरे प्रेज़ेन्टेशन का एक ही तरह से लुत्फ़ उठा पाएंगे।

प्रोडक्ट्स > B2B

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top